*राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी ने गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन*
लखीमपुर खीरी- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन पलिया तहसील के पदाधिकारी ने गन्ना मूल्य निर्धारण को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। तहसील दिवस में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के ज्ञापन में कहा गया अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई। जिससे किसान परेशान है और असमंजस की स्थिति है।गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर में गन्ना मूल्य की अनुमानित लागत लगभग 325 रुपए प्रति कुंतल आ रही है। प्रधानमंत्री के कथन के अनुसार लागत के डेढ़ गुना दाम 487 रुपए प्रति कुंतल शीघ्र घोषित किया जाए और गाना अधिनियम के अनुसार 14 दिन के अंतराल में किसानों को हर हालत में भुगतान कराया जाए।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने अपने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर गन्ना मूल्य की घोषणा एक सप्ताह में सरकार नहीं करती है, तो संगठन मजबूर होकर 15 जनवरी को चीनी मिल को गन्ना सप्लाई रोक देंगे और तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर बहुत से किसान साथी उपस्थित रहे।।
Jan 06 2024, 19:40