*फरार चल दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
लखीमपुर खीरी- कोतवाली सदर पुलिस हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे दो इनामियाँ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से आलाकत्ल अवैध तमंचा और कारतूस हुआ बरामद। वांछित 02 नफर शातिर 25-25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्तों को आलाकत्ल अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी को थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला प्रकाशनगर में निर्माणाधीन टंकी की बाउंड्री के पास गली के पास गए। अभियुक्तगण मोटर साइकिल रोककर तथा बाउंड्री वॉल पर शराब की बोतल रखकर शराब पीने लगे। इस बात को लेकर टंकी पर मौजूद बलराम ने मना किया। शराब पीने से मना करने की बात लेकर कहासुनी होने लगी। तीनो बाइक सवारों ने बलराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक बलराम पुत्र रंजीत नि0 सिरटा थाना सदर जिला कैथल राज्य हरियाणा की हत्या कर सभी मौके से फरार हो गए। जिसके संबंध में थाना कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।
आज शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर द्वारा मय पुलिस फोर्स के थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2024 धारा 302 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की घटना में वांछित दो नफर शातिर 25-25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्तों 1. कुलदीप बाजपेई पुत्र राकेश बाजपेई व 2.विकास दीक्षित उर्फ विक्कू पुत्र रमाशंकर दीक्षित को लालपुर बैरियर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप बाजपेई के कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त विकास दीक्षित उर्फ विक्कू के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटरसाइकिल रजि0 नं0-UP31 BZ 4566 को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Jan 06 2024, 19:57