*नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का प्रयास लाया रंग, हैसर से गोरखपुर के लिए शुरू हुई नियमित बस सेवा*
संत कबीर नगर- जिले के दक्षिणांचल में स्थित नव सृजित नगर पंचायत हैसर बाजार से गोरखपुर के लिए नियमित बस सेवा शुरू हो गई। इसके पीछे निसंदेह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि की मेहनत रंग लाई है। नीलमणि के सार्थक प्रयास से यह बस सेवा शुरू हो गई।
जनपद के दक्षिणांचल के लोगों के लिए व्यापार, इलाज, शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए गोरखपुर जाने के दौरान हो रही असुविधा को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री से मुलाकात कर एक बस की मांग की थी। जिस पर विचार करते हुए परिवहन मंत्री ने स्वीकृति दी और तत्काल बस उपलब्ध करा दिया। जिसके बाद शनिवार को बस नगर पंचायत है सर धनघटा से 8:00 बजे रवाना हुई। भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी सभासद और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 8:00 बजे से चलकर धनघटा नाथ नगर खलीलाबाद के रास्ते गोरखपुर पहुंचने वाली इस बस से अब लोगों को जिला मुख्यालय और गोरखपुर एम्स एयरपोर्ट तथा अन्य सुविधाओं के लिए काफी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि काफी दिनों से यहां समस्या थी जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आवागमन के लिए यात्री कम पैसे में सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे साथ ही साथ व्यापारियों के लिए काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करने का निरंतर प्रयास चल रहा है, बहुत जल्द यहां के लोगों को बेहतर सेवा देकर उन्हें विकास के अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया जाएगा।
इस मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि नीलमणि गणेश पांडे अमर राय वार्ड नंबर 4 की सभासद सीमा चौहान, भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडे भाजपा जिला मंत्री अशोक यादव बबल शर्मा मंडल अध्यक्ष भारत भोपाल चौधरी दिलीप राय राजन राय प्रदीप अग्रहरि, श्रीकांत प्रदीप अग्रहरि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Jan 13 2024, 19:00