/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नो योर आर्मी फेस्टिवल का शुभारंभ* lucknow
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया नो योर आर्मी फेस्टिवल का शुभारंभ*

लखनऊ । सेना दिवस 2024 समारोह की शुरूआत लखनऊ कैंट में 'नो योर आर्मी फेस्टिवल' के साथ हुई। बहुप्रतीक्षित तीन-दिवसीय फेस्टिवलआज बड़े उत्साह के साथ शुरू हुआ, क्योंकि इसमें सैन्य उपकरणों, मार्शल आर्ट, सैन्य बैंड और कई अन्य आकर्षणों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा उपस्थित थे। इस तीन दिवसीय असाधारण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस अवसर को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, एनसीसी कैडेटों और लखनऊ के नागरिकों की उत्साही भागीदारी से और समृद्ध बनाया गया।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,भारतीय सेना देश के 140 करोड़ लोगों की शक्ति और साहस का प्रतीक है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक मजबूत सेना ही एक सुरक्षित और संप्रभु राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकती है।

मुख्यमंत्री ने दूसरी बार देश की राष्ट्रीय राजधानी से बाहर आयोजित किए जा रहे सेना दिवस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि 76वें सेना दिवस परेड की मेजबानी के लिए मध्य कमान को चुना गया है, जिसका मुख्यालय लखनऊ में है। उन्होंने बताया कि यह राज्य के युवाओं के लिए भारतीय सेना को करीब से जानने और सेना के शौर्य और पराक्रम से प्रेरित होने का अवसर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के हितों के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस वर्ष सेना दिवस परेड की मेजबानी करना मध्य कमान और लखनऊ शहर के लिए गर्व का क्षण था। परंपरागत रूप से सेना दिवस परेड 2022 तक दिल्ली में आयोजित की जाती थी। इस कार्यक्रम को दिल्ली से बाहर स्थानांतरित करने के निर्णय का उद्देश्य देश के सभी क्षेत्रों में भारतीय सेना के बारे में समझ को बढ़ावा देना है।

आर्मी कमांडर ने यह भी आश्वस्त किया कि भारतीय सेना और मध्य कमान इस क्षेत्र में सीमाओं पर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। आर्मी कमांडर ने स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत करते हुए सैन्य प्रौद्योगिकी में प्रगति को समझने और उसकी सराहना करने के महत्व पर जोर दिया।

आज नो योर आर्मी फेस्टिवल में दर्शकों को एक लुभावनी प्रदर्शनी देखने को मिली जिसमें मार्शल आर्ट और नवीनतम सैन्य उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय प्रदर्शनों में टी-90 टैंक, भारतीय सेना का मुख्य युद्धक टैंक, स्वदेशी के-9 वज्र स्व-चालित आर्टिलरी बंदूक और भारत में ही निर्मित हथियार लोकेटिंग रडार (डब्ल्यूएलआर) स्वाति शामिल हैं। इस कार्यक्रम में स्वदेशी रूप से निर्मित संस्करणों के साथ आत्मनिर्भर भारत की तकनीक-संचालित सेना को भी गर्व से प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त, इनफार्मेशन काउंटरों की एक श्रृंखला, सैन्य प्रदर्शन और एक रोमांचक ०४्र९ प्रतियोगिता भी इस कार्यक्रम का भाग थे ।

पूर्व सैनिकों के लिए इनफार्मेशन काउंटर बहुत उपयोगी रहा, जो संसाधन, समर्थन और नेटवर्किंग अवसर प्रदान करता है । जोनल भर्ती संगठन को युवाओं के साथ जुड़ने का मौका मिला, कैरियर के अवसरों और सैन्य सेवा में नवीनतम विकास के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

क्विज प्रतियोगिता, इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण थी, जिसमें प्रतिभागियों को एक चुनौतीपूर्ण लेकिन ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में शामिल किया गया, जहाँ विजेताओं को विशेष रूप से तैयार किए गए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस दुर्लभ अवसर ने उपस्थित लोगों को हमारे सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग की जाने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका दिया, जिससे भारतीय सेना और इसकी दुर्जेय ताकत के बारे में गहरी समझ विकसित हुई।

यह फेस्टिवल हमारे देश की रक्षा में योगदान देने वाले रणनीतिक संसाधनों और क्षमताओं के बारे में जानकारी हासिल करने का एक अनूठा अवसर है। नो योर आर्मी फेस्टिवल, 7 जनवरी, शाम 04 बजे तक सभी नागरिकों के लिए खुला रहेगा।

*संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकला बुजुर्ग लापता*

लखनऊ। बुधवार को घर से निकला बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की , लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका। लापता हुए बुजुर्ग की बेटी ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के हाइडिल के शिवपुरी कालोनी निवासी मीना यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके 65 वर्षीय पिता वासुदेव प्रसाद यादव बीते बुधवार की दोपहर घर से निकले थे। लेकिन वह देर रात्रि तक घर वापस नहीं लौट सके तो परिजनों को चिंता हुई। मीना का कहना है कि उनके पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अब तक रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका।

*पर्यटन मंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को मुख्यमंत्री को कराया अवगत*

लखनऊ। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी, 2024 को भगवान श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस परिपेक्ष्य में प्रदेश के सभी 75 जनपदों के अध्यात्मिक स्थलों, मंदिरों में मकर संक्रांति 14 जनवरी से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 तक रामकथा, रामायण पाठ, हनुमान चालिसा, भजन कीर्तन एवं रामलीला आदि का मंचन संस्कृति विभाग उप्र की ओर से कराया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश विगत 21 दिसम्बर, 2023 को जारी किये गये हैं। इसके अलावा मा0 सांसदगण, सदस्य विधानसभा एवं विधान परिषद, मेयर, अध्यक्ष जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को व्यक्तिगत रूप से अवगत कराते हुए सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई है।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक संस्कृति विभाग द्वारा सम्पादित किये जाने वाले समस्त कार्यक्रमों से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए इस संबंध में और बेहतर किये जाने के लिए मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश का अनुरोध किया है। यह जानकारी देते हुए आज यहां पर्यटन मंत्री ने बताया कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक की अवधि में अयोध्या के चार मंचों पर रामायण एवं उससे जुड़े प्रसंगों पर आधारित विदेशी कलाकारों द्वारा रामलीला, नृत्य नाटिकायें, रामकथा का वाचन, प्रवचन, भजन तथा लोक कलाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों हेतु कलाकारों का चयन संस्कृति विभाग उप्र द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार कराया जायेगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि भारत के सामाजिक मूल्य, जीवन में स्थापित भगवान श्रीराम के उच्च मापदंड, सनातन संस्कृति के प्रेरणा श्रोत हैं। उन्होंने बताया कि भारत के गौरवशाली अतीत एवं समृद्ध विरासत सनातन परम्परा के मूल आधार है। इसीलिए भारतीय जीवन दर्शन को इस ब्रहमाण्ड में सबसे आदर्श तत्व की श्रेणी में रखा गया है। आज की युवा पीढ़ी को इन उच्च आदर्शों एवं आदर्श जीवन मूल्यों, त्याग, बलिदान एवं कर्तव्य परायणता की प्रेरणा देने के लिए भगवान श्रीराम के वांगमय से जुड़ना चाहिए।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि विदेशी कलाकारों को भगवान श्रीराम के जीवन के विविध पहलुओं से जोड़ना है तथा उनके आदर्श जीवन को मंच पर प्रस्तुत कराने का उद्देश्य भारत की समृद्ध संस्कृति विरासत का विदेशी समुदाय से साझा करना है। विश्व को यह भी बताना है कि भारत के आदर्श जीवन मूल्यों के कारण ही सदियों से इसे विश्व गुरू कहा जाता रहा है और देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में भारत पुन: विश्वगुरू के स्थान पर प्रतिष्ठित होगा। उन्होंने देशवासियों एवं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए अपील भी की है।

*चिनहट बाजार में 50 लाख रुपये से बनेगा 500 मीटर नाला,पार्षद ने किया उद्घाटन, दुकानदारों में खुशी*

लखनऊ। चिनहट बाजार में सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है। जलनिकासी न होने से व्यापारियों के साथ राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यही नहीं दुकानों में पानी भर जाता है। ये समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है।

जिसे देखते हुए स्थानीय पार्षद अरुण राय ने बरसात से पहले ही 500 मीटर आरसीसी नाले निर्माण का संकल्प लिया। शुक्रवार को उसका उद्घाटन करते हुए बरसात के पहले ही निर्माण कराने का आश्वासन जनता को दिया जिससे पूरी बाजार में खुशी की लहर है पार्षद अरुण राय ने बताया कि जल निकासी यहां की प्रमुख समस्या थी युद्ध स्तर पर कार्य करके यह समस्या को जड़ से खत्म करने का कार्य किया जाएगा।

शुक्रवार को नारियल तोड़कर और लड्डू बांटकर नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन पार्षद अरुण राय ने किया। उन्होंने बताया कि विधायक चौराहे से चिनहट तिराहे तक लगभग 500 मीटर का आरसीसी नाला लगभग 50 लाख की लागत से बनाया जाएगा। इस मौके पर गणमान्य व्यक्तियों में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय राजनीतिक पुरोधा शैलेंद्र पांडे उर्फ शैलू दादा, विजय शर्मा बृजराज शर्मा अनिल सोनी नरेंद्र श्रीवास्तव मनीष शर्मा प्रतीक मिश्रा प्रमोद प्रजापति जीत प्रजापति मनोज तिवारी मनोज यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह मुरारी एडवोकेट, नवीन राय, पुरुषोत्तम जालान सरदार बलदेव सिंह समेत सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*किसान आंदोलन रहा हो या फिर सरकार के अनीतिपूर्ण फैसले, संजय सिंह ने खुलकर विरोध कियाः प्रिंस सोनी*

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा मिलने के बाद आप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने बताया कि संजय सिंह का इतिहास हमेशा संघर्ष का रहा है।

उनका एक लंबा चौड़ा राजनीतिक और संघर्षमय इतिहास एक आम आदमी से लेकर के राज्यसभा सांसद तक पार्टी के लिए संघर्ष करने और आम आदमी पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए संजय सिंह को हमेशा याद किया जाता रहेगा इसीलिए शायद शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर से पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत करके उन्हें सदन में भेजने का काम किया है।

संजय सिंह के बारे में मालूम हो कि संजय सिंह आम आदमी के मुद्दों को हमेशा मजबूती से सदन में उठाते रहे हैं सदन में जनता कि की आवाज को उठाने के लिए संजय सिंह एक नहीं 56 बार वेंल में गए और इसी के चलते उन्हें छह बार संसद से निलंबित भी किया गया।

यही नहीं उन्होंने किसान आंदोलन रहा हो या फिर सरकार के कई अनीतिपूर्ण फैसले जिनका उन्होंने खुलकर विरोध किया जिसके बाद उन्होंने सदन के बाहर सर्द रातों मे बैठकर के संसद परिसर में गुजारी. यही नहीं अगर संजय सिंह की संपत्ति की बात की जाए तो संजय सिंह के पास आज अपना न कोई निजी आवास है न ही कोई फ्लैट है. जबकि आज की डेट में कोई भी नेता हो तो वह बढ़-चढ़कर के संपत्ति बना लेता है।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी कोई निजी संपत्ति नहीं बनाई। उन्होंने सिर्फ देश के लिए काम किया और देश के लिए लड़ाई लड़ी इसीलिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा लेकिन जेल में जाने के बाद भी वह पीछे नहीं हटे और आज भी वह संघर्ष कर रहे हैं।

*न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को सीतापुर एससीएसटी कोर्ट के न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एवं थाना रामकोट सीतापुर में विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों उत्तर-प्रदेश में सक्रिय वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुक्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण मे अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में उनि. प्रदीप कुमार सिंह, मु.आरक्षी नीरज पाण्डेय, मु.आरक्षी राजीव कमार, मु.आ. रामनिवास शुक्ला, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव की एक टीम सीतापुर मे मौजूद थी। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुयी कि हत्या की घटना में वांछित व सीतापुर एससीएसटी कोर्ट के न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे पुत्र शिवशंकर थाना लहरपुर क्षेत्र में धौरहरा गांव के पास अपने साथियो से मिलने आया है।

इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर खास को लेकर मुखबिर के बताये बाये स्थाना पर पहुंचकर, मुखबिर की निशनदेही पर अभियुक्त सुकरू उर्फ सन्दीप दूबे उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने बताया कि रामकोट सीतापुर में दर्ज कई मुकदमों में उसे न्यायालय द्वारा जल्द सजा होने वाली थी। न्यायालय के निर्णय से पूर्व ही वह अपने साथियों के साथ मिलकर सम्बन्धित न्यायाधीष को जान से मारने की धमकी दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद सीतापुर में मुकदमा दर्ज हुआ था।

गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर सीतापुर के विभिन्न थानाक्षेत्र में 18 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।

*11 जिलोंं के कप्तान समेत 18 आईपीएस का तबादला*

राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 18 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय को ईओडब्ल्यू में आईजी बनाया गया है। झांसी रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार को कानपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। वाराणसी के डीआईजी अखिलेश चौरसिया को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा गया है।

वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। बलिया के एसपी एस. आनंद को एसटीएफ भेजा गया है। बदायूं के एसपी ओमप्रकाश सिंह को वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। हाल ही में लखनऊ के एसपी रेलवे बनाए गए देवरंजन वर्मा को बलिया का एसपी और एटीएस में तैनात अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है। संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर की जगह अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गयी है। चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला को बहराइच का एसपी बनाया गया है।

बहराइच के एसपी प्रशांत वर्मा को लखनऊ में एसपी रेलवे बनाया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का एसपी बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को रायबरेली की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्रावस्ती की एसपी प्राची सिंह को सिद्धार्थनगर भेजा गया है। कासगंज के एसपी सौरभ दीक्षित को फिरोजाबाद भेजा गया है। रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी को बदायूं का एसपी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में एसपी कानून-व्यवस्था अरुण कुमार सिंह को चित्रकूट का एसपी और लीगल एंड पॉलिसी सेल में एसपी स्थापना घनश्याम को श्रावस्ती का एसपी बनाया गया है।

*अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला तस्कर 16.350 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर को 16.350 किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 82 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  विजय सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह, निवासी केशवापुर पजावा, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती है। इसके कब्जे से 16.350 किलो चरस, 1400 रुपये नगद, सेन्ट्रो कार, एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

*काफी दिनों से एसटीएफ को तस्करी की मिल रही थी सूचना*

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में  सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ०प्र०, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस०टी०एफ० मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

*नेपाल से रामपुर लाने की सूचना पर पहुंची एसटीएफ ने दबोचा*

अभिसूचना संकलन के क्रम में उनि सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम जनपद बरेली में मौजूद थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति नेपाल राष्ट्र से अवैध मादक पदार्थ (चरस) लेकर जनपद रामपुर आने वाला है, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर एक तस्कर को 16.350 किग्राचरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

*इस तरह करते थे कारोबार*

गिरफ्तार अभियुक्त ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि दिनेश निवासी बहराईच द्वारा नेपाल में यह अवैध चरस गाड़ी में लोड करके दिया जाता है। दिनेश के बताये हुए स्थानों पर यह पहुंच जाता वहां पर दिनेश के परिचित लोग जिन्हे यह चरस देनी होती है उन्हें इस वाहन के नम्बर की जानकारी पूर्व से दिनेश द्वारा बता दिया जाता था यह लोग वाहन की पहचान कर, वाहन ले लेते है तथा दो घण्टे के अन्दर वाहन में लोड अवैध चरस लेकर इसे वाहन वापस कर देते है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना बारादरी जनपद बरेली पर मुकदमा  पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिसद्वारा की जा रही है।
*नये साल पर पार्टी करने के लिए लूट लिया था ट्रक, गोसाईगंज पुलिस ने छह अभियुक्त व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना गोसाईगंज व अपराध शाखा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना गोसाईगंज थानाक्षेत्र में हुए ट्रक लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बालअपचारी को संरक्षण में लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि नये साल पर पार्टी करने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसीलिए उन्होंने पैसों का जुगाड़ करने के लिए ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुराने ट्रक को इसलिए चुना चूंकि उन्हें विश्वास था कि उसमें जीपीएफ नहीं होगा। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक लेकर दुबग्गा मंडी में मोरंग बेचने जा रहे थे कि रास्ते में ट्रक फंस जाने के कारण आगे नहीं जा पाये। ऐसे में उनके द्वारा ट्रक को छिपा दिया था ताकि उसे बाद में बेच सके।

31 दिसंबर की रात घटना को दिया था अंजाम

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी शशांक सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त का नाम विकास रावत, अभिषेक यादव, अमन रावत, साहिल रावत, सौरभ रावत, गोविन्द रावत है। साथ ही एक बाल अपराचारी भी है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को थाना गोसाईगंज को दिनेश पाल द्वारा सूचना दिया गया कि वह सह चालक अजीत कुमार के ट्रक में मोरंग लादकर हमीरपुर से बहजराइच जा रहे थे। रात्रि करीब एक बजे मोहनलालगंज गोसाईगंज मार्ग पर गणेश धर्मकांटा के पास अज्ञात कार द्वारा ओवरटेक करके ट्रक रूकवा लिया तथा परिचालक को जबरन कार में बैठाकर ले गये। उसकी लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना गोसाईगंज पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

तीन टीमों के अथक प्रयास से पकड़े जा सके अभियुक्त

घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कुल तीन टीमों का गठन किया गया।इन टीमों द्वारा अथक मेहनत व प्रयासोपरान्त मैनुअल व टैक्निकल साक्ष्यो के आधार पर दो जनवरी को ट्रक को थाना दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत छोटी कालोनी से बरामद किया गया। तीन जनवरी को पुलिस टीमें घटना के अनावरण के लिए प्रयास कर रही थीं तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कल्ली पश्चिम रोड पर लूट करने वाली ग्रे कलर की नेक्शान कार खड़ी है। जिसके पास पुलिस टीम पहुंची तो दो व्यक्ति गाड़ी में दिखे जिनके नाम विकास व अभिषेक यादव है पकड़े गये। गाड़ी का बायां हिस्सा छतिग्रस्त थदुबग्गा मंडी में ट्रक में लदे मौरंग को जा रहे थे बेचने

पूछताछ में बताया कि स्मैक पीने की आदत के कारण रूपयों की जरूरत पड़ने पर 31 दिसंबर को हम लोगों ने एक मौरंग से लदा ट्रक का पीछा मोहनलालगंज से अपनी कार से करने लगे एवं सुनसान जगह गणेश धर्म कांटा के पास ट्रक को ओवरटेक कर रोक दिया। जिससे मेरी कार का बांया हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। ट्रक को रोकने के बाद हम लोगों ने ड्राइवर व क्लीनर को मारापीटा व अपनी गाड़ी में बिठाकर अहिमामउ के पास ले जाकर उतार दिया एवं ट्रक को ले जाकर दुबग्गा मण्डी के पास बेचने के उद्देश्य से खड़ा कर दिया। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ा।

*डीजीपी की प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता, बोले - साइबर काइम पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती*

लखनऊ । डीजीपी विजय कुमार से गुरुवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में 18 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी।उक्त 75वें आरआर बैच (वर्ष 2021-2022) के चयनित उत्तर प्रदेश कैडर के 18 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद एवं डा. भीमराव अम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात जनपदीय प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जनपदों में जाने से पूर्व मुख्यालय भेंटवार्ता, भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए आगमन किये हैं।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इस मौके पर डीजीपी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से कहा कि महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम, महिला सम्बन्धी एवं गम्भीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई तथा न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कमिश्नरेट जनपदों में महिलाओं सम्बन्धी व गम्भीर अपराधों को चिन्हित कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर दोषियों को कम से कम समय में अधिक से अधिक सजा दिलाने जाने के उद्देश्य से आॅपरेशन कनवक्शन अभियान चलाया जा रहा है।

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये रखने के लिए प्रोफेशनल एवं साइंटफिक तरीके से कार्य योजना के तहत प्रभावी कार्रवई की आवश्यकता है। अभियोगों की विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण एवं घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि का गुणवत्ता पूर्वक समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाना चाहिये। कम्युनिटी पुलिसिंग पर बल देते हुये कहा कि पुलिस अधिकारी का विशेष गुण आम जनता से सीधा सम्पर्क एवं संवाद रखना है। वर्तमान समय में साइबर काइम पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है।

इसकी रोकथाम के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाने की आवश्यकता है। पुलिस की सेवा में नैतिकता, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति रखना ही सफलता का मूल मन्त्र है। पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुअल, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध सहित पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।