*खेत में पानी भरने पर युवक को धारदार हथियार से काट डाला*
लखीमपुर खीरी। जिले के मितौली थाना क्षेत्र में सिंचाई का पानी रास्ते और खेत में भर जाने के विवाद को लेकर गांव शहीदपुर निवासी पंकज वर्मा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने गांव के ही राम प्रसाद समेत चार आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
मितौली के शहीदपुर निवासी पंकज वर्मा पुत्र रामदीन 35 वर्ष बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे अपने खेत पर पंपिंग सेट लगाकर घर वापस आ रहा था। इसी समय गांव के ही रामप्रसाद से उसकी कहां सुनी होने लगी। बताया जा रहा था कि मंगलवार को पंकज ने गन्ने की सिंचाई की थी। सिंचाई का पानी रास्ते में राम प्रसाद के खेत में भर गया था। इस वजह से ग्रामीण राम प्रसाद के गेहूं के खेत से होकर निकलने लगे थे। रामप्रसाद इस बात से नाराज था। बुधवार को राम प्रसाद बेटा नीरज और लड़कियों के साथ खेत पर जा रहे थे खेत के पड़ोस में खड़े पंकज के ट्रैक्टर को देखकर वह झल्ला गया और पंकज को फोन कर ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा। पंकज खेत पहुंचा तो रामप्रसाद व उसके बेटे नीरज दो बेटियों ने पंकज पर हमला बोल दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रामप्रसाद उसके बेटे नीरज ने धारदार हथियार से पंकज की गर्दन पर कई बार कर किया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। खबर मिलते ही मृतक के परिजन खेत पर पहुंचे सूचना पर थाना प्रभारी राजू राव और सीईओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह भी पहुंच गए। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शाम को एसपी खीरी गणेश प्रसाद शाह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि मृतक के पिता रामदीन की तहरीर पर राम प्रसाद उनके बेटे बेटी ज्योति व नेहा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम में लगाई गई हैं। अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
Jan 11 2024, 16:30