*पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका*
![]()
सुमित मिश्रा
कन्नौज जिले के एक गांव के बाहर खेतों में खड़े पेड़ से गले में फंदा डालें युवक का शब लटकता दिखाई दिया। सूचना लगते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई। युवक की पहचान होने पर घर परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी।
कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली के दिलीप नगर गांव में युवक का सब गांव की बाहर खेतों पर पेड़ से लटकता मिला। गांव निवासी आदेश उम्र 25 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह गांव के बाहर खेतों में खड़े पेड़ से लटकता दिखाई दिया। गांव के लोग जब खेतों की तरफ निकले तो देखा खेत में खड़े पेड़ से गांव का ही युवक लटक रहा था ।
वहीं इसकी सूचना घर परिवार गांव के लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ लग गई ।गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर खेतों में पेड़ से लटकता देख जाने से हड़कंप मच गया। जिसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। घर के लोगों ने हत्या कर शब टांगे जाने का आरोप भी लगाया है। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या कर शब को पेड़ से टांगे जाने की आशंका जाहिर करने पर पुलिस जांच में जुटी।












Jan 03 2024, 15:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.1k