/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सहकारी समितियों से किसानों को कम ब्याज पर मिलेगा ऋण* Lakhimpur khiri
*सहकारी समितियों से किसानों को कम ब्याज पर मिलेगा ऋण*

लखीमपुर खीरी- फरधान क्षेत्र की गणेशपुर की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के सदस्यों को अब मात्र तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर ऋण दिया जायेगा। जिससे समिति के सदस्य अपना को बहुउद्देशीय कार्य मछली पालन, कृषि, पशु पालन, दूध की डेयरी आदि कर सकेंगे। यह जानकारी गनेशपुर साधन सहकारी समिति के समिति के सचिव श्रीधर ने किसानों को वार्षिक बैठक में दी।

बहुउद्देशीय सहकारी समिति गनेशपुर की वार्षिक सभा गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न हुई। वार्षिक सभा के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का माल्यार्पण समिति अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा एवं विनीत मनार अध्यक्ष डीसीबी एवं समस्त गणमान्यों का माल्यार्पण करके स्वागत किया है। समिति सचिव श्रीधर वर्मा ने मंच के माध्यम से बताया कि समिति में सामान्य सदस्य 3153 जिसमें 1052 सक्रिय सदस्य लेन देन कर रहे हैं। हमारी सदस्यता पूंजी छह करोड़ 53 लाख 50 हजार है। कुल लाभांश 34 लाख 99 हजार एवं वार्षिक लाभ छह लाख एक हजार है।

सचिव श्रीधर वर्मा ने बताया अब समिति से किसानों को खाद ही नहीं अन्य चीज भी मिलने लगेगी। समिति के सदस्यों को पशु पालन, मछली पालन, दूध की डेयरी, कृषि करने के लिए सबसे कम ब्याज पर ऋण दिया जायेगा। ऋण लेने वाले किसानों से तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज पड़ेगा। मुख्य अतिथि अजय मिश्र ने बताया भारत पिछली सरकार में सहकारिता मंत्रालय नहींं था। भाजपा की सरकार बनते ही 2019 में चालू किया जा चुका है। जिसका लाभ आप लोगों को पांच वर्ष के अंदर मिलने लगेगा। किसानों को खाद उपलब्ध होने के लिए पहले सीतापुर खाद गोदाम था। जिससे किसानों को खाद समय से खाद नहीं मिल पाती थी। सरकार ने गोला में खाद का गोदाम चालूकर दिया है। अब समय से खाद मिलना शुरु हो जाएगी। अभी तक किसान फसलों में कीटनाशक दवाओं का झिड़कांव पीठ पर मशीन रखकर करते थे। अब समितियों के माध्यम से महिलाओं के समूहों को 15 हजार ड्रोन कैमरे देने की तैयारी है। जिससे किसान छिड़काव रोगग्रस्त फसल पर ही होगी। पूरी फसल में झिड़काँव की जरूरत नहीं होगी। इससे दवा और पैसा दोनो की बचत होगी । भारत सरकार ने बहुराज्यीय समितियों का गठन कर चुकी है। जिला स्तर की समितियां इनमें सदस्य बनेगी और इनको 35 प्रतिशत भारत सरकार की तरफ से अनुदान मिलेगा। वार्षिक सभा में अलीगंज सचिव धर्मेंद्र वर्मा, अपर सहकारिता निबंधक रजनीश सिंह, डीसीबी संचालक गंगाराम एडवोकेट , संतोष कुमारी सिंह , रोहित कुमार सहित समिति संचालक मंडल एवं पूर्व समिति संचालक मंडल समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे । समिति की तरफ से गणमान्यों को स्मृति चिन्ह और साल देकर संमानित किया गया है।

*मारपीट में घायल युवक की दो महीने बाद मौत खीरी चौकी क्षेत्र में परिजनों ने जाम की सड़क*

लखीमपुर खीरी। जिले के खीरी थाना क्षेत्र नकहा चौकी क्षेत्र में दिवाली के समय हुई मारपीट में घायल गांव सहजनी निवासी युवक की इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव रखकर लखीमपुर बस्ती मार्ग पर जाम लगाया। खीरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

एसपी ने परिजनों को कार्रवाई के आश्वासन देकर शांत कराया। बता दें कि करीब 2 माह पूर्व दीपावली के समय खीरी थाना क्षेत्र के नकहा चौकी क्षेत्र के गांव सहजनी निवासी रविंद्र उर्फ पन्नालाल पुत्र हीरालाल पासी गांव के ही बबलू कश्यप पुत्र माया प्रसाद के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट में पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बृहस्पतिवार को पन्नालाल की इलाज लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्सए परिजनों जिन्होंने नकहा चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से नाराज होकर मृतक पन्नालाल का शव लखीमपुर बस्ती मार्ग पर रखकर पुलिस हुआ आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे खीरी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने मामले को शांत करने का प्रयास किया।

परिजन नहीं माने सूचना पर एएसपी नेपाल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से एएसपी नेपाल सिंह ने बात की। बताया कि परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है जाम खुलवा दिया गया।

*आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने सहित अन्य मांगों को लेकर परिजनों का हंगामा, किया अंतिम संस्कार से इंकार लिखित आश्वासन पर माने परिजन*

लखीमपुर खीरी। जिले के मितौली कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहीदपुर में युवक की दिनदहाड़े हत्या के मामले में आक्रोशित परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

इस दौरान हंगामा भी हुआ एसडीएम के समझाने वह ग्राम प्रधान के लिखित आश्वासन पर परिजन माने। शाम के समय पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हो सका।

मितौली के शाहिदपुर में सिंचाई का पानी पड़ोसी के गेहूं के खेत में चले जाने के विवाद में बुधवार को पंकज वर्मा 35 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया।

आक्रोशित परिजनों ने मांगों को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मौके पर पहले से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

मोहम्मदी सीओ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में मितौली, नीमगांव, फरधान, मैगलगंज, उचौलिया थाने का पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दिया गया था। मृतक पंकज की पत्नी सुमन देवी पिता रामदीन व छोटे भाई सहित परिजन आरोपी का घर जमीडोज करने, कृषि योग्य भूमि का पट्टा, आवास व 15 लाख रुपए मुआवजा सहित एक व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। पुलिस ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की एसडीएम के ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा से प्रस्ताव लेकर कृषि भूमि व आवास का आश्वासन दिया। साथ ही साथ सीओ ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का भी आश्वासन दिया। 2 घंटे चले पुलिस व प्रशासन के मान मनौव्वल पर अंतिम संस्कार हो सका। इस दौरान थाना प्रभारी मितौली राजू राव सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही।

*डीसीएम ने खड़े ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर खाई पलटा, छह घायल*

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के मोहम्मदी लखीमपुर सड़क पर रतसिया गांव के पास खड़े ट्रैक्टर में डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर। डीसी एम सवार दो सवारी समेत छह लोग हुए घायल। पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

रतसिया निवासी प्रमोद कुमार ट्रैक्टर से खेत को जा रहे थे। गांव बाहर पहुंचने पर मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग के किनारे उन्ही के गांव कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे। प्रमोद ने सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा करके मछली पकड़ने वालों ने आग जला रखी थी उसे तपाने लगे। उसी समय मोहम्मदी की तरफ से आ रही एक डीसीएम और लखीमपुर की तरफ से आ रही छोटा हाथी को बचाने के चक्कर में डीसीएम ने खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जहां पर मछली लोग पकड़ रहे थे उसी गड्ढे में पलट गया। टक्कर होने से डीसीएम में सवार दो सवारियां संजय सैनी पुत्र रामजीवन सैनी निवासी मोहल्ला बहादुर नगर कोतवाली सदर श्रवण कुमार पुत्र सोबरन लाल निवासी पैला थाना नीमगांव घायल हो गए।

जबकि वही नीचे मछली पकड़ रहे राजेश कश्यप, रोहित कुमार, छोटेलाल और ट्रैक्टर मालिक प्रमोद कुमार निवासीगण रतसिया घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नवागत एसओ कौशल किशोर ने बताया डीसीएम में सवार दो सवारियो समेत छह लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत ठीक है मामूली चोटे लगी हैं। डीसीएम, ट्रैक्टर और डीसीएम चालक को कब्जे में ले लिया गया है।

*खेत में पानी भरने पर युवक को धारदार हथियार से काट डाला*

लखीमपुर खीरी। जिले के मितौली थाना क्षेत्र में सिंचाई का पानी रास्ते और खेत में भर जाने के विवाद को लेकर गांव शहीदपुर निवासी पंकज वर्मा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने गांव के ही राम प्रसाद समेत चार आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

मितौली के शहीदपुर निवासी पंकज वर्मा पुत्र रामदीन 35 वर्ष बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे अपने खेत पर पंपिंग सेट लगाकर घर वापस आ रहा था। इसी समय गांव के ही रामप्रसाद से उसकी कहां सुनी होने लगी। बताया जा रहा था कि मंगलवार को पंकज ने गन्ने की सिंचाई की थी। सिंचाई का पानी रास्ते में राम प्रसाद के खेत में भर गया था। इस वजह से ग्रामीण राम प्रसाद के गेहूं के खेत से होकर निकलने लगे थे। रामप्रसाद इस बात से नाराज था। बुधवार को राम प्रसाद बेटा नीरज और लड़कियों के साथ खेत पर जा रहे थे खेत के पड़ोस में खड़े पंकज के ट्रैक्टर को देखकर वह झल्ला गया और पंकज को फोन कर ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा। पंकज खेत पहुंचा तो रामप्रसाद व उसके बेटे नीरज दो बेटियों ने पंकज पर हमला बोल दिया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रामप्रसाद उसके बेटे नीरज ने धारदार हथियार से पंकज की गर्दन पर कई बार कर किया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। खबर मिलते ही मृतक के परिजन खेत पर पहुंचे सूचना पर थाना प्रभारी राजू राव और सीईओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह भी पहुंच गए। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शाम को एसपी खीरी गणेश प्रसाद शाह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि मृतक के पिता रामदीन की तहरीर पर राम प्रसाद उनके बेटे बेटी ज्योति व नेहा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम में लगाई गई हैं। अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

*तीन महीने पहले राजस्थान से चुराई गई भगवान विष्णु की पांच करोड़ की मूर्ति नीमगांव से बरामद*

सत्येंद्र सिंह

लखीमपुर खीरी। जिले के धौरहरा पुलिस द्वारा पकड़ी गई करीब 5 करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति तीन महीने पहले राजस्थान से चोरी की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी नेपाल से मूर्ति बेचने की फिराक में थे। उनका नेपाल के एक व्यापारी से तीन करोड़ में सौदा भी हो गया था।

थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी राजस्थान से मूर्ति चुराकर नेपाल के व्यापारी को बेचने की जुगत में है। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद कर ली गई है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने राजस्थान से 3 महीने पहले मूर्ति चोरी करने की बात कही। वे इसे नेपाल में बेचने की फिराक में थे।

दो महीना पहले जयपुर के एक व्यापारी से भी मूर्ति का सौदा हुआ था लेकिन वह ढाई करोड रुपए दे रहा था। जबकि आरोपी तीन करोड़ मांग रहे थे। इस पर सौदा नहीं हो सका। इसके बाद नेपाल के एक व्यापारी ने 3 करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ था। उसे मूर्ति बेचने के लिए दोनों आरोपी नेपाल जा रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर सिसैया चौराहे से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

*तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को रौंदा, एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत*

लखीमपुर खीरी खीरी। निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक में सड़क किनारे बाईं तरफ जा रही दो महिला को रौंदते हुए निकल गया जिसमें एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं मृतक महिला के साथ में चल रही बहू जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगी, घटना की सूचना मिलते ही सड़क पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, वहीं घटना करके भाग रहे ट्रक को चालक सहित अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई, और आगे की पड़ताल में जुट गई।

घटना निघासन कोतवाली क्षेत्र के रकेहटी स्थिति चौराहे की है, जहां निघासन कस्बे के दुर्गापुरम वार्ड निवासी सोहन शाक्य की पत्नी अपनी बहू के साथ रकेहटी स्थित आर्यावर्त बैंक में रुपए निकालने के लिए जा रही थी, तभी निघासन से ढखेरवा जा रही तेज रफ्तार ट्रक संख्या UP31BT3776 पीछे चल रही सोहन की पत्नी को ठोकर मार कर रौंदते हुए आगे निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई, तभी ग्रामीणों ने ट्रक को दौड़ाकर ट्रक चालक को पकड़ कर घटना स्थल पर मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ निघासन सहित दरोगा राममिलन, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, ओमकार सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते मृतक के परिजन घटना स्थल पर रोते बिलखते पहुंच गए।

*डांस कार्यक्रम में सिपाहियों का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल*

लखीमपुर खीरी। जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर निवासी एक व्यक्ति के घर मांगलिक कार्यक्रम में हो रहे डांस कार्यक्रम में उचौलिया थाने के दो सिपाहियों ने जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर फजीहत के बाद थानाध्यक्ष ने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर निवासी एक व्यक्ति के घर में मांगलिक कार्यक्रम था।

डांस कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। कुछ लोगों ने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। सीओ मोहम्मदी के निर्देश पर उचौलिया थाने के गिरिजेश कुमार ने मौके पर जाकर डांस बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि बाद में थाने के दो सिपाही विवेक भारती और शैलेंद्र कुमार गांव पहुंचे उचौलिया कस्बे के कुछ लोग भी साथ थे। उनके पहुंचने पर डांस फिर से शुरू हो गया। सूचना मिली तो गिरिजेश कुमार ने डांस दोबारा कार्यक्रम में पहुंचकर बंद कराया।

इस बात से नाराज सिपाही हंगामा करने लगे। किसी ने सिपाहियों के हंगामे का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया गिरिजेश कुमार के डांस बंद करने के बाद सिपाही विवेक भारती और शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए इस दौरान वहां हंगामा होने लगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सिपाहियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है। बिना परमिशन डांस पार्टी करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

*दम घुटने से दो बच्चों की मौत, सर्दी से बचने के लिए जलाई अंगीठी बनी काल, माता-पिता की हालत गंभीर*

लखीमपुर खीरी। खीरी जिले के मैलानी में धुएं के कारण दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई। उनके माता-पिता की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात दंपती कमरे में अंगीठी जलाकर बच्चों के साथ सोए थे।

लखीमपुर खीरी के मैलानी में सर्दी से बचाव के लिए कमरे में जलाकर रखी अंगीठी दो बच्चों के लिए काल बन गई। कस्बे के कस्बे के मोहल्ला वार्ड नंबर-12 में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। उनके माता-पिता की हालत गंभीर हैं। इन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मैलानी कस्बे के वार्ड नंबर 12 में रमेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी रेणु और दो बच्चों अंशिका (7) और कृष्णा (8) के साथ कमरे में सोए थे। उन्होंने सर्दी से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी। कमरे का दरवाजा बंद होने से धुआं भरता रहा। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई।

कमरे से कोई आवाज नहीं आई। इस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। बिस्तर पर कृष्णा और अंशिका मृत पड़े थे। दंपती बेहोश थे। परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत होने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

*मैगलगंज पुलिस ने डीजल चोर गिरोह का किया खुलासा भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। थाना मैगलगंज पुलिस ने डीजल चोरी गिरोह का खुलासा किया। चोरी किए गए डीजल व उपकरण तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद।

चोरी की घटना में शामिल सहित 05 नफर अभियुक्तों को दबोचा भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाए। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.01.2024 को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा रात्रि गस्त व चेकिंग अभियान के दौरान मारुति स्विफ्ट न. DL9C 9827 के साथ डीजल चोरी करने वाले गिरोह के अभियुक्तगण 01.विकास सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना नि० ग्राम शामतगंज थाना सदर बाजार जनपद शाहजहापुर 02.राजवीर पुत्र रामभरोसे नि० ग्रा. मैनिया थाना पुवाया जिला शाहजहांपुर 03.राजा पुत्र पप्पू नि० टाउनहाल बाडूजयी थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर 04.बलदीप राज पुत्र रामबाबू नि० सैनी कालोनी थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर 05.सुनील सिंह पुत्र गोवर्धन नि० ओसरी थाना मैगलगंज जिला खीरी को मय चोरी किये गये डीजल व उपकरणों सहित समय गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में थाना मैगलगंज पर मु0अ0सं0 03/024 धारा 401/413/411 भादवि पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।