*ग्रामीणों की मदद को आगे आए यश*
रायबरेली। सलोन क्षेत्र की एक ग्राम में लगभग कई सालों से आए दिन पानी की समस्या को लेकर शिकायत पत्र तहसील व जिला प्रशासन के दफ्तरों में दे रहे थे लेकिन किसी प्रकार की कोई मदद उन तक नहीं पहुंच सकी।
जब यश पांडे जो को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इस समस्या का निदान कराया। इसके लिए यश राकेश पांडे ने आरके फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ भारती पांडे की तरफ से हैंडपंप लगवाया और कई सालों की समस्या का निदान कर दिया।
जिससे क्षेत्र में लोगो ने इसे सराहा है। लोगों ने कहा यश राकेश पांडे ने अपनी मां के नाम पर हैंड पंप लगवा कर साबित कर दिया कि समाज सेवा करना ही समाज सेवक का प्रथम धर्म होना चाहिए। उन्होंने कई ग्राम सभाओं में ठंड से राहत सामग्री भी वितरित की।
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान बब्बू शुक्ला, अवधेश नारायण पाण्डेय, प्रशांत सिंह, विकास पांडेय, शिवा पांडेय, विकास सोनकर आदि मौजूद रहे।




रायबरेली।विभागीय कार्यों में लापरवाही पर बीएसए ने 57 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यू डायस कोड की फीडिंग व अन्य विभागीय कार्यों में शिथिलता व डाटा फीडिंग का कार्य अपूर्ण होने पर हरचंदपुर विकास खण्ड के 19, दीनशाह गौरा विकास खण्ड के 1, डलमऊ के 26, सरेनी के 1, सलोन के 2, बछरांवा के 1, ऊंचाहार के 1, नगर क्षेत्र के 6 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।


Jan 19 2024, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k