*नए साल पर मिलेगी पदोन्नति की सौगात विभाग विभागीय तैयारी हुई पूरी, छह से मांगे जा सकते हैं आवेदन*
लखीमपुर खीरी। जिले में बेसिक शिक्षकों को लंबे समय से पदोन्नति होने का इंतजार है। शिक्षकों को नए साल पर खुशी मिलने वाली है। 6 जनवरी से पदोन्नति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं। 6000 से ज्यादा शिक्षकों का प्रमोशन होना है। बताते हैं की प्रमोशन सूची तैयार हो चुकी है। शासन के आदेश आते ही बस स्कूलों का आवंटन होना है।
शिक्षकों को लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार
विभाग में तैनात शिक्षकों को लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार है। जैसे ही तारीख तय हुई विभागीय अधिकारियों ने वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की सूची बननी शुरू कर दी है। बताते हैं कि बीएसए की तरफ से सूची बनाकर शासन को भेज दी गई थी। मंजूरी मिलने के बाद अब शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी मांगे गए विकल्प के आधार पर ही विद्यालय का आमंत्रण होगा। प्रक्रिया 6 तारीख से शुरू होनी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शेड्यूल पर है। हालांकि अभी किसी प्रकार का आदेश नहीं आया है।
तैयारी न होने की वजह से शिक्षक परेशान
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रभात सिंह बघेल ने बीएसए को आदेश जारी करते हुए तय शेड्यूल के हिसाब से सहायक शिक्षक शिक्षिका की पदोन्नति के संबंध में निर्देश दिए हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया एक दिन का समय है। किसी तरह से विभाग सूची चश्पा करते हुए विकल्प मांगेगा और किस तरह से विद्यालय आवंटित होंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
Jan 05 2024, 14:46