/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *पोखरे में उतराता मिला महिला का शव* Gorakhpur
*पोखरे में उतराता मिला महिला का शव*

सहजनवां,गोरखपुर। पाली ब्लाक अंतर्गत नगर पंचायत घघसरा के मोहल्ला ठर्रापार में शुक्रवार को एक महिला का उतराता हुआ देखा गया।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती सुदर्शना देवीपत्नी संतराज यादव उम्र (65) वर्ष निवासिनी नगर पंचायत घघसरा, ठर्रापार कि रहने वाली है।जो कुछ दिन पहले अपने घर से कहीं चली गई थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची घघसरा पुलिस शव कि पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजें दिया है

*विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन*

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक के ग्राम सभा कट्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को बारे में बताया गया, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी दी गई।

जिसमें कृषि विभाग से प्रदीप पांडे, ग्राम सचिव गौरी सिंह, प्रधान सुशील कुमार सिंह, जिला महामंत्री भाजपा डॉ आरडी सिंह ,ब्लॉक प्रमुख कवलदीप नारायण एवं विशंभर नाथ शर्मा मंडल महामंत्री ,आंगनबाड़ी गीता देवी आशा कार्यकर्ती मालती देवी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह की समस्त महिलाएं,तथा भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

*नगर पंचायत बड़हलगंज में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम स्थगित*

बड़हलगंज, गोरखपुर। बड़हलगंज नगर पंचायत में 15 जनवरी से होने वाली बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा की अनुमति को प्रशासन ने बुधवार को वापस ले ली।गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेला के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

कि एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य ने बताया कि एसपी साउथ ने अपनी रिपोर्ट में गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेला को देखते हुए आदि कारणों से सुरक्षा देने में पुलिस कर्मियों की अनुपलब्धता की रिपोर्ट भेजी थी।

इस कारण कथा में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की आशंका बन गई थी।इसी के मद्देनजर आयोजन को दी गई अनुमति वापस ले ली गई है।

*भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्र ने कमल-मित्र योजना प्रति महिलाओं को किया जागरूक*

सहजनवां, गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्र के द्वारा कमल मित्र योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत हर लोकसभा में 300 कमल-मित्र बहनों को तैयार करना है क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी और कमल मित्र क्षेत्रीय संयोजन संध्या त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आया हुआ है।और इसके तहत हर वर्ग की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है।

जो कमल मित्र की तहत 15 योजनाएं हैं उनके बारे में बताना और पंजीकरण करके कमल मित्र सर्टिफिकेट दिलवाना इसका उद्देश्य है यह योजनाएं बहुत ही प्रभावकारी है भाजपा अपने महिला कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार कर रही है। ‘कमल मित्र’ योजना बनाकर पहले उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित कर रही है और फिर परीक्षा लेकर चुनावी दृष्टि से उनकी योग्यता परख रही है।

इतना ही नहीं ‘कमल मित्र’ का प्रमाणपत्र देकर अपने महिला कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ा रही है। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में इस कार्यक्रम का सिलसिला निरंतर चल रहा है। कार्यक्रम के इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता, समूह सखी शांति देवी, ग्राम पंचायत सहायिका इंद्रावती, आंगनबाड़ी सहायिका तारामंती जी, लालधारी जी, ग्राम प्रधान राम गोपाल पासवान, मनरेगामेट इस्तियाक खान आदि लोग मौजूद थे।

*गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गोला पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार जी वह क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गोला छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव कांस्टेबल बलराम राजभर द्वारा गैंगस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय कमलेश निवासी ग्राम गोड़सरी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को ग्राम गोड़सरी थाना क्षेत्र बांसगांव से 10 जनवरी 2024 को दिन बुधवार की सुबह 7:55 पर गोला थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

बतादे अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र स्व कमलेश के विरुध गोला थाने मे मुकदमा संख्या 605/2023 की धारा 3 (1) ऊप्र गैंगस्टर अधिनियम पंजीकृत था।

*स्व सुरेन्द्र पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे सीओ गोला रतनेश्वर सिंह*

गोरखपुर। गोला ब्लाक के खोपापार गांव निवासी स्व सुरेन्द्र पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास पर बुधवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व नेत्र परीक्षण शिविर तथा कंबल वितरण का आयोजन किया गया।

जिसमें अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए तथा गरीबों में कंबल वितरित किया गया। साथ स्वास्थ्य कैम्प में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच, इलाज के लिए उचित सलाह देने के साथ निशुल्क दवा वितरण किया गया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह ने स्व पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का रिबन काटकर उद्घाटन किया। एवं गरीबों व असहायों में कंबल वितरण किया। तथा इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने कहा कि अपनों की पुण्य स्मृति में गरीबों एवं असहायों की सेवा ही सच्ची मानवता हैं। और यह सेवा ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, अप्रवासी भारतीय उमेश कुमार यादव, पूर्व जिपसं घनानंद यादव व भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नवनीत राय ने पुण्यतिथि पर गरीबों एवं असहायों की सेवा को सबसे बड़ा पुण्य कर्म बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद पांडेय व संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष संतोष तिवारी ने किया।

अंत में कार्यक्रम आयोजक स्व सुरेन्द्र पांडेय के अनुज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रमोहन पांडेय तथा पुत्र समाजसेवी राजेश पाण्डेय व संजय पांडेय ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा परिवार से मिले संस्कारों को ही आगे बढाया जा रहा है।

इस अवसर पर सीएचसी गोला प्रभारी ए0एन0 ठाकुर, उपनिरीक्षक पुलेन्द्र यादव, मायाराम यादव,

डाक्टर अभयरंजन सिंह, डाक्टर दानिश, डाक्टर स्वेता, आशा नीता पाण्डेय, सध्या श्रीवास्तव व नीलम, कांग्रेस नेता गणेश मिश्र, श्रवण यादव, नागेन्द्र पाण्डेय, सत्यनारायण तिवारी, पुनीत तिवारी, राजेश शर्मा, जेपी कुशवाहा, बसंत यादव, राजकुमार हिंदुस्तानी, मृत्युंजय यादव दुर्गेश दूबे, कोदई शर्मा, रिषिकेश पाण्डेय, हर्ष, प्रतीक, शिखर व कुशाग्र आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य कैम्प में 190 लोगों की हुई जांच

खोपापार गांव में स्व सुरेन्द्र पांडेय की पुण्यतिथि पर सीएचसी गोला व धर्मा हास्पिटल के तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व नेत्र परीक्षण शिविर में 190 मरीजों की जांच हुई। जहां उन्हे इलाज के उचित सलाह देने के साथ ही निशुल्क दवा का वितरण किया गया।स्वास्थ्य कैंप में नेत्र रोग सर्जन डा अभय रंजन सिंह व डा दानिश ने नेत्र परीक्षण किया। तथा सीएचसी गोला प्रभारी अधीक्षक डाक्टर ए0एन0 ठाकुर, डाक्टर स्वेता आशा नीता पाण्डेय, सध्या श्रीवास्तव व नीलम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच किया तथा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जानकारी देकर जागरूक किया।

*टेक होम राशन प्लांट में कार्य कर रही महिलाओं ने ब्लाक पर प्रदर्शन कर सौंपा पत्र*

गोरखपुर। गोला ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को विशुनपुर राजा गांव में स्थापित टेक होम राशन प्लांट में कार्य करने वाली महिलाओं ने प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगाया और अपने मांग से संबंधित पत्रक खंड विकास अधिकारी के अनुपस्थिति में एडीओ पीपी रामभरोस को सौंपा।

टेक होम राशन प्लांट में कार्य कर रही महिलाओं का कहना था कि हम 10 माह से संस्था में कार्य कर रहे हैं लेकिन मात्र 3 माह का ही मानदेय मिला है। उसमें भी अध्यक्ष द्वारा गाड़ी लेने के नाम पर सभी महिलाओं से 5 -5 हजार रुपये वसूल लिया गया। अध्यक्ष प्लांट पर अपने परिवार के साथ निवास करतीं है। तथा उनके पति महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।

पुष्टाहार में हेराफेरी करते हैं। जब इसकी शिकायत हम लोगों ने ब्लाक मिशन मैनेजर से किया तब वह मंगलवार को जांच करने पहुंची तो अध्यक्ष के पति ने उनका गला दबा दिया तथा चारपहिया वाहन से कुचलने का प्रयास किया। इसकी जानकारी जब फोन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को दी गई तो उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं किया।

महिलाओं ने अध्यक्ष को उसके पद से हटाने व बकाया मानदेय देने की मांग किया है। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में कालिंदी देवी चंद्रकला देवी मोनिका देवी आशा देवी रेनू संध्या मंजू नीतू कुसुम सुनीता इशरावती निशा बिंदू बबीता सहित आदि शामिल रहीं।

*रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मंडल गोरखपुर के तत्वाधान में कारखाना मुख्य गेट पर किया गया भूख हड़ताल*

गोरखपुर। बुधवार को ए०ई०आर०एफ एवं एन०जे०सी०ए के आवाहन पर एन०ई०रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मंडल गोरखपुर के तत्वाधान में कारखाना मुख्य गेट पर सुबह से महामंत्री कामरेड के०एल०गुप्ता व ए०ई०आर०एफ वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार धर दुबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कारखाना कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठकर आंदोलन का समर्थन किया भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कामरेड के०एल०गुप्ता ने कहा कि पूरे देश के रेल कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव जीत को सेमीफाइनल जीत बताकर सरकार अहंकार में डूबी है लेकिन सरकार ने अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं किया तो 2024 के फाइनल लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी इस अवसर पर प्रदीप कुमार धर दुबे ने कहा कि एक देश, एक विधान, एक निशान की बात करने वाली सरकार पुरानी पेंशन पर दोहरा मापदंड क्यों अपना रही है? साठ साल तक सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को एन०पी०एस और पांच साल के बदले राजनेताओं को पुरानी पेंशन यह दो तरह की नीति नहीं चलेगा कारखाना मंडल के मंडलमंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि नवंबर 2023 में हुए हड़ताल मतदान के बाद यह बहुमत के आधार पर निर्णय हो चुका है की सभी रेल कर्मचारी ए०आई०आर०एफ का आवाहन होते ही हड़ताल पर जाने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के संकल्पसिद्धि के लिए पूरे देश के श्रम संगठनों को एक होना चाहिए।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष हरीश चंद्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन और तेज होगा संयुक्त मंडल मंत्री संजय कुमार पांडे ने बताया कि 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एन०पी०एस अंशदान में हुए घोटाला के विरोध में यूनियन द्वारा भ्रष्टाचार का पुतला दहन करके विरोध प्रकट किया जाएगा।

भूख हड़ताल में मुख्य रूप से अभिमान शाह, मिथिलेश गिरी, बृजेश भट्ट, अक्षयवर शर्मा, विनाश राय, कपिल अहमद, नूरुल हुसैन, जनार्दन प्रजापति, राम नारायण यादव, प्रभाकर यादव, अंकुर पांडे, कमलेश शर्मा, संजय यादव, अमित शर्मा, प्रभात मिश्रा, संतोष सिंह, रामानंद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

*अभाविप ने विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के संदर्भ में कुलपति को सौंपा ज्ञापन*

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता एवं परीक्षा में उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय की कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया।

अभाविप द्वारा विभिन्न विषयों पर विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया जिनमें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस सत्र में आयोजित परीक्षाओं में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उदासीनता का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है जिसके कारण परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के मन में काफी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही है। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर एवं छात्रावासों में पेयजल और प्रसाधन की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। विश्वविद्यालय में परीक्षाएं तो संपन्न हो जा रही है परंतु अधिक संख्या में विद्यार्थियों के रिजल्ट अपूर्ण दिखाई दे रहा है । गोरखपुर विश्वविद्यालय के सबसे प्राचीन छात्रावास नाथ चंद्रावत छात्रावास को पिछले डेढ़ वर्ष से छात्रों से खाली कराकर पीएससी आवास के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है जिसे तत्काल पीएससी से खाली कराकर आम छात्रों के लिए आवंटित कराया जाये।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में व्याप्त घोर अनियमितता दुर्भाग्यपूर्ण तथा निंदनीय है, विश्वविद्यालय में आयोजित परीक्षाओं में गलत प्रश्न पत्र का वितरण छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को प्रदर्शित करता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित हो रही विद्यार्थी विरोधी गतिविधियों की कठोर शब्दों में निंदा करती है।

अभाविप गोरक्ष प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख ऋषभ सिंह ने कहा कि अभाविप ने इससे पहले भी तमाम ज्ञापनो के माध्यम से विश्वविद्यालय को समस्याओं से अवगत कराती रहती हैं परंतु समस्याओं के निवारण हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किये गये कार्य संतोषजनक नही है, यदि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निवारण करता है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य होगी और जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, इकाई मंत्री चंद्रपाल यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शक्ति सिंह व सौम्या गुप्ता, अनुराग मिश्रा, अर्पित कसौधन, शुभम राव, आलोक गुप्ता, हर्षित मालवीय सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*निषाद पार्टी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी 13 जनवरी को होने वाले संकल्प दिवस की सफलता सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा*

गोरखपुर। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के तत्वावधान में बुधवार को नगर अध्यक्ष सुग्रीव निषाद के नेतृत्व में भगवानपुर खास कार्यालय पर शहर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग बैठक किया गया।

जिसमें मुख्य उद्देश्य 13 जनवरी को निषाद पार्टी का 11 वाँ संकल्प दिवस रमाबाई पार्क, लखनऊ में मनाए जाने की तैयारियों सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सुग्रीव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह 2017 में आप लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी ताकत दिखाई थी। जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। फिर 2019 में समाज ने अपनी ताकत दिखाई।

एक बार फिर रमाबाई पार्क मैदान को भरकर मछुआ समाज अपनी ताकत दिखाएं और अपना और अपना हक हिस्सा अधिकार ले। अब पार्टी का विस्तार तेजी से आगे बढ़ रहा है। योगी, मोदी व संजय निषाद के नेतृत्व में कई योजना मिली है। जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण कोष तमाम योजनाओं में सब्सिडी का लाभ मिल रहा है ।

साथियों भाजपा सरकार में जिस तरह समाज आगे बढ़ रहा अन्य किसी भी सरकार में नहीं हुआ था। आज हमारे पास 11 विधायक है, सांसद है, कैबिनेट मंत्री हैं, एमएलसी हैं साथ में हजारों, लाखों कार्यकर्ता है।

इतना 6 वर्षों में अन्य कोई भी पार्टी विस्तार नहीं कर सकी। हमें धैर्य रखकर व अपने अगुआ नेताजी पर विश्वास करके निरंतर आगे बढ़ाना है। पिछली सरकारों में हमारे लोग बस वोट देते थे पर जब से निषाद पार्टी आई है। हमारे सांसद, विधायक सब मौजूद है। एक बार पुनः 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इसी तरह भाजपा सरकार में समस्याओं का हल निकालना संभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित मनीष अश्वनी राजकुमार अमित राजकमल कमलेश नारायण पटवा विष्णु पटवा सतीश सोनकर वेद प्रकाश रमेश साहनी व अन्य मौजूद रहे।