/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz फुलवारी शरीफ घटना को लेकर बोलीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज : मामले में शुरू से नहीं दिया गया ध्यान Patna
फुलवारी शरीफ घटना को लेकर बोलीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज : मामले में शुरू से नहीं दिया गया ध्यान

पटना : फुलवारी शरीफ में हुई घटना को लेकर आज पटना में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रीति भारद्वाज ने कहा कि फुलवारी शरीफ में हुई घटना की जांच की है। डीएम और एसएसपी से मुलाकात किया है। साथ ही aiims में पीड़िता से भी मुलाकात किया है। 

उन्होंने कहा कि मृतक की आयु 10 साल है. वही जीवित बच्ची 8 साल की है। प्रीति भारद्वाज ने बताया कि जीवित बच्ची का इलाज एम्स में चल रहा है, लेकिन बच्ची की स्थिति काफी खराब है, हमारी एक टीम पीड़िता के परिवार के संपर्क में रहेगा, जो सभी बातों की सूचना देगा। 

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह बात तो साफ है कि काफी बेरहमी से बच्ची को मारा गया है। फिलहाल परिवार वालो को मुआवजा मिल चुका है। 

प्रीति भारद्वाज ने कहा कि एसआईटी गठित हुई है, लेकिन मामले में शुरू से ध्यान नहीं दिया गया। सिर्फ आई वाश के लिए एसआई को निलंबित किया गया है। थाने के पूरे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को हमने प्रशासन से कही है। बिहार में बाल श्रम आयोग नही है सरकार की प्रतिबद्धता होनी चाहिए। सीएम और डिप्टी सीएम से आग्रह है की जल्द गठन हो।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार फिर सीएम नीतीश कुमार को बताय पीएम मेटैरियल, सीट बंटवारे के सवाल पर कही यह बात

पटना – जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार को पीएम मेटैरियल बताया है। आज मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को किसी पद की कभी कोई इच्छा नहीं रही है। इंडिया गठबंधन के संयोजक पद को इसी वजह से उन्होंने ठुकार दिया। 

श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार खुद नहीं चाहते हैं वह प्रधानमंत्री बने। लेकिन उनके पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मटेरियल है। 

वहीं सीट बंटवारे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान पर मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि इन सभी मामलों पर बड़े नेता ही बात करेंगे। हम इस मामले पर कुछ नहीं बोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर सब कुछ हो जाएगा। 

वहीं जब मीडिया ने बार-बार पूछा कि सीट बंटवारे पर देरी नहीं हो रही है क्या? इस पर उन्होंने कहा कि आप लोगों में से कोई उम्मीदवार है क्या अगर कोई उम्मीदवार है तभी हम जवाब देंगे।   

श्रीराम प्रतिष्ठा समारोह पर उन्होंने कहा कि सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए। हम लोग रोज पूजा करते हैं अपने मंदिर में जाकर। यहां जो राम है वहां भी वही राम हैं। सभी के राम एक ही हैं। दिल साफ होना चाहिए मन में कुछ ऊपर कुछ भीतर कुछ दिखावा करने वाले हम लोग नहीं है। भाजपा पर बड़ा प्रहार हम लोगों की भक्ति शक्ति दिलाता है उनकी भक्ति सिर्फ चुनाव में दिखाई जाती है। 

पटना से मनीष प्रसाद

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की समन्वय समिति की बैठक संपन्न, 12 फरवरी को पटना में समाज करेगा शक्ति प्रदर्शन


पटना : वेद नगर स्थित बुद्धा रेजीडेंसी होटल में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रामाश्रय विश्वकर्मा एवं संचालन दिवाकर शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वकर्मा समाज के इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। बैठक में आगत सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस बैठक में विश्वकर्मा वंशजों के सभी उपजातियों से दस - दस लोग भाग लिए। 

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय ली गई है की 5 फरवरी 2024 को गांधी मैदान में होने वाली विश्वकर्मा अधिकार रैली अब 12 फरवरी 2024 को मिलर हाई स्कूल, पटना के मैदान में होगी। साथ ही इस बैठक में 43 सदस्यीय आयोजक मंडल भी बनाई गई है।

 

मौके पर मुकुल आनंद ने कहा कि आजादी के बाद भी हम लोग अपने को आज तक आजाद नहीं समझते हैं आज तक समझ में हमें सही स्थान नहीं दिया गया आज भी हमें अनदेखा किया जाता है हमारा ना तो पार्लियामेंट में एक भी सदस्य है ना ही कोई विधायक है इस बार जो भी पार्टी हमें विधायक में पांच और एमपी के पास सेट देगा हम उन्हीं के साथ जाएंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग विधानसभा में सारी सीटों पर अपने कैंडिडेट को उतारने का काम भी करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना सदर प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में विरोधियों की हुई जीत, वोटिंग में अपनी कुर्शी भी नही बचा पाए अमरजीत यादव

पटना - बिहार में हुए पंचायत चुनाव के दो सालों बाद सदर प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में पटना सदर प्रमुख अमरजीत यादव के खिलाफ भी आज अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें पटना सदर कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराया गया। जिसमें निवर्तमान सदर प्रमुख अमरजीत यादव हार गए औऱ अपना कुर्शी बचाने में बो असफल हो गए।

विपक्षी खेमा इस अविश्वास प्रताव में मजबूत स्थिति में दिख रहे थे। आज सुबह सदर कार्यालय में इस प्रस्ताव के खिलाफ चर्चा हुई औऱ फिर बोटिंग हुई जिसमें विपक्षी खेमा के तरफ से 6 वोट प्रस्ताव के पक्ष में और एक वोट विपक्ष में दिया गया। जिसके बाद सदर प्रमुख ने अपनी कुर्शी गंवा दी।

वहीं इस अविश्वास प्रताव के वोटिंग के दौरान पटना सदर प्रमुख अमरजीत यादव ने सदर बीडीओ पर वोटिंग में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए उन्होंने इसके खिलाफ कोर्ट में मामला ले जाने की बात कही है।

जब इस आरोप पर बीडीओ से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि सदर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो पारित हो गया। वहीं जो आरोप लगाया जा रहा है उसपर उन्होंने कहा कि सबको अपनी बात कहने की आज़ादी है।

दूसरी तरफ विरोधी गुट के नीलम देवी ने कहा कि आज अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें हमलोगो की जीत हुई है।अब आगे नए सदर प्रमुख के चुनाव की तारीखों का एलान जल्द ही की जाएंगी औऱ प्रमुख की कुर्शी पर कौन बैठता है यह देखना होगा।

फिलहाल इस जीत से विपक्षी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रथम चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

पटना - सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रथम चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने अयोग्य और सभी फर्जी सीटों पर पूरक परिणाम जारी करने की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे इन प्रथम चरण के शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ही कहा था कि मल्टीपल और एलिजिबल पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट देंगे। लेकिन आज वो अपने ही वादे पर कायम नही है। हम लोग एलिजिबल अभ्यर्थी है हमको मौका मिलना चाहिए। 

अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग 3 महीने से मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक सुना नहीं गया है। अतुल प्रसाद ने कहा था कि जो भी ड्रॉप आउट होगा जो भी डिसक्वालिफाइड होगा और मल्टीपल इनके वजह से जो भी रिक्तियां होंगी सबको सप्लीमेंट्री रिजल्ट से भरा जाएगा। लेकिन सप्लीमेंट्री रिजल्ट केवल मल्टीपल के सीट पर ही आया। 

अभ्यर्थियों ने बीपीएससी के चेयरमैन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को नही सुना जाता है तो हम लोगों को आंदोलन करने की आजादी है। आज हम कम संख्या में आए हैं क्यूंकि हम लोग शिक्षक अभ्यर्थी हैं। आयोग के सामने ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं करना चाहते लेकिन आने वाले समय में हजारों अभ्यर्थी आकर आयोग को घेर लेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हो रही बयानबाजी पर मंत्री सुरेन्द्र राम ने दिया यह बड़ा बयान, बीजेपी पर भी साधा जमकर निशाना

पटना - इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि सीट सेटिंग का कोई मामला नहीं है। हमारे शीर्ष नेता मामले को देख रहे हैं आपस में बैठकर सब कुछ सुलझा लिया जाएगा। 

पूरे देश के नौजवान , महिला इस बार एकत्रित हैं और भाजपा के खिलाफ जो इंडिया गठबंधन बना है इंडिया गठबंधन भाजपा को धूल चटाने में बिल्कुल सक्षम है। मामा मारीच को जिस तरीके से रामचंद्र ने तीर मार कर वध किए थे जनता भी इस बार मन बना ली है मामा मारीच की तरह जो रंग बदल रहे हैं जनता उन्हें सबक सिखा देगी। 

सुरेन्द्र राम ने कहा कि सही बात समझने की जरुरत है। मैं खुद श्री रामचंद्र को मानने वाले लोग हैं। हम रामचंद्र को अपना आदर्श मानते हैं तभी तो अपने नाम के साथ श्री रामचंद्र के नाम को लगते हैं। जो लोग सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। वह सनातन धर्म का विरोधी कोई पार्टी है तो बीजेपी पार्टी है। 

जिनको सनातन धर्म का जिम्मा दिया गया है जितने हमारे शंकराचार्य हैं वह भी विरोध कर रहे हैं आखिर क्यों शंकराचार्य विरोध कर रहे हैं। इसलिए "रामचंद्र जी का गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा हंस चुगेंगे दाना और कौवा मोती खायेगा "। जिसको धर्म की जिम्मेवारी दिया गया था उन्हें साइड करके आप क्या कर रहे हैं। धर्म का प्रचार प्रसार और जिम्मेदारी शंकराचार्य को दिया गया है। 

कहा कि इस देश को हम लोग भाजपा मुक्त करना चाहते हैं। देश में एनडीए की सरकार को खत्म करना चाहते हैं और इंडिया की सरकार को लाना चाहते हैं। जब हमारा गठबंधन बहुमत में आएगा तब प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तय हो जाएगा। देश की जनता को अग्नि वीर की आग से बचाना है। नौजवान के अरमानों को अग्नि वीर की आग में सरकार स्वाहा करना चाहती है। देश को बेचकर के अक्षत और फूल बांटा जा रहा है। जनता आपको मौका नहीं देना चाहती है आगे की आप देश को जलाकर राख बाटेंगे इसलिए जनता समझदार है और आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी का राम नाम सत्य होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

कड़ाके की ठंढ की वजह से पटना जिला के सभी स्कूलों में वर्ग 8 वीं तक का पठन-पाठन 20 जनवरी तक बंद, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरा बिहार इनदिनों कड़ाके की ठंढ की चपेट में है। प्रदेश के कई जिलों में शीत दिवस के हालात है। पूरा जन-जीवन अस्तव्यस्त है। हालांकि इस बीच स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए राहत की खबर है।

कड़ाके की ठंड की वजह से पटना जिले के सभी स्कूलों में अब 20 जनवरी तक पठन-पाठन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पटना के जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि क्लास-8 तक शैक्षणित गतिविधियां 20 जनवरी तक बंद रहेंगी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। वहीं वर्ग -9 से ऊपर तक की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से 3.30 तक चलेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा के लिए सावधानी के साथ विशेष कक्षा संचालन का आदेश दिया गया है।

गौरतलब है कि इसके पहले 16 जनवरी तक आठवी तक के स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ऊर्जा स्टेडियम में 67वां नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को किया संबोधित, कही यह बात

पटना - उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज ऊर्जा स्टेडियम में 67वां नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को संबोधित किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार काम कर रहे हैं और विश्वास रखिए आने वाले दिनों में जब स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल मैच भी सरकार कराएगी। 

तेजस्वी यादव ने कि हमारी सरकार हर मोर्चे पर नीतीश जी के नेतृत्व में काम कर रही है और शिक्षकों की नियुक्ति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बिहार में कोई स्कोप नहीं है। हम लोग एक साथ हैं और पूरी एक जुटता के साथ हम लोग सरकार चला रहे हैं।  

इस दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव क्रिकेट खेलते नजर आए और उन्होंने छक्का भी लगाया।

पटना से मनीष प्रसाद

मदुरई में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में गतका के लिए बिहार से चुनी गयी टीम मे पटना की अंशु और अंकिता का भी हुआ चयन

पटना : मदुरई में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में गतका के लिए बिहार से चुनी गयी टीम मे पटना की अंशु और अंकिता का भी चयन किया गया है।अंशु और अंकिता इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। 

वही अंशु ने कहा कि उनकी तैयारी पूरी है और गोल्ड लाने का हर संभव प्रयास करेगी। वहीं अंकिता ने भी कहा कि प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तैयारी अच्छी की गई है और बिहार के लिए पदक जीतने का काम करेगी।  

वही प्रशिक्षक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है और इससे पहले भी कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मौको पर इन्होंने बिहार का नाम रोशन किया है। इस बार भी बिहार के लिए पदक लाने का काम करेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में शिक्षा संवाद का हुआ आयोजन; प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम ने छात्राओं और अभिभावको को दी कई अहम

पटना : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में शिक्षा संवाद का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पटना प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम ने छात्राओं और अभिभावको को दी कई अहम जानकारी दी। 

आयुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से प्रभावी संवाद स्थापित करने के लिए शिक्षा संवाद एक सशक्त माध्यम है। सरकार की योजनाओं से शैक्षणिक वातावरण में आमूल-चूल परिवर्तन आया है। बच्चों एवं बच्चियों के लिए सामान अवसर उपलब्ध; आपके सपनों की उड़ान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।  

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि आज बच्चों एवं बच्चियों के लिए हर क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध है। सरकार की योजनाओं ने शैक्षणिक परिदृश्य में आमूल-चूल परिवर्तन लाया है। उन्होंने कहा कि आपके सपनों की उड़ान को प्रोत्साहित करने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। अभिभावकों से आह्वान करते हुए आयुक्त श्री रवि ने कहा कि आप सभी अपने-अपने बच्चों के क्षमतावर्द्धन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभियान में हम सभी कदम-से-कदम मिलाकर चलें।

 

विदित हो कि सरकार के निदेश के आलोक में आज से पटना जिला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई है। जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश के आलोक में जिलान्तर्गत सभी 423 उच्च माध्यमिक विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद के आयोजन हेतु रोस्टर का निर्धारण किया गया है तथा विद्यालयवार पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। दिनांक 22 जनवरी, 2024 तक सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद का आयोजन किया जाएगा। 

आज के शिक्षा संवाद के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आयुक्त, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों को शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित एक डॉक्युमेंट्री दिखाया गया। उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुलतानिया द्वारा छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना श्री अमित कुमार द्वारा पटना जिला में विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्ययनरत छात्राओं एवं पूर्ववर्ती छात्राओं ने अपना-अपना अनुभव साझा किया। इन लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से इनके शिक्षा तथा कैरियर के उड़ान में काफी सहायता मिली है।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इतने प्रतिष्ठित बालिका विद्यालय से शिक्षा संवाद का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ चलाई जा रही है। छात्र-छात्राओं को नये अवसर एवं नई दिशा प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे ऐतिहासिक राज्य बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है। चाहे सिविल सेवा हो या प्रबंधन का क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में हमारे बच्चे परचम लहरा रहे हैं। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे भवन निर्माण विभाग के भी सचिव हैं। राज्य में 31 इंजीनियरिंग कॉलेज बन कर चालू है तथा यहाँ लगलग 2,700 शिक्षकों की बहाली हो चुकी है। तकनीकी शिक्षा हो या व्यावसायिक शिक्षा सभी पर सरकार का विशेष ध्यान है। 

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी धन में शिक्षा सबसे बड़ा धन है। उन्होंने शिक्षा संवाद की पृष्ठभूमि एवं उसके उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षा संवाद सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य यही है कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जितनी योजनाएँ चलायी है उसके बारे में जानकारी को और बढ़ाया जाए। माता-पिता, अभिभावकों एवं बच्चों में जागरूकता बढ़ाया जाए ताकि वे इसका अधिक-से-अधिक लाभ उठा सकें। साथ ही आप सभी से फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा अनेक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। इसका काफी सकारात्मक प्रभाव जीवन-स्तर पर पड़ा है। 

उन्होंने कहा कि सरकार के सुविचारित एवं वैज्ञानिक ढंग से लागू किए गए कार्यक्रमों एवं योजनाओं से सामाजिक-आर्थिक इंडिकेटर्स में गुणात्मक परिवर्तन में परिलक्षित हो रहा है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों के बदौलत बाल विवाह में कमी आई है। उन्होंने कहा कि महिला साक्षरता में वृद्धि का सीधा संबंध जनसंख्या स्थिरीकरण से है। कुल प्रजनन दर जो पहले 4.7 था वह अभी 3 के करीब है एवं इसे 2.1 के आदर्श स्तर तक लाने के लिए हमलोग प्रयासरत हैं। इसका प्रभाव प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि एवं अन्य क्षेत्रों में भी दिखाई पर रहा है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से तथा काफी कम समय में शिक्षकों का चयन पूरा किया है। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से तीन महीने के अंतराल में दो लाख बीस हजार से ज्यादा उच्च कोटि के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जिसमें पटना जिला को सात हजार से अधिक शिक्षक मिले हैं। इसमें लगभग चार हजार तीन सौ शिक्षक पटना जिला को उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्राप्त हुए हैं। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अभियान में काफी प्रभावकारी साबित होगा। पहले उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक का अनुपात 68 था जो वर्तमान में 29 है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पटना जिला में 423 उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय है जिसमें 228 विद्यालय राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय के आलोक में वर्ष 2013 से 2020 के बीच स्थापित किया गया ताकि हर पंचायत में उच्च माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई की सुविधा प्रदान की जा सके। 

जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालक-बालिका साईकिल योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं अन्य जन-कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बच्ची के जन्म से लेकर विवाह तक शैक्षणिक क्षेत्र में सहायता के लिए अनेक योजनाएँ चलायी जा रही है। आप सभी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएँ तथा योजनाओं का लाभ उठाएँ। 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्वेता रानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी पटना श्री लोकेश कुमार झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारीगण श्री राज कमल, श्री अरूण कुमार मिश्रा, श्री श्याम नन्दन तथा शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।