*आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने सहित अन्य मांगों को लेकर परिजनों का हंगामा, किया अंतिम संस्कार से इंकार लिखित आश्वासन पर माने परिजन*
लखीमपुर खीरी। जिले के मितौली कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहीदपुर में युवक की दिनदहाड़े हत्या के मामले में आक्रोशित परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
इस दौरान हंगामा भी हुआ एसडीएम के समझाने वह ग्राम प्रधान के लिखित आश्वासन पर परिजन माने। शाम के समय पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हो सका।
मितौली के शाहिदपुर में सिंचाई का पानी पड़ोसी के गेहूं के खेत में चले जाने के विवाद में बुधवार को पंकज वर्मा 35 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया।
आक्रोशित परिजनों ने मांगों को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मौके पर पहले से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
मोहम्मदी सीओ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में मितौली, नीमगांव, फरधान, मैगलगंज, उचौलिया थाने का पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दिया गया था। मृतक पंकज की पत्नी सुमन देवी पिता रामदीन व छोटे भाई सहित परिजन आरोपी का घर जमीडोज करने, कृषि योग्य भूमि का पट्टा, आवास व 15 लाख रुपए मुआवजा सहित एक व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। पुलिस ने कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की एसडीएम के ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा से प्रस्ताव लेकर कृषि भूमि व आवास का आश्वासन दिया। साथ ही साथ सीओ ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का भी आश्वासन दिया। 2 घंटे चले पुलिस व प्रशासन के मान मनौव्वल पर अंतिम संस्कार हो सका। इस दौरान थाना प्रभारी मितौली राजू राव सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
Jan 12 2024, 16:38