*गौरीफंटा पुलिस और एसएसबी ने भारत नेपाल बार्डर की पैदल गश्त परखी सुरक्षा व्यवस्था*
लखीमपुर खीरी। अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खीरी पुलिस अलर्ट मोड पर है। भारत नेपाल बॉर्डर पर लगातार पेट्रोलियम कर कवच पोस्टों का निरीक्षण करने के साथ-साथ बॉर्डर के गांव में लोगों को जागरूक किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत आज 19.01.2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में, कार्तिकेय सिंह उप जिलाधिकारी पलिया, अजेंद्र यादव क्षेत्राधिकारी पलिया द्वारा एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट बिजेंद्र कुमार गौरीफंटा के सहायक कमांडेंट सतीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा अवधेश कुमार यादव, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आलोक कुमार सिंह, शिव कुमार यादव व वनविभाग/ कस्टम के अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल के साथ गौरीफंटा बॉर्डर चेकपोस्ट पर गहनता से चेकिंग की गई।
तथा संयुक्त रूप से भारत नेपाल बॉर्डर एवं बनगवा बाजार में पैदल गस्त कर सघन चेकिंग की गई। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बॉर्डर पर आने जाने वालों की गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में प्रवेश ना कर सके।
Jan 20 2024, 18:15