जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीयवादों की हुई सुनवाई
जहानाबाद : जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीयवादों की सुनवाई की गयी।
जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 16 मामले जिला पदाधिकारी के समक्ष प्राप्त हुए, जिसमें 04 का निष्पादन किया गया है , जिसमें अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 02 मामला है, जिसमें एक मामला कोरोना वायरस संक्रमण अवधि में बने कंटेमेंट जोन (टेंट/पंडाल) का विपत्र भुगतान के संबंधित मामला तथा एक मामला दाखिल खारिज से संबंधित, अंचल अधिकारी, काको का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत का 01 मामला विद्युत विपत्र में सुधार से संबंधित है।
शेष 12 मामलों में अंचल अधिकारी, मोदनगंज का 02 मामला, जिसमें 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित एवं 01 मामला रैयती भूमि पर पथ निर्माण से संबंधित, अंचल अधिकारी, जहानाबाद सदर का 01 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का 02 मामला, जिसमें 02 मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, काको का 02 मामला, जिसमें 02 मामला अतिक्रमण से संबंधित तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत का 05 मामला पांचों विद्युत विपत्र में सुधार हो संबंधित है।
जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने का निदेश दिया गया। आज के लोक शिकायत की सुनवाई में सभी प्राधिकार एवं परिवादी उपस्थित थे।
Jan 19 2024, 17:59