रेल मंडल समिति की बैठक में सांसद ने उठाया जनहित और जनसेवा एक्सप्रेस के विस्तार का मुद्दा, कहा हो रही है पूर्णिया-सहरसा रेलखंड की उपेक्षा
पूर्णिया - सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल समिति की बैठक में शामिल हुए और सीमांचल खासकर सहरसा -पूर्णिया रेलखंड की रेल सुविधा मामले में हो रही उपेक्षा पर अफसोस जताया।उन्होंने 13205/06 जनहित एक्सप्रेस और 14617/18 का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों ट्रेन का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार की मांग वे लंबे समय से सदन के अंदर और रेल मंडल की बैठकों में करते रहे हैं।जैसी की सूचना है यह प्रस्ताव रेल बोर्ड में लंबित है।लेकिन इसे ठंढे बस्ते में डाल दिया गया है जो पूर्णिया के लोगों के साथ नाइंसाफी है।उन्होंने अबिलम्ब इन दोनों ट्रेन का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक करने की मांग किया।सांसद श्री कुशवाहा ने हाटे-बाजारे एक्सप्रेस और जानकी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि प्रयाप्त लूज टाइम रहने के वाबजूद भी दोनों स्टेशन पर ठहराव नही होना आश्चर्यजनक है।जबकि यह ठहराव जनहित और रेल हित दोनों में है।
सांसद श्री कुशवाहा ने पूर्णिया-सहरसा के बीच सवारी ट्रेनों की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्णिया से सहरसा के बीच दोपहर 2.30 के बीच देर शाम 09.15 बजे ही ट्रेन है ।जबकि, कोर्ट-कचहरी और डॉक्टरी परामर्श से वापस लौटने वाले लोगों के लिए शाम 05 बजे एक पैसेंजर ट्रेन की तत्काल जरुरत है।
उन्होंने पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट के निर्माण का मुद्दा फिर से उठाते हुए कहा कि पूर्णिया में क्यों नही वाशिंग पिट बन सकता है जबकि पहले रेल बोर्ड का ही ऐसा प्रस्ताव था।कहा कि इस मुद्दे पर सदन में उनके मांग पर जो जवाब दिया गया वह संतोषप्रद नही है।ऐसा प्रतीत होता है कि रेल अधिकारी भी रेल मंत्री और सदन को आधी-अधूरी जानकारी देते हैं। उन्होंने पूर्णिया कोर्ट से ब्लास्ट डिपो का स्थानांतरण की मांग करते हुए कहा कि इस वजह से स्टेशन के इलाके में काफी प्रदूषण की स्थिति है जिससे आम लोग काफी परेशान हैं।
सांसद श्री कुशवाहा ने पूर्णिया कोर्ट को अमृत भारत योजना में शामिल करने की मांग करते हुए यहां प्लेटफार्म संख्या 05 के निर्माण की मांग किया।ताकि, प्लेटफार्म संख्या 03 का प्रयोग सवारी गाड़ी के लिए किया जा सके,जबकि इस प्लेटफॉर्म का अभी उपयोग मालगाड़ी के लिए हो रहा है।सांसद ने सहुरिया-तिनकोंनमा रेल ढाला को बंद किये जाने पर विरोध जताते हुए कहा कि रेल का काम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना है लेकिन यहां की हजारों आबादी इस कारण परेशान हैं।
उन्होंने बैठक में मौजूद हाजीपुर रेल जीएम से हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए चेतावनी दिया कि जनहित में अगर आंदोलन भी करना पड़ेगा तो वे लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने पूर्णिया से पटना के लिए दिन में सीधी ट्रेन की मांग करते हुए राज्यरानी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक करने की मांग किया।उन्होंने कहा कि बंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी सीमांचल इलाके से होनी चाहिए।उन्होंने कुरसेला-बिहारीगंज रेल परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि माननीय लालू प्रसाद और स्व रामविलास पासवान जी की इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित किए जाने की जरूरत है।हाजीपुर जीएम ने माँगों पर आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कुछ माँगों को तत्काल पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Jan 18 2024, 14:24