/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *टेम्पू पलटने से हुई बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, शव यात्रा में शामिल होने के लिए छिबरामऊ जा रहा था मृतक* Kannuaj
*टेम्पू पलटने से हुई बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम, शव यात्रा में शामिल होने के लिए छिबरामऊ जा रहा था मृतक*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में टेम्पो पलटने से हुई बुजुर्ग की मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों द्वारा शव का अन्तिम संस्कार किया गया।

सौरिख नगर के नेहरू नगर निवासी इशाक कुरैशी पुत्र रफीक कुरैशी उम्र 65 वर्ष शुक्रवार की सुबह अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए टेम्पू से छिबरामऊ जा रहा था।कोतवाली छिबरामऊ के अंतर्गत ब्राहिम पुर पुलिया पर पहुंचते ही कुत्ते को बचाने के चक्कर में टेम्पू पलट गया जिसमें इशाक कुरैशी पुत्र रफीक कुरैशी की घटना स्थल पर मौत हो गयी।

वही घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव घर लेकर पहुंचते ही कोहराम मच गई।मृतक के तीन पुत्र आफताब कुरैशी ,तालिब कुरैशी ,सादाब कुरैशीसहित परिजनों का रोरोकर बुराहाल।

परिजनों ने पुलिस को नही दी हादसे की सूचना

मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मृतक के परिजनों ने पुलिस को हादसे की सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

*उपनिरीक्षक के विदाई समारोह में उमड़ी भीड़*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक का स्थांतरण किया गया जिनके विदायी समारोह में कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने उपनिरीक्षकों व महिला आरक्षी का स्थानांतरण किया गया इसी क्रम में 2 महीने से थाना सकरावा पे तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम का नादेमऊ चौकी पर स्थानांतरण होने पर कस्बे के लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया ।

इस मौके पर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया उपनिरीक्षक एस के गोयल उपनिरीक्षक दयाराम पाल उपनिरीक्षक महेंद्र पटेल, हेडकांस्टेबल अर्जुन कुमार ,

अभिषेक राजपूत ब्रजेश कुमार दीपू कुमार,मोनू तोमर ने उपनिरीक्षक का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।

समारोह के दौरान थाना प्रभारी ने शशिकांत कनौजिया ने कहा कि स्थानांतरण व पोस्टिंग विभाग की प्रक्रिया है।जिससे सबको गुजरना पड़ता है।उसके द्वारा किये गए कार्य हमेशा लोगों को याद रहते है।उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम ने कहा कि मेरे सूक्ष्म कार्यकाल के दौरान आपलोगो द्वारा जो स्नेह व प्यार दिया गया इसके लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे।

*प्रेम की एक अजब दास्तां , पत्नी के बिरह वियोग मे पति ने त्यागे प्राण*

सुमित मिश्रा

कन्नौज। आपने किताबों मे प्रेम की अजब गजब कहानी पड़ी है। कई कहावतें सुनी है। जिसमें हंस और हंसिनी का जोड़ा एक साथ रहता दिखाई देता है। जब एक हंस अपने प्राण त्याग देता है तो हंसते भी अपने जोड़ा हंस के बिरह वियोग मे अपने प्राण पखेरू छोड़ देती है।

ऐसी प्रेम कहानी किताबों मे पड़ी और सुनी है। प्रेम की एक अजब दास्तां का मामला प्रकाश में आया है। जहां पत्नी के विरह वियोग में पति ने अपने प्राण त्याग दिए। पति-पत्नी की मौत के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गया। लोग कहावतों को सिद्ध मान रहे हैं। प्रेम विरह मे वयो वृद्धि पति ने भी अपने प्राण त्याग दिए।

पत्नी के विरह वियोग में पति ने त्यागे प्राण

कन्नौज जिले के चपुन्ना क्षेत्र मे पत्नी की मौत के बाद पति ने भी विरह वियोग में अपने प्राण त्याग दिए। प्रेम की अजब गजब कहानी देखने को मिली। क्षेत्र के रसूलपुर राजपुर करना गांव निवासी राज बेटी उम्र 75 वर्ष की मौत बुधवार देर शाम को हुई। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। जैसे ही मौत का समाचार पति बड़े लाल उम्र 80 वर्ष को मिला , तो उन्होंने पत्नी के विरह वियोग में अपने भी प्राण त्याग दिये। पति-पत्नी की मौत के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गया।

लोग आपस मे एक दूसरे से प्रेम को लेकर काफी तरह की चर्चा शुरू हो गई। वहीं लोगों की माने तो किताबों में पड़ी कहानी सिद्ध होती दिखाई दे रही हैं। जहां पशु पक्षी , जानवरों मे भी प्रेम दिखाई देता है। हंस और हंसिनी का प्रेम एक दूसरे का माना जाता है। इन दोनों में से किसी एक की मौत के बाद दूसरा अपने प्रेम विरह में ही अपने प्राण त्याग देता है। बड़े लाल के चार बेटे भाई एक पुत्री है। दिन में सभी की शादी भी कर दी है। एक दूसरे से अधिक प्रेम होने से पत्नी की मौत के बाद पति ने कुछ घंटे बाद अपने प्राण त्याग दिये।

*कन्नौज मे अखिलेश के करीबी सपा नेता पर गिरी जीएसटी की गाज*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता जय कुमार तिवारी उर्फ़ बउअन के आवास पर आज जीएसटी टीम ने छापा मारा। बिलों की हेराफेरी की आशंका के चलते यह छापेमारी की गयी है। सपा नेता के घर मे टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

वहीं इस छापेमारी को राजनीतिक स्तर से भी जोड़कर देखा जा रहा है, माना जा रहा है कि जय कुमार उर्फ़ बउअन तिवारी समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार हैं और वह सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के करीबियों में भी गिने जाते हैं।

फिलहाल कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंद नगर कुतलूपुर स्थित आवास पर जीएसटी टीम उनसे पूछताछ कर अभिलेख खंगाल रही है। टीम का कोई अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। विभाग के सूत्रों की माने तो टैक्स में हेराफेरी की आशंका के चलते यह छापेमारी की गयी है।

*कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव का मकान हुआ जमींदोज, सिपाही की मौत के बाद चला बाबा का बुलडोजर*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव का आखिरकार अपराध का किला ढह ही गया । मौके पर पीएसी और पुलिस ने सिपाही सचिन राठी की मौत के बाद हिस्ट्रीशीटर के मकान की घेराबंदी कर ली थी. गुरूवार को बाबा के बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव के मकान पर कार्यवाही शुरू की गयी । शुरुआत उसके मुख्य गेट से हुई जहां पर उसने गेट के ऊपर दो शेरो की मूर्ति बना रखी थी जिसके बीच राधा कृष्ण की प्रतिमा भी थी । भगवन बताया जाता है कि उसने यह मकान बिना सरकारी नक्शा पास कराए ही बना लिया था और मकान को अवैध अतिक्रमण कर बनाया गया था जिस पर जिला प्रशासन ने पुलिस और पीएसी की सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर की कार्यवाही से जमींदोज कर दिया ।

आपको बताते चलें कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया ग्रामसभा की गांटा संख्या 578 क्षेत्रफल .0080 हेक्टेयर पर अशोक उर्फ मुन्ना यादव का तीन मंजिला मकान बना हुआ है। जिसको गुरूवार को अतिक्रमण कर बिना सरकारी नक्शा पास कराए हुए बनाए गए मकान जिला प्रशासन ने अवैध मानते हुए बुलडोजर की कार्यवाही की । इस मौके पर उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी सहित नायब तहसीलदार भारत मौर्य, थानाध्यक्ष पारुल चौधरी, कोतवाल छिबरामऊ जितेंद्र प्रताप सिंह, सौरिख थानाध्यक्ष सचिन सिंह के अलावा पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा ।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को इन्स्पेक्टर छिबरामऊ जे पी सिंह स्थानीय पुलिस को लेकर दबिश के लिए यहाँ आये थे एक एनवीडब्ल्यू था। अशोक यादव के खिलाफ यह तामिल करना था. अशोक यादव यहाँ का कुख्यात अपराधी है, हिस्ट्रीशीटर है तमाम मुकद्दमे अपहरण और हत्या के थे, इसके द्वारा वारंट तामिल करने आई पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी। इसके द्वारा और उसके परिजनों के द्वारा जिसमे एक सिपाही मौके पर घायल हो गया था जिसकी दौराने इलाज कानपुर में मौत हो गयी। इसके खिलाफ उस सम्बंध में 302 का मुकद्दमा पंजीकृत किया गया और उसे मौके पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में यह और इसका बेटा पैर में गोली लगने से घायल हुए थे। दोनों जेल में है।

मकान को किलेनुमा बना रखा था अपराध का अड्डा

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि यह मकान इनका किलेनुमा बना हुआ था जो आवास के लिए नहीं इस्तेमाल होता था बल्कि यहाँ पर अपराधी ठहरते थे और पूरा मकान आपने देखा होगा कि इसमें तमाम इस तरह के छेंद थे जिससे फायरिंग करता रहता था और उस दिन भी इसने इसी मकान से आड़ लेकर बंकर बने मकान से फायरिंग की थी इसके परिजनों ने. यह खतरनाक हो गया था इसका आवास यहाँ पर और आते जाते लोगों को इसी आवास से धमकाता था कि गाँव में रहोगे या गाँव में आओगे तो मेरे घर के पास से निकलोगे तो वहाँ पर मारे जाओगे तो यह 133 की रिपोर्ट पुलिस ने दी थी, तो जिसके आधार पर स्थानीय प्रशासन ने जो है इसे गिराने का आदेश दिया था। यह मकान जमींदोज हो गया है। इससे बड़ी राहत की सांस इस इलाके को मिलेगी इस गांव को विशेष रूप से क्योंकि यह गाँव का रास्ता था यहाँ पर कई गाँव के आने जाने का रास्ता था जिसपर आने जाने को इसी मकान पर बैठ कर धमकाता था और यही पर इसका गैंग ठहरता था. तो इसका मकान जो था वह जमींदोज हो गया है और इसके खिलाफ चार्जशीट लगाकर इसपर गैंगस्टर लगाया जाएगा और पहले भी इसपर गैंगेस्टर लगा है और उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

विसर्जित कराई गई राधा कृष्ण की मूर्ति

हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ़ मुन्ना यादव के मकान के मुख्य गेट पर दो दहाड़ते हुए शेरों की प्रतिमा के बीच राधा कृष्ण की मूर्ति लगी हुई थी। मकान से सामान निकलवाने से पहले राजस्व व पुलिस कर्मियों ने राधा कृष्ण की मूर्ति को उतरवाने का प्रयास किया, लेकिन वह मूर्ति को हिला तक न सके। इसके बाद छिबरामऊ से मूर्ति कारीगरों को बुलाकर गेट के ऊपर से मूर्ति को सुरक्षित उतरवाकर विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के नेतृव में मूर्ति को ईशन नदी में विसर्जित करा दिया गया।

*धरनीधीर पुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ के तीन मंजिला मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कराया*

कन्नौज । जिले के छिबरामऊ में विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधीर पुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ के तीन मंजिला मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। गुरुवार की सुबह पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी से ध्वस्तीकरण किया।

प्रशासन की टीम ने एक दिन पहले ही उसके मकान से सभी सामान हटवाकर रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद है। एसडीएम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा पांच थानों छिबरामऊ, सौरिख, गुरसहायगंज, सकरावा, तालग्राम, विशुनगढ़ के सभी थाना प्रभारी व पुलिस और पीएसी मौजूद है।

हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ ने 25 दिसंबर को वारंट तामील कराने गई पुलिस पर हमला किया था। हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ की ओर से चलाई गई गोली से जख्मी हुए सिपाही सचिन राठी की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई थी। इस आरोप में मुनुआ के साथ ही उसकी पत्नी और एक नाबालिग पुत्र को पुलिस ने पकड़ा था। पति-पत्नी जेल भेजे गए हैं, पुत्र को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव ने विशुनगढ़ थाना इलाके के धरनीधीर पुर नगरिया गांव सभा के गांटा संख्या 578 क्षेत्रफल .0080 हेक्टेयर पर तीन मंजिला मकान बनवाया था। गांव सभा की जमीन को अवैध अतिक्रमण कर बने मकान को अवैध बताते हुए एसडीएम उमाकांत तिवारी ने धारा 133 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए दो जनवरी को ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था।

इसी कड़ी में तहसीलदार अनुभव कुमार की ओर से भी धारा 67 सीआरपीपी के तहत बेदखली की कार्रवाई की गई थी। मुनुआ के अधिवक्ता अभिषेश द्विवेदी ने आपत्ति दाखिल की थी। विपक्षी अधिवक्ता के तर्कों व राजस्व टीम की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों के निरीक्षण के बाद मुनुआ का मकान जिस आराजी पर बना है वह राजस्व अभिलेखों में सेक्टर मार्ग में दर्ज है।

तहसीलदार न्यायालय में सर्किल रेट के आधार पर अतिक्रमित भूमि की कीमत आठ लाख रुपये आंकी गई। इसे ध्वस्त करने में अनुमानित कीमत पर पांच प्रतिशत क्षतिपूर्ति का फरमान सुनाते हुए 15 दिनों के अंदर 40 हजार रुपये राजस्व न्यायालय में जमा कराने का फरमान सुनाया है।

*बढ़ रही सर्दी में बीमार बच्चों की संख्या*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज। जैसे सर्दी के मौसम का प्रकोप शुरू हुआ, वैसे ही कन्नौज जिला अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गयी। हाल ये है की पिछले दो दिन से यहां रोजाना 15 से 100 बीमार बच्चे शिशु विभाग की ओपीडी में आ रहे हैं।

वीओ - ये है कन्नौज के जिला अस्पताल की ओपीडी। यहां बाल रोग विशेषज्ञ के पास सुबह से ही बीमार बच्चों को लेकर आने वालों की भीड़ जुट रही है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित शंकर बच्चों में संक्रमण, जकड़न के कारण सांस लेने में दिक्कत की बात कर रहे हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक शक्ति बसु का कहना है कि गलन बढ़ने के कारण बच्चों में सर्दी, बुखार, जुकाम और खासी के साथ निमोनिया के केस बढ़ रहे हैं।

उनका कहना है की फिलहाल कोई घबराने की बात नही है। हमारे यहां सभी बीमारियों के इलाज की सुविधा है। उन्होने ऐसे मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की बात कही है। सीएमएस बच्चों को ठंड की बीमारियों से बचाव को लेकर क्या कह रहे हैं आप खुद सुनिये।

*पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका*

सुमित मिश्रा

कन्नौज जिले के एक गांव के बाहर खेतों में खड़े पेड़ से गले में फंदा डालें युवक का शब लटकता दिखाई दिया। सूचना लगते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई। युवक की पहचान होने पर घर परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी।

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली के दिलीप नगर गांव में युवक का सब गांव की बाहर खेतों पर पेड़ से लटकता मिला। गांव निवासी आदेश उम्र 25 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह गांव के बाहर खेतों में खड़े पेड़ से लटकता दिखाई दिया। गांव के लोग जब खेतों की तरफ निकले तो देखा खेत में खड़े पेड़ से गांव का ही युवक लटक रहा था ।

वहीं इसकी सूचना घर परिवार गांव के लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ लग गई ।गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर खेतों में पेड़ से लटकता देख जाने से हड़कंप मच गया। जिसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। घर के लोगों ने हत्या कर शब टांगे जाने का आरोप भी लगाया है। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या कर शब को पेड़ से टांगे जाने की आशंका जाहिर करने पर पुलिस जांच में जुटी।

*भारतीय वन्य जीव संस्थान से प्रशिक्षण लेकर लौटे गंगा प्रहरियों का हुआ स्वागत*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में नववर्ष 2024 के अवसर पर कन्नौज के प्रसिद्ध तीर्थ मेहंदीघाट गंगातट पर नमामि गंगे के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत बृहद स्वच्छता अभियान गंगा प्रहरियों द्वारा चलाया गया जिसमें कई गंगा प्रहरियों ने प्रतिभाग किया और गंगातट,घाटों,मन्दिरों पर साफ़ सफाई की और परिसर को कूड़ा कचरा मुक्त किया तथा पालीथीन, गन्दे कपड़े आदि गंगा में न डालने हेतु श्रद्धालुओं को जागरूक किया व लोगों को गंगा स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

इस दौरान भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से प्रशिक्षण लेकर लौटे गंगा प्रहरियों ने अन्य गंगा प्रहरियों को प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी और लोगों को गंगा स्वच्छता व जलीय जीवों के बचाव और उनके पुनर्वास ,जैव विविधता आदि की जानकारियों व प्रशिक्षण से अवगत कराया प्रशिक्षण लेकर देहरादून से लौटे गंगा प्रहरी विकास कुशवाहा, गंगा प्रहरी अरशद अली, टीम के लीडर व परियोजना सहायक पवन कटियार का कन्नौज के गंगा प्रहरियों ने स्वागत कर प्रसन्नता जाहिर की इस अवसर पर स्पेयर हेड शाबान खान, गंगा प्रहरी आकांक्षा प्रजापति , गंगा प्रहरी गुनगुन प्रजापति , प्रतिमा, शिवानी व अन्य गंगा प्रहरी स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

आपको बताते चलें कि नमामि गंगे द्वारा भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून में कन्नौज के गंगा प्रहरीयो की एक टीम उच्च स्तरीय गंगा प्रहरी क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी जिसमें कि गंगा बेसिन में आने वाले राज्यों के कई जनपदों के गंगा प्रहरियों ने प्रतिभाग किया और जल जंगल जैव विविधता पर आधारित गंगा प्रहरी क्षमता विकास प्रशिक्षण में शामिल होकर जैव विविधता संबंधित जलीय जीव जंतुओं तथा उनके पुनर्वास एवं उनके विषय में सूक्ष्म ज्ञान व जानकारियां और उनके संरक्षण तथा बचाव भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसार सुरक्षित जलीय जीव जंतुओं की दशा दिशा एवं स्थिति का आकलन प्रशिक्षण के माध्यम से कराया गया।

जलीय जीव जंतु जैसे की डॉल्फिन, पैंगोलिन, कछुआ मगरमच्छ, घड़ियाल,उदविलाव आदि जलीय जीव जंतुओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की तथा शिक्षण कार्यक्रम के दौरान नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत देहरादून प्राणी उद्यान का दौरा किया एवं आसन बैराज बर्ड सेंचुरी में टीम के साथ जाकर जीव जंतु एवं पशुओं के बारे में अहम जानकारियां प्राप्त की और हरिद्वार में गंगा आरती की गतिविधियों में शामिल होकर हिस्सा लिया।

प्रशिक्षण के दौरान वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सभागार में कई वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के द्वारा अलग-अलग सेशन्स में विभिन्न मुद्दों पर साफ सफाई जनजागरूकता आदि की जानकारियां व बारीकियां प्रशिक्षण में प्राप्त की देहरादून में संस्थान की डीन डॉ० रुचि बडोला, कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ० एस ० ए० हुसैन, डॉ० संध्या जोशी,वैज्ञानिक डॉ० परिवा डोबरियाल , डॉ० हेमलता खंडूरी आदि ने कार्यक्रम का सफलतम आयोजन किया और प्रशिक्षण में शामिल गंगा प्रहरियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। देहरादून से लौटे गंगा प्रहरियों ने नववर्ष पर गंगातट पर साफ स्वच्छता अभियान के दौरान ये जानकारियां कन्नौज के अन्य गंगा प्रहरियों को दी व जागरूक किया

*बिजली विभाग ने कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं से वसूले 6 लाख रुपए*


आनंद चतुर्वेदी की रिपोर्ट

कन्नौज जिले के सौरिख नगर में विजली विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत विजली कर्मचारियों ने कैम्प लगाकर पंजीयन किया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बकाएदारो से लाखों रुपये बसूल किए है।

कस्बा सौरिख क्षेत्र में नादेमऊ चौराहे पर बिजली विभाग की तरफ से लगाये गए एकमुश्त समाधान योजना के तहत अवर अभियंता सुनील कुमार विजली कर्मचारियों के साथ ओटीएस योजना के चलते कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराकर छूट के आखिरी दिन 6 लाख रुपए का राजस्व वसूल कर जमा कराया। 8 नबम्बर से 31 दिसम्बर तक एक मुश्त समाधान योजना के आखिरी दिन लगभग 75 पंजीयन हुए । और लगभग 6 लाख का राजस्व जमा किया । इस मौके परअवर अभियंता सुनील कुमार ,मोहन शर्मा अरविंद यादव,धर्मेन्द्र,सहित विजली कर्मचारी मौजूद रहे।

बकायेदार उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की तारीख बढ़ी*

अवर अभियंता सुनील कुमार बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं के जमा करने के लिए तारीख बढ़ाकर 16 जनवरी कर दी गई है। जो लोग एक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने से चूक गए वो 16 जनवरी तक इस योजना का लाभ ले ले। अवर अभियंता ने बताया जिन बकाया उपभोक्ताओं ने 16 जनवरी तक बकाया जमा नही किया। उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर कानूनी कार्यवाही कर वसूली की जाएगी।