*डीसीएम ने खड़े ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर खाई पलटा, छह घायल*
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के मोहम्मदी लखीमपुर सड़क पर रतसिया गांव के पास खड़े ट्रैक्टर में डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर। डीसी एम सवार दो सवारी समेत छह लोग हुए घायल। पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
रतसिया निवासी प्रमोद कुमार ट्रैक्टर से खेत को जा रहे थे। गांव बाहर पहुंचने पर मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग के किनारे उन्ही के गांव कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे। प्रमोद ने सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा करके मछली पकड़ने वालों ने आग जला रखी थी उसे तपाने लगे। उसी समय मोहम्मदी की तरफ से आ रही एक डीसीएम और लखीमपुर की तरफ से आ रही छोटा हाथी को बचाने के चक्कर में डीसीएम ने खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जहां पर मछली लोग पकड़ रहे थे उसी गड्ढे में पलट गया। टक्कर होने से डीसीएम में सवार दो सवारियां संजय सैनी पुत्र रामजीवन सैनी निवासी मोहल्ला बहादुर नगर कोतवाली सदर श्रवण कुमार पुत्र सोबरन लाल निवासी पैला थाना नीमगांव घायल हो गए।
जबकि वही नीचे मछली पकड़ रहे राजेश कश्यप, रोहित कुमार, छोटेलाल और ट्रैक्टर मालिक प्रमोद कुमार निवासीगण रतसिया घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नवागत एसओ कौशल किशोर ने बताया डीसीएम में सवार दो सवारियो समेत छह लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत ठीक है मामूली चोटे लगी हैं। डीसीएम, ट्रैक्टर और डीसीएम चालक को कब्जे में ले लिया गया है।
Jan 12 2024, 16:37