*भांजा बनाकर फोन किया और ठग लिए 20 लाख रुपए, मोहम्मदी कोतवाली में मुकदमा दर्ज*
लखीमपुर खीरी। जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव जैती निवासी भूपेंद्र सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए खुद को भांजा बताने वाले शख्स ने 31.50 लाख रुपए खाते में डालने का फर्जी संदेश भेज कर उसे 20 लाख रुपए ठग लिए।
एक महीने पुराने मामले में मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने अब केस दर्ज किया है। भूपेंद्र सिंह ने दर्ज कराया मुकदमे में बताया कि रामपुर में हाईवे पर उसका धर्म कांटा है और सीमेंट की दुकान भी है। उनका भांजा गुरविंदर सिंह कनाडा के ब्रह्मपुत्र शहर में रहता है। 1 दिसंबर 2023 को उन्हें एक फोन आया दूसरी ओर से बोलने वाले ने खुद को उनका भांजा बातकर एक्सिस बैंक के खाते में 16 लाख रुपए डालने की बात कही। बाद में कहा कि कोई दूसरा खाता नंबर बता दो आपके 15.50 लाख रुपए भेज रहा हूं।
खाता नंबर बताने पर उसने रुपए जमा करने की फर्जी रसीद भी भेज दी। इसके बाद थकने फोन कर कहा इस इसमें से 20 लाख रुपए उसके दोस्तों को भेज दीजिए। इस पर ठग के झांसे में आकर भूपेंद्र ने उसके खाते बताए गए खाते में 20 लाख रुपए भेज दिए। यह खाते मुंबई और भोपाल के थे। 10 दिसंबर को भूपेंद्र ने अपनी बहन और भांजे से बात की तो ठगी का पता चला। पीड़ित ने 12 दिसंबर को थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने करीब एक माह बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
Jan 18 2024, 16:54