*सर्द हवाओं ने बढ़ाया पुरानी चोटों का दर्द, अस्पताल पहुंच रहे लोग*
लखीमपुर खीरी। जिले में ठंड के साथ ही बर्फीली हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बर्फीली हवाओं की वजह से लोगों की पुरानी चोटें में दर्द की समस्या बढ़ गई है। अस्पतालों में ऐसे कई मरीज पहुंच रहे हैं जो उपचार के साथ ही डॉक्टर ऐसे मरीजों को विशेष सावधानी बर्तने की सलाह दे रहे हैं। निजी अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर ने बताया कि सर्दी में काफी ऐसे मरीज आते हैं जिनको पूर्व से चोट लगी थी और अब सर्दी में दर्द बढ़ गया है।
जिसको लेकर वह परेशान है। इसके अलावा जोड़ों के मरीज भी आ रहे हैं। सर्दी की वजह से हवा में नमी कम हो जाती है और हवा का दबाव भी कम हो जाता है। इससे मांसपेशियों और जोड़ ढीले पड़ जाते हैं। जब यह फैलते हैं तो पुरानी चोटें वाली जगह पर दबाव बढ़ जाता है। इससे दर्द और सूजन बढ़ जाती है। रोजाना 10 से 15 ऐसे मरीज आ रहे हैं। इधर जिला अस्पताल में रोजाना 30 से 40 पुराण पुरानी चोट के दर्द के मरीज दवा लेने पहुंचते हैं।
Jan 19 2024, 18:36