*रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों को मिला जाॅब आफर*
लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ, राजकीय आईटीआई, जनपद-लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजना के तहत चिनहट ब्लाक में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ अजय जैन ने करते हुए नियुक्ति पत्र भी वितरित किया। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत हर हाथ को काम दिलाने के लिए सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की गयी।
रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों को जाॅब के आफर दिया गया। इस अवसर पर राजकुमार यादव, जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ ने जिला कौशल प्रबन्धक, विवेक कुमार सिंह एवं विकास तथा उनकी टीम को बेहतरीन रोजगार मेला आयोजित करने के लिए उनकी प्रशंसा की।
राज कुमार यादव, नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में टाटा मोटर्स बाॅडी सोल्यूसन लि चिनहट, लखनऊ द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सत्यकान्त, संयुक्त निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के द्वारा किय गया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानचार्य एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी दोनो की प्रशंसा के पात्र है।
एमए खाँ प्लेसमेन्ट अधिकारी ने बताया कि टाटा मोटर्स बाॅडी सोल्यूसन लि चिनहट, लखनऊ के द्वारा कुल 57 अभ्यर्थियों को जाॅब के आफर दिये गये। आईटीआई में आये दिन होने वाले रोजगार मेले में एचसीएल फाउण्डेशन समर्थित ग्रे-सिम लर्निंग फाउण्डेशन, लखनऊ के सहयोग के लिए संयुक्त निदेशक, प्रधानाचार्य एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी ने उन्हे धन्यवाद दिया।
Jan 10 2024, 10:42