/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz रामगढ़:अयोध्या से आए पूजित अक्षत और श्रीराम जी की तस्वीर को प्रत्येक घरों में आमंत्रण पत्र के साथ वितरित किया जा रहा है। Ramgarh
रामगढ़:अयोध्या से आए पूजित अक्षत और श्रीराम जी की तस्वीर को प्रत्येक घरों में आमंत्रण पत्र के साथ वितरित किया जा रहा है।

*

रामगढ़:अयोध्या से आए पूजित अक्षत और श्रीराम जी की तस्वीर को प्रत्येक घरों में आमंत्रण पत्र के साथ वितरित करने का कार्य 1 जनवरी से प्रारंभ किया जा चुका है साथ हीं सभी सनांतनियो से 22 जनवरी दीपोत्सव मनाने के साथ अपने नजदीकी मंदिरों में आयोजित होने वाले हवन कीर्तन में शामिल होने की अपील की जा रही है।

उक्त बातों की जानकारी प्राचार्य, सह जिला प्रमुख(मातृशक्ति) सिंधु झा ने विज्ञप्ति जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि वितरण हेतु मिले अक्षत और आमंत्रण पत्रिका लेकर वे स्थानीय महिलाओं के सहयोग से टोली बनाकर मरार क्षेत्र के सभी टोले मोहल्लों के घरों में जा रहीं है ।

जहां गृहणियों द्वारा पूजित अक्षत की आरती उतारकर उनका स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सभी निवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गली मोहल्लों और मंदिरों में दीप ज्योति जलाकर भव्यता से दीपावली मनाने हेतु आग्रह किया जा रहा हैं।साथ हीं प्रति दिन उस अक्षत कलश को मरार स्थित हनुमान मंदिर में रख कर संध्या आरती एवं भजन कीर्तन का कार्य अभी से हीं प्रारंभ किया जा चुका है जिसमे भारी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष भी शामिल हो रहें है।

अक्षत वितरण के इस कार्य में उनके साथ मुख्य रूप से प्रगति कुमारी,प्रियंका देवी,नेहा देवी,गीता देवी, मनिया देवी,शुशीला देवी,फूलकुमारी देवी,सुगिया देवी, ढकोचन देवी,डोली देवी,सोनी कुमारी,मंजू देवी, ज्योति,मंजू देवी, सरिता देवी,गुड़िया,सबिता,आरती देवी,मनीसा इत्यादि महिलाएं शामिल रहीं।

ईसीआरकेयू के बैनर तले युवा रेलकर्मी करेंगे भूख हड़ताल, 8 जनवरी को बरकाकाना स्टेशन पर शांतिपूर्ण भूख हड़ताल


पुरानी पेंशन से कुछ कम स्वीकार नहीं - मो ज़्याऊद्दीन 

 रामगढ़:-नई पेंशन नीति बंद कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग के लिए रेल कर्मचारी राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल करेंगे।ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा और धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी सह ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुराने पेंशन बहाली के लिए गठित संयुक्त फोरम के कॉन्वेनॉर और एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर तथा ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर 8 जनवरी को ईसीआरकेयू के सभी 14 शाखाएँ नये पेंशन नीति रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन करेंगे। 

बरकाकाना शाखा द्वारा स्टेशन परिसर में युवा रेलकर्मियों द्वारा इस भूख हड़ताल का शांति पूर्ण ढंग से आयोजन किया जाएगा। 

      ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा में उपस्थित रेलकर्मियों के साथ संक्षिप्त बैठक में हड़ताल आयोजन के लिए आवश्यक रणनीति बनाते हुए जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि पुराने पेंशन बहाली की मांग को लेकर 32 श्रमिक संगठनों ने संयुक्त फोरम का गठन किया है। इस फोरम में सभी केंद्रीय, राज्य सरकार, शिक्षक संघ, अराजपत्रित, रक्षा मंत्रालय के अधीन सिविल कर्मचारी आदि के रूप में कार्यरत कर्मचारियों के श्रमिक संगठन शामिल हैं। 

इस फोरम के कंवेनर एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा हैं । आगामी संसदीय चुनावों के मद्देनजर पुराने पेंशन को केन्द्रीय स्तर पर बहस करने की मांग महत्वपूर्ण होते जा रही है। देश में कांग्रेस और गैर भाजपा शासित राज्यों में राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुराने पेंशन के अंतर्गत लाते हुए उनके बुढ़ापे में जीवन यापन करने की चिंता से वहाँ की सरकारों ने उन्हें मुक्त कर दिया है। इधर कर्मचारियों के आंदोलन के बढ़ते प्रभाव और आगामी संसदीय चुनाव तथा कई राज्यों में विधानसभा के चुनावों में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों ने भी इसपर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है। 

        ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि महाराष्ट्र में वर्तमान राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए पुराने पेंशन बहाली की घोषणा कर दिया है। उधर केंद्र सरकार ने भी नये पेंशन योजना को कर्मचारियों के लिए बेहतर बनाने के तरीकों की अनुसंशा के लिए एक समिति बनाई है लेकिन फेडरेशन सहित सभी कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि पुराने पेंशन बहाली से कम कोई भी योजना स्वीकार नहीं किया जाएगा। अपनी इस मांग के लिए रेलकर्मियों ने भी कमर कस लिया है और 8 जनवरी को क्रमबद्ध तरीके से भूख हड़ताल पर जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

       इस मौके पर शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, आर के चौबे, अमर यादव, डी के नायक, संजय कुमार, डी के मौईत्रा, ईश्वर, सरजू प्रसाद, आर के प्रसाद, आर के कुमार आदि उपस्थित रहे।

रामगढ़ वार्ड नंबर छः में भाजपाइयों ने सुनी मन की बात।


रामगढ़:- महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को कुंटू बाबू की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ के वार्ड नंबर छः में सुना।

वर्ष 2023 की समाप्ति पर आयोजित होने वाले इस वर्ष के अंतिम मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद रामगढ़ विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्यासी सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने कहा की प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम में आज फिटनेस एक्सपर्ट,खिलाड़ियों के द्वारा खानपान एवं योग पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई जो आज के युवाओं को स्वस्थ रहने हेतु जरूरी है क्योंकि उन्होंने बताया की विकसित भारत का सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को हीं मिलेगा और इसका प्रमाणस्वरूप उन्होंने मिलेट्स फूड्स को लेकर युवा उद्यमियों के स्टार्टअप कंपनियों के नाम भी गिनाए जिसके तहत रोजगार का सृजन हुआ।

इस कार्यक्रम को सुनने वालों में मुख्य रूप से निवर्तमान नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक सोनकर उर्फ मुन्ना खटीक,अरविंद सिंह,सुरजीत सिंह छाबड़ा,महेश चौधरी,अविनाश चौधरी,किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य मणिशंकर ठाकुर,किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष सत्यजीत सिंह,मनोज इत्यादि दर्जनों लोग शामिल हुए।

छावनी परिषद के नगर परिषद में विलय का धनंजय कुमार पुटूस ने किया विरोध


छावनी परिषद के नगर परिषद में विलय को लेकर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (आरबीएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना विरोध दर्ज किया है।

 

जारी पत्र में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि छावनी परिषद को समाप्त कर रामगढ़ शहर को राज्य सरकार द्वारा संचालित नगर निकाय बनाने की साजिश चल रही है।अगर ऐसा हो जाता है,तो यहां रहने वाले लगभग 01लाख आम नागरिकों व व्यापारियों पर टैक्स का आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। साथ ही साथ लोगो को अन्य बहुत सारी छुपी हुई टैक्स व प्रशासनिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ऐसा नही है कि छावनी परिषद के नगर परिषद में विलय हो जाने से रातों रात विकास की गंगा बहनी शुरू हो जाएगी। वर्तमान में नगर परिषद क्षेत्र की क्या स्थिति है ये खुद देखा जा सकता है।

इस विषय को लेकर रामगढ़ की आम जनता को भी जागरूक होना चाहिए नही तो धीरे धीरे रामगढ़ शहर वीरान हो जाएगा।

सांसद,विधायक को रामगढ़ शहर की जनता ने दिल खोल कर वोट दिया लेकिन दोनों ने रामगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है।इन्होंने शहर के विकास के बजाए इसे नगर परिषद में विलय करने पर ज्यादा जोर दिया, ताकि यहाँ के नागरिको और व्यापारियों पर टैक्स का बोझ बढ़ जाए।

इनके रामगढ़ शहर के प्रति सौतेले रवैये के कारण आज शहर वीरान होता जा रहा है।

छावनी परिषद को बचाने के लिए भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को पूरे विषय से आवेदन के माध्यम से पुनःअवगत कराया जाएगा,ताकि शहर में रहने वाले लगभग 1 लाख गरीब,मजदूर,किसान,मिडिल क्लास व व्यापारियों पर टैक्स व अन्य छुपे हुए प्रशासनिक परेशानियों का बोझ नही पड़े।

लगभग 1 लाख लोगो से भरे रामगढ़ को बचा पाऊंगा या नही ये मैं नही जानता, लेकिन रामगढ़ को बचाने के लिए मै प्रयास जारी रखूंगा।

ईसीआरकेयू के पूर्व केंद्रीय नेता पी के मोईत्रा उर्फ पाल दा नहीं रहे,रेल नियमो के थे जानकर,रेल कर्मचारियों के लिए करते रहे संघर्ष


 रामगढ़:- ई आर एम यू काल में बरकाकाना शाखा के पूर्व शाखा सचिव तथा ईसीआरकेयू के पूर्व केन्द्रीय सहायक महामंत्री कॉमरेड पी के मौईत्रा उर्फ पॉल दा का 29 दिसंबर की संध्या को निधन हो गया। वे धनबाद मंडल के पूर्व पी एन एम प्रभारी भी रहे थे। वे रेल मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सदा ही उपलब्ध रहते थे। उन्होंने अपने कार्य काल में हमेशा ही मजदूर आंदोलन के संघर्ष को नया धार दिया बरकाकाना प्रक्षेत्र ही नहीं पूरे धनबाद मंडल में वे काफी लोकप्रिय नेता थे। 

 उनके निधन की जानकारी देते हुए ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ने बताया कि पाल दा ने यूनियन के नये सक्रिय सदस्यों को ट्रेड यूनियन में प्रशिक्षित किया और हमेशा प्रोत्साहित किया। वे रेलकर्मियों के पथ प्रदर्शक तथा रेलवे नियमों के ज्ञाता थे। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर सभी रेल कर्मचारी हृदय से आहत हैं।

 उनके नहीं रहने से रेलकर्मियों को उनका अभाव हमेशा खलेगी। ईसीआरकेयू के लिए यह अपूरणीय क्षति है। 

          उनके निधन ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के वर्तमान पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन, ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, अध्यक्ष पी के गांगुली सहित क्षेत्र के रेलकर्मियों ने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि हमने एक अच्छे अभिभावक और मार्गदर्शक व्यक्तित्व को खो दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग द्वारा किया गया रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों का निरीक्षण।

रामगढ़: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग रांची के रवि कुमार के द्वारा शुक्रवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के साथ रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत दुलमी एवं गोला क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

 मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों का सुपर चेक किया गया वहीं उन्होंने निर्वाचन संबंधित प्रपत्र 7, 6 व 8 आदि की जांच करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व निर्वाचन संबंधित कर्मियों को प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करने व मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

 इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

अर्थमैटिक जीनियस कॉन्टेस्ट की स्टेट टॉपर को धनंजय कुमार पुटूस ने किया सम्मानित

आरोही सिंह ने किया अर्थमैटिक जीनियस कॉन्टेस्ट में स्टेट टॉप*

रामगढ़:-राँची के गुरुनानक स्कूल में एसआईपी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अर्थमैटिक जीनियस कांटेस्ट (अंकगणित प्रतिभा प्रतियोगिता) में रामगढ़ निवासी प्रसेनजीत सिंह की पुत्री आरोही सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त रामगढ़ का नाम रौशन किया।

इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने शहर के बंगाली टोला स्थित उनके आवास पहुंचकर उन्हें सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि हमारे रामगढ़ जिला में प्रतिभा की कमी नही है, जरूरत है उन्हें मौका देकर आगे बढ़ाने की।

आम जनता की हर समस्या का समाधान करने का करूंगा प्रयास बजरंग महतो


RAMGARH:- रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ममता देवी के अनुशंसा से गोला प्रखंड के हेसापोड़ा डुंगरीडीह निवासी सुरेश मुर्मु के सुपुत्र का ईलाज हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत कोष योजना के तहत 50000 का चेक वितरण करते पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो साथ ही कहा की क्षेत्र के जनता के हर सुख दुःख में हमेशा से खड़ा रहूंगा.

 पूर्व विधायक ममता देवी हमेशा से आपलोगो के हर समय आपलोगो के समस्या का समाधान करने का काम करती थी और अभी भी आपलोगो के लिए हमेशा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी से मुलाकात कर क्षेत्र की जन समस्याओं को अवगत कराते रहती हैं.

 साथ ही पार्टी वरिष्ठ नेता खेड़ा मुर्मु कुछ दिनों से लकवा ग्रसित थे उनसे मिलकर भी हाल चाल जाने मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी पुर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो महिला मोर्चा की प्रखंड उपाध्यक्ष कविता देवी शोभा किश्कु मनोज मुर्मु सहित कई लोग शामिल थे!

सांसद जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात


हजारीबाग में रेल सेवाओं के परिवर्तनकारी कार्यों को बढ़ावा देने पर की चर्चा

रामग़ढ़: सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से 22 दिसंबर को नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान उनसे हज़ारीबाग लोकसभा के रेल विषयों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार भारतीय रेल सिर्फ दूरियों को कनेक्ट करने का माध्यम नहीं बल्कि देश की संस्कृति, पर्यटन व तीर्थाटन को भी कनेक्ट करने का अहम माध्यम है। आप उनके इस विचार को चरितार्थ करने हेतु प्रयासरत हैं। 

मेरे संसदीय क्षेत्र हज़ारीबाग के लोग जहां पहले सड़क यात्रा पर आश्रित थे, वहीं अब वे रेल सेवाओं का भी अत्यधिक प्रयोग कर रहे हैं। आपका ध्यान संसदीय क्षेत्र के रेल कार्यों से जुड़े कुछ अहम विषयों की ओर आकृष्ट करवाना चाहता हूँ।

मुख्य विषय:

1. रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453/12454) गुरुवार व रविवार को वाया बरकाकाना जंक्शन (BRKA) होकर जाती थी। वर्तमान में इसका रूट लोहरदगा (LAD)-टोरी (TORI) होकर कर दिया गया है। यह ट्रेन हज़ारीबाग से दिल्ली रेल से जाने का सबसे तीव्र माध्यम थी। इसका परिचालन बंद होने से हज़ारों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बरकाकाना जंक्शन से इसके परिचालन की अत्यंत आवश्यकता है।

2. न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18617/18618) वर्तमान में हज़ारीबाग टाउन स्टेशन पर रूकती है। यात्रियों की मांग व सुविधा हेतु इसका बरही रेलवे स्टेशन (BRHI) पर ठहराव अत्यंत आवश्यक है। 

3. संबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (18303/18304) व रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611/18612) का पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) पर कोरोना काल से ठहराव बंद है। इससे हजारों लोगों को असुविधा हो रही है।

4. जम्मूतवी इंटरसिटी एक्सप्रेस (18310/18309) व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/12874) का ठहराव गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) में किया जाना अत्यंत आवश्यक है। ऐसा होने से लाखों भक्तों के लिए रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर से जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी धाम तक की यात्रा बेहद सुलभ और आसान हो जाएगी। 

5. यात्रियों की मांग को देखते हुए गरीब रथ एक्सप्रेस (12877/12878) की पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) व गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) में कम से कम 1 मिनट के ठहराव की आवश्यकता है।

6. यात्रियों की मांग को देखते हुए शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447/11448) की चैनपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव की आवश्यकता है। इसके शुरू होने से क्षेत्रवासियों को अत्यंत सुविधा होगी। 

7. हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र के लोग लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वर्षों से प्रतीक्षारत हैं। इसे साकार करने के लिये वर्ष 2019 में हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (HZBN) पर ₹28 करोड़ की लागत से बनने वाले कोच अनुरक्षण डिपो को स्वीकृति दी गयी थी, किंतु फण्ड के अभाव में यह कार्य रुका हुआ है। हज़ारीबाग से दिल्ली और कोलकाता के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाना अत्यंत जरूरी है। इससे उद्योग व पर्यटन समेत रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा। आप जनहित को देखते हुए यदि इसका निर्माण पुनः शुरू करवाएंगे व लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे तो क्षेत्रवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।

8. हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (HZBN) पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए इसका पुनर्विकास करना अत्यंत उचित व लाभदायक होगा।

9. हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में कोयला परिवहन हेतु कई रेलवे साइडिंग हैं। कोयला परिचालन में अधिकतर गाड़ियों के न ढके होने के कारण वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है और क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को खतरा हो रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि परिवहन के रास्ते में पड़ने वाली कई जगहें असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गयी हैं और वहां आपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे साइडिंग से जुड़ी सड़कों की हालत भी खस्ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। 

10. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरपास ब्रिज के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है, जिनमें से कुछ स्थानों की सूची इस पत्र के साथ संलग्न है। कृपया इस जनहित विषय पर संज्ञान लेकर झारखण्ड सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए इन ब्रिजों के निर्माण हेतु अधिकारियों को निर्देश देने की कृपा करें।

अतिरिक्त विषय:

• यात्रियों की सुविधा हेतु गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) पर आधुनिक वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर व कैंटीन का निर्माण, साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था।

• पतरातू रेलवे फाटक से पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) तक सड़क का निर्माण।

• पतरातू के सरैया टोला रेलवे फाटक से लोको मार्किट होते हुए डीजल शेड तक सड़क का निर्माण।

रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरपास ब्रिज:

1. हेन्देगिर रेलवे स्टेशन के समीप (ROB/RUB)

2. राय स्टेशन (ROB)

3. पतरातू रेल फाटक (ROB)

4. पतरातू के ग्राम किरिगढ़ा स्थित रेलवे फाटक (RUB)

5. रामगढ़ के मतकमा चौक स्थित रेलवे फाटक (RUB)

6. सोनडीहा रेलवे फाटक (ROB)

7. गोला मंडल से रांची पथ स्थित रेलवे फाटक (ROB)

8. पतरातू स्थित टोकीसूद (ROB)

9. पतरातू स्थित कुरसे (RUB)

10. बरकाकाना-भुरकुंडा (ROB)

11. टोकीसूद-हेन्देगिर (RUB)

12. हेन्देगिर-कोले (RUB)

13. रामगढ़ स्थित विकास नगर में फुट ओवरब्रिज

14. गोला प्रखंड स्थित कामता बरवाटांड़ (RUB)

15. गोला प्रखंड स्थित गोला-रांची मार्ग (ROB)

16. मांडू बड़गांव (ROB)

जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री से निवेदन किया है कि वे लाखों लोगों की इन बहुप्रतीक्षित मांगों पर संज्ञान लेते हुए यथोचित कार्रवाई करने की कृपा करें।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी के नेतृत्व में हजारीबाग लोकसभा में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के परिवर्तन को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। रेल मंत्री ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वंदे भारत और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आने से क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं। हजारीबाग में रेल सेवाओं और सुविधाओं को बढ़ावा देते रहेंगे।

आज रामग़ढ़ के गोला में आयोजित जिला स्तरीय सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम मे सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल, करेंगे लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण


गोला(रामग़ढ़): झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसबंर को गोला प्रखंड के तिरला मैदान में किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के कई मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे. 

सीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड का निर्माण किया गया है. उपायुक्त चंदन कुमार एवं एसपी पीयूष पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया. उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर जिला एवं प्रखंड के अधिकारी एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को जानकारी दी. 

डीसी व एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को 23 दिसंबर को समय पर कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसमें एंट्री प्वाइंट, हेलीपैड, लाभुक गैलरी, स्टॉल, मंच, डी एरिया के सफल संचालन का निर्देश दिया. कार्यक्रम में सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे. 

मौके पर डीडीसी रॉबिन टोप्पो, एसडीओ शीलवंत भट्ठ, नजारत उप समाहर्ता रवींद्र कुमार गुप्ता, गोला बीडीओ संजय कुमार, सीओ समरेश कुमार मौजूद थे.