*मारपीट में घायल युवक की दो महीने बाद मौत खीरी चौकी क्षेत्र में परिजनों ने जाम की सड़क*
लखीमपुर खीरी। जिले के खीरी थाना क्षेत्र नकहा चौकी क्षेत्र में दिवाली के समय हुई मारपीट में घायल गांव सहजनी निवासी युवक की इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव रखकर लखीमपुर बस्ती मार्ग पर जाम लगाया। खीरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
एसपी ने परिजनों को कार्रवाई के आश्वासन देकर शांत कराया। बता दें कि करीब 2 माह पूर्व दीपावली के समय खीरी थाना क्षेत्र के नकहा चौकी क्षेत्र के गांव सहजनी निवासी रविंद्र उर्फ पन्नालाल पुत्र हीरालाल पासी गांव के ही बबलू कश्यप पुत्र माया प्रसाद के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट में पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बृहस्पतिवार को पन्नालाल की इलाज लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्सए परिजनों जिन्होंने नकहा चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से नाराज होकर मृतक पन्नालाल का शव लखीमपुर बस्ती मार्ग पर रखकर पुलिस हुआ आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे खीरी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मामले को शांत करने का प्रयास किया।
परिजन नहीं माने सूचना पर एएसपी नेपाल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से एएसपी नेपाल सिंह ने बात की। बताया कि परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जाम खुलवा दिया गया।
Jan 13 2024, 17:52