पूर्णिया में राजद कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता के रुप में कानून मंत्री हुए शामिल
पूर्णिया – शहर के टाउन हॉल में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बिहार सरकार के कानून मंत्री मौजूद रहे। पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सभी वरीय नेताओं का माला पहनकर जबरदस्त स्वागत किया गया।
इस दरमियान वक्ताओं ने राज सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इसे घर-घर तक और जैन-जन्म तक पहुंचाएं। ताकि लोग राज्य सरकार के विकास कार्यों से पूरी तरह से अवगत रह सके।
कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिथलेश दास ने कहा कि विपक्षी पार्टियों खासकर एनडीए जातीय जनगणना और बिहार में युवाओं को दिए जा रहे सरकारी नौकरी और रोजगार से काफी घबराई हुई है। इसीलिए लोगों का ध्यान भटकने के लिए मंदिर मस्जिद की राजनीति की जा रही है।
वहीं उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया भी गया है और यह सिलसिला भी जारी रहेगा।
वही धीरेंद्र यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। महिलाओं पर लगातार जुल्म किए गए हैं। महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न किया गया है। मणिपुर मध्य प्रदेश हाथरस की घटनाओं का जिक्र करते हुए धीरेंद्र यादव ने कहा कि दलितों का शोषण दलितों का तिरस्कार दलितों के माथे पर पेशाब करना जैसे जगन अपराध बीजेपी के लोग कर रहे हैं। मणिपुर में महिलाओं के साथ खुलेआम बलात्कार किया जाना बीजेपी की तानाशाही को दिखाता है।
कहा कि इन तमाम चीजों को छुपाने के लिए बीजेपी मंदिर और मस्जिद की राजनीति कर रही है। जिसे जनता समझ रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सिर्फ बिहार की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता सबक सिखाएगी और इंडिया गठबंधन के समर्थन में वोट करेगी।
इस मौके पर विधायक कृष्ण कुमार मोहन, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक राहुल तिवारी, विधायक केदारनाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान,ब्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण, जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार दास, प्रधान महासचिव अभय सिन्हा, प्रो.आलोक कुमार, उपेंद्र शर्मा, सुशीला भारती सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Jan 11 2024, 18:31