बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की ग्रामीणों से झड़प, प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी
पूर्णिया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां के के.नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की ग्रामीणों से झड़प हुई है। इस झड़प में टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत 4 पुलिस वालों के जख्मी होने की सूचना है। जबकि 3-4 ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज एक अपराधी की निशानदेही पर पुलिस टीम के 6 पुलिस कर्मियों के साथ किसी प्राइवेट कार में प्रेस लिखकर छापेमारी करने के.नगर वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल पहुंचे थे, तभी ये हालत बने। फिलहाल तीन थाने की पुलिस मौके पहुंच चुकी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कटिहार के कोढ़ा गैंग के बदमाश स्थानीय युवक की मिलीभगत से बड़े वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। जिसके बाद टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद पुलिस टीम के 6 सदस्यों के साथ के.नगर पहुंचे। यहां से कटिहार के कोढा के मुसापुर के नया टोला वार्ड 1 के रहने वाले कोढ़ा गैंग के सदस्य शशि यादव के बेटे रोमि कुमार (25) को धर दबोचा।
पुलिस की गिरफ्त में आए रोमी ने पुलिस को बताया कि कोढ़ा गैंग के बदमाश के.नगर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। वनभाग के रहने वाले शोएब आलम इसमें उनकी मदद कर रहा है। वे सभी के.नगर वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल में मिलने वाले हैं। इस वारदात को अंजाम देने की कमांड गिरोह का मुख्य सरगना मो तैशीफ और मो जिलानी के हाथों में है। दोनों हाल में ही जेल से निकले थे।
इस सूचना पर टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद 6 सदस्यीय पुलिस टीम के साथ प्राइवेट कार में प्रेस लिखकर वनभाग चौक स्थित मुस्कान होटल छापेमारी करने पहुंचे। जहां पुलिस को देखते ही कोढ़ा गैंग के सभी बदमाश फरार हो गए। जबकि शोएब आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी पर लोग भड़क गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने छापेमारी करने पहुंची टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत पुलिस टीम पर हमला कर दियाइसमें टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया। इधर हालात बेकाबू होने पर के.नगर, मधुबनी टीओपी और मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद किसी तरह हालात को काबू में किया जा सका।
वहीं पुलिस के साथ हुई झड़प में घायल हुए मो तस्लीम की पत्नी सहजादी बेगम, मो सद्दाम की पत्नी गुड़िया खातून, 6 माह की गर्भवती महिला शाहबुद्दीन की पत्नी अंजुम खातून, शहाबुद्दीन (25) व मोनू (12) शामिल हैं।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Jan 07 2024, 16:45