/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका* Kannuaj
*पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका*

सुमित मिश्रा

कन्नौज जिले के एक गांव के बाहर खेतों में खड़े पेड़ से गले में फंदा डालें युवक का शब लटकता दिखाई दिया। सूचना लगते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई। युवक की पहचान होने पर घर परिवार में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी।

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली के दिलीप नगर गांव में युवक का सब गांव की बाहर खेतों पर पेड़ से लटकता मिला। गांव निवासी आदेश उम्र 25 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह गांव के बाहर खेतों में खड़े पेड़ से लटकता दिखाई दिया। गांव के लोग जब खेतों की तरफ निकले तो देखा खेत में खड़े पेड़ से गांव का ही युवक लटक रहा था ।

वहीं इसकी सूचना घर परिवार गांव के लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ लग गई ।गांव से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर खेतों में पेड़ से लटकता देख जाने से हड़कंप मच गया। जिसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। घर के लोगों ने हत्या कर शब टांगे जाने का आरोप भी लगाया है। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या कर शब को पेड़ से टांगे जाने की आशंका जाहिर करने पर पुलिस जांच में जुटी।

*भारतीय वन्य जीव संस्थान से प्रशिक्षण लेकर लौटे गंगा प्रहरियों का हुआ स्वागत*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में नववर्ष 2024 के अवसर पर कन्नौज के प्रसिद्ध तीर्थ मेहंदीघाट गंगातट पर नमामि गंगे के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत बृहद स्वच्छता अभियान गंगा प्रहरियों द्वारा चलाया गया जिसमें कई गंगा प्रहरियों ने प्रतिभाग किया और गंगातट,घाटों,मन्दिरों पर साफ़ सफाई की और परिसर को कूड़ा कचरा मुक्त किया तथा पालीथीन, गन्दे कपड़े आदि गंगा में न डालने हेतु श्रद्धालुओं को जागरूक किया व लोगों को गंगा स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

इस दौरान भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से प्रशिक्षण लेकर लौटे गंगा प्रहरियों ने अन्य गंगा प्रहरियों को प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी और लोगों को गंगा स्वच्छता व जलीय जीवों के बचाव और उनके पुनर्वास ,जैव विविधता आदि की जानकारियों व प्रशिक्षण से अवगत कराया प्रशिक्षण लेकर देहरादून से लौटे गंगा प्रहरी विकास कुशवाहा, गंगा प्रहरी अरशद अली, टीम के लीडर व परियोजना सहायक पवन कटियार का कन्नौज के गंगा प्रहरियों ने स्वागत कर प्रसन्नता जाहिर की इस अवसर पर स्पेयर हेड शाबान खान, गंगा प्रहरी आकांक्षा प्रजापति , गंगा प्रहरी गुनगुन प्रजापति , प्रतिमा, शिवानी व अन्य गंगा प्रहरी स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

आपको बताते चलें कि नमामि गंगे द्वारा भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून में कन्नौज के गंगा प्रहरीयो की एक टीम उच्च स्तरीय गंगा प्रहरी क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी जिसमें कि गंगा बेसिन में आने वाले राज्यों के कई जनपदों के गंगा प्रहरियों ने प्रतिभाग किया और जल जंगल जैव विविधता पर आधारित गंगा प्रहरी क्षमता विकास प्रशिक्षण में शामिल होकर जैव विविधता संबंधित जलीय जीव जंतुओं तथा उनके पुनर्वास एवं उनके विषय में सूक्ष्म ज्ञान व जानकारियां और उनके संरक्षण तथा बचाव भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अनुसार सुरक्षित जलीय जीव जंतुओं की दशा दिशा एवं स्थिति का आकलन प्रशिक्षण के माध्यम से कराया गया।

जलीय जीव जंतु जैसे की डॉल्फिन, पैंगोलिन, कछुआ मगरमच्छ, घड़ियाल,उदविलाव आदि जलीय जीव जंतुओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की तथा शिक्षण कार्यक्रम के दौरान नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत देहरादून प्राणी उद्यान का दौरा किया एवं आसन बैराज बर्ड सेंचुरी में टीम के साथ जाकर जीव जंतु एवं पशुओं के बारे में अहम जानकारियां प्राप्त की और हरिद्वार में गंगा आरती की गतिविधियों में शामिल होकर हिस्सा लिया।

प्रशिक्षण के दौरान वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सभागार में कई वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के द्वारा अलग-अलग सेशन्स में विभिन्न मुद्दों पर साफ सफाई जनजागरूकता आदि की जानकारियां व बारीकियां प्रशिक्षण में प्राप्त की देहरादून में संस्थान की डीन डॉ० रुचि बडोला, कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ० एस ० ए० हुसैन, डॉ० संध्या जोशी,वैज्ञानिक डॉ० परिवा डोबरियाल , डॉ० हेमलता खंडूरी आदि ने कार्यक्रम का सफलतम आयोजन किया और प्रशिक्षण में शामिल गंगा प्रहरियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। देहरादून से लौटे गंगा प्रहरियों ने नववर्ष पर गंगातट पर साफ स्वच्छता अभियान के दौरान ये जानकारियां कन्नौज के अन्य गंगा प्रहरियों को दी व जागरूक किया

*बिजली विभाग ने कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं से वसूले 6 लाख रुपए*


आनंद चतुर्वेदी की रिपोर्ट

कन्नौज जिले के सौरिख नगर में विजली विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत विजली कर्मचारियों ने कैम्प लगाकर पंजीयन किया। इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बकाएदारो से लाखों रुपये बसूल किए है।

कस्बा सौरिख क्षेत्र में नादेमऊ चौराहे पर बिजली विभाग की तरफ से लगाये गए एकमुश्त समाधान योजना के तहत अवर अभियंता सुनील कुमार विजली कर्मचारियों के साथ ओटीएस योजना के चलते कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं ने पंजीयन कराकर छूट के आखिरी दिन 6 लाख रुपए का राजस्व वसूल कर जमा कराया। 8 नबम्बर से 31 दिसम्बर तक एक मुश्त समाधान योजना के आखिरी दिन लगभग 75 पंजीयन हुए । और लगभग 6 लाख का राजस्व जमा किया । इस मौके परअवर अभियंता सुनील कुमार ,मोहन शर्मा अरविंद यादव,धर्मेन्द्र,सहित विजली कर्मचारी मौजूद रहे।

बकायेदार उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की तारीख बढ़ी*

अवर अभियंता सुनील कुमार बताया कि बकायेदार उपभोक्ताओं के जमा करने के लिए तारीख बढ़ाकर 16 जनवरी कर दी गई है। जो लोग एक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने से चूक गए वो 16 जनवरी तक इस योजना का लाभ ले ले। अवर अभियंता ने बताया जिन बकाया उपभोक्ताओं ने 16 जनवरी तक बकाया जमा नही किया। उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर कानूनी कार्यवाही कर वसूली की जाएगी।

*बाइक फिसलने से तीन युवक घायल, एक की हालत विगड़ने पर कानपुर भेजा*


आनंद चतुर्वेदी की रिपोर्ट

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक फिसलने से तीन युवक घायल हो गए पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। एक की हालत बिगड़ने पर तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

सौरिख थाना क्षेत्र के गांव हरिभानपुर निवासी सोम कुमार पुत्र जब्बू लाल, मानव पुत्र अतर सिंह व नीलेश पुत्र सर्वेश अपनी बाइक से सोमवार सुबह खड़नी स्थित मंदिर पर पूजा करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक खड़नी चौकी के सामने पहुंची रोड पर पड़ी गिट्टी पर बाइक फिसल गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भर्ती कराया गया। जिसमें सोम कुमार की हालत बिगड़ने पर उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तिर्वा मेडिकल कॉलेज में हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे कानपुर ले गए वहां हालत चिंता जनक बनी हुई है।वही अन्य दोनों का इलाज सौरिख सामुदायक स्वास्थ केंद्र पर चल रहा है।

सड़क पर गिट्टी मौरम के ढेर लगाकर कर रखा अतिक्रमण

दुकान दारो द्वारा सड़क के किनारे गिट्टी मौरम का ढेर लगाकर अतिक्रमण कर रखा है।जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे में शिकार होजाते वाहन चालक वही प्रशासन इस सबसे अंजान बना हुआ है।

*कन्नौज में दिखा आस्था का चमत्कार‚ वीडियो हुआ वायरल*

पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज- नये साल की पूर्व संध्या पर कन्नौज जनपद में आस्था का चमत्कार देखने को मिला है। जहां एक पुराने घर की दीवार पर बांके बिहारी श्री कृष्ण की छवि उभर कर सामने दिखने लगी। स्थानीय लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनकी आस्था और भक्ति का ही चमत्कार है जो साक्षात भगवान ने दर्शन देने के लिए इस दीवार में अपनी छवि की आकृति उभारी है। दीवार पर भगवान की छवि उभरते ही लोग पूजा–पाठ करने जुट गये और बांके बिहारी लाल के जयकारों के साथ आरती भी की। जिसके बाद इस स्थान पर एक दीपक जलाकर भी रख दिया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से बारयल हो रहा है।

कन्नौज जिले के गुरहसहायगंज क्षेत्र के जवाहरनगर मोहल्ले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है‚ जिसमें एक पुराने घर के बाहर की दीवार पर अचानक भगवान बांकेबिहारी श्री कृष्ण की छवि उभरकर दिखने लगी। यह देख लोगों में आश्चर्य हो गया। इस चमत्कार को देखने के लिए आस–पास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई‚ जिसके बाद मौके पर बांके बिहारी लाल जय हो‚ के जयकारे लगने लगे। आस्था और भक्ति के रंग में डूबे भक्त भगवान बांके बिहारी श्रीकृष्ण की इस छवि को उभरता देख पूजा–पाठ करने लगे और आरती उतारते हुए एक दीपक इसी स्थान पर रख दिया। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया‚ जिसके बाद लोगों इस वीडियो पर आस्था ओर चमत्कार को लेकर कमेट भी आने शुरू हो गये।

देखने वालों का लगा ताँता

स्थानीय लोगों की मानें तो यह किसी चमत्कार से कम नही है। कलयुग में कब कहां चमत्कार दिखा दें यह किसी को नही मालूम‚ जिसका साक्षात उदाहरण आपके सामने है। उन्होंने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जवाहरनगर की चकोर गली में स्थित एक पुराने और जर्जर मकान की दीवार पर अद्भुत नजारा देखने वालों की भीड़ जमा होने लगी है। यहां पर साक्षात भगवान बांकेबिहारी श्रीकृष्ण की छवि दीवाल में उभरती हुई देख रही है‚ जिसको देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। यह चमत्कार जिसने भी सुना वह देखने के लिए मौके पर पहुंच रहा है। इस तरह से दूर–दूर से देखने वाले का तांतां लगा हुआ है और यह चमत्कार देख बांकेबिहारी‚ जय श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे हैं।

लोग मना रहे खुशियां

भगवान बाँके बिहारी श्री कृष्ण की छवि दीवाल में उभरने पर लोग भगवान् के जयकारों के साथ पटाखे और आतिशबाजी छुटाकर खुशियाँ मना रहे है।

*विवाहिता ने प्रेम प्रसंग के चलते फंदा लगाकर दी जान, मचा कोहराम*

सुमित मिश्रा

कन्नौज।जिले के हसेरन क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हुई कहा सुनी से विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घर परिवार को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बताते चलें कि हसेरन क्षेत्र के बरौली गांव निवासी राखी उम्र 20 वर्ष पुत्री सुनील कठेरिया ने हसेरन गंग नहर के तलाव मे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चरवाहों ने जब देखा , तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। पेड़ पर विवाहिता का शब देखे जाने से हड़कंप मच गया।

घर के लोग उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

पिता सुनील ने जानकारी देते हुए बताया राखी की शादी करीब एक माह पहले 23 नवंबर को सिरसागंज के कुदक पुरवा गांव निवासी राहुल पुत्र भजन लाल के साथ की थी। करीब 10 दिन पहले बेटी को ससुराल से घर लाया था।

हसेरन कस्बा के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग पहले से ही चल रहा था। शादी होने के बाद भी प्रेम प्रसंग चला रहा । किसी बात को लेकर विवाहिता ने प्रेम प्रसंग के चलते गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।

रविवार दोपहर घर से अचानक निकल गई। देर शाम सूचना मिली तो घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष ने परिजनों से बात की। चौकी प्रभारी विनीत वर्मा ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*हिस्ट्रीशीटर अशोक व उसका आरोपी बेटा मेडिकल कालेज से हुआ डिस्चार्ज, पुलिस द्वारा एनकाउंटर में 'भगा दिखाकर' मार देने की कही बात*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज । हिस्ट्रीसीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव को पुलिस से अपनी जान का खतरा नजर आ रहा है । उसने यह बात मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होते समय मीडिया के कमरे पर बोला । उसने कहा कि मुझे भागा हुआ दिखाकर पुलिस हमको मार देगी, इस बीच उसने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार भी लगाई ।

बता चले कि हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव को बिशुननगढ़ और छिबरामऊ पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए इसके घर गई हुई थी आरोप है कि इसने और इसके नाबालिक बेटे अभय यादव और इसकी पत्नी श्याम यादव ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें एक सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 3 घंटे बाद अशोक उर्फ मुन्ना यादव व इसके नाबालिग बेटे अभय यादव को भागते वक्त पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया था । तभी से इलाज के लिए अशोक उर्फ मुन्ना यादव एवं उसका नाबालिक पुत्र अभय यादव मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे ।

पुलिस जब आज डिस्चार्ज कर कर उनको अपने साथ ले जा रही थी तब मीडिया के कैमरे देखकर अशोक उर्फ मुन्ना यादव मीडिया कर्मियों से गिड़गिड़ाते हुए बोला कि 'यह हमें जेल नहीं ले जाएंगे रास्ते में ही पार कर देंगे देख लीयो, भगो बौ दिखइये भगो बौ । इस बीच उसने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार भी लगे कि मुझे न्याय नहीं मिला मुझे न्याय दिया जाए ।बताते चले की इस हिस्ट्री सीटर पर मैनपुरी से कन्नौज जिले में करीब 20 मुकदमे दर्ज है और 25 दिसंबर को सिपाही सचिन राठी की हत्या का भी मुकदमा इस पर दर्ज हुआ है ।

*विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में आराध्या व आशीष शर्मा ने मारी*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज में स्कूल पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चड़ के भाग लिया। नगर में स्थित नेहरू नर्सरी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा 7 की आराध्या रही वही द्वतीय स्थान पर कक्षा 7की छवि, ने बाजी मारी ,तीसरी कक्षा 8वीं की मीनू, वर्षा रही वही प्राइमरी ग्रुप में प्रथम आशीष शर्मा द्वितीय आसरा, तृतीय अभिनव करण रहे कक्षा 4 से अनन्या त्रिपाठी, अभिनव प्रथम रहे,कक्षा 6 से रिद्धिमा कक्षा 2 से राशि कक्षा 3 से सम्राट द्वितीय ।

विद्यालय का स्टाफ रहा मौजूद

इस मौके पर प्रिंसिपल विमल यादव ने बताया बच्चों को आत्मविश्वासी बनने के लिए विद्याल में ऐसे प्रोग्राम का होना अतिआवश्यक है।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका नागेंद्र ,जूली, अतुल,पूनम अनुराग,वर्षा, श्रेया, कामिनी, शिवांगी,संगम, रागिनी, शिवा, इंद्रजीत, आसिफ, प्रिया, आदि मौजुद रहे।

विद्यालय में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये प्रस्तुत

स्कूल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें आराध्या दुर्गा देवी,छवि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई प्रायमरी के बच्चे आशीष शर्मा अटल बिहारी बाजपेयी, वही अभिनव करण ने गब्बर की भूमिका की निभाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक बिनीत त्रिपाठी ने सभी आये हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

*भारतीय इंटर कालेज की प्रबन्ध समित का चुनाव सम्पन्न, अनिल कुमार प्रबंधक व राजनारायण सिंह दोबारा चुने गये*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज जिले के सौरिख अंतर्गत विद्यालय इंटर कालेज कायमपुर की प्रबंध समिति के हुए चुनाव में भीअनिल कुमार दोबारा प्रबंधक चुने गए।शुक्रवार को सुबह 11 बजे विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमे मौजूद सदस्यों ने अनिल कुमार प्रबंधक, राजनारायण सिंह अध्यक्ष दोबारा निर्विरोध चुन लिए गए।इस मौके पर अवधेश यादव, रामबख्श लोधी,प्रधानाचार्य अमित भारती, सत्येंद्र शाक्य, अजीत कुमार, समर सिंह मौजूद रहे।

विद्यालय संस्थापक का मनाया गया परिनिर्वान दिवस परभारतीय विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रामस्वरूप यादव ददुआ के परिनिर्वाण दिवस पर विद्यालय में हवन पूजन का आयोजन किया गया । जिसमें मौजूद पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव,पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र यादव,पूर्व प्रवक्ता रामनरेश यादव,पूर्व प्रवक्ता बंशीलाल यादव ,पूर्व प्रधान आलोक ने हवन पूजन में शामिल होकर पूर्ण आहुति दी।वही उपस्थित अध्यापकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 200 लोगों को दिलाया गया रोजगार

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने पहुंचकर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बेरोजगार युवती व युवाओं को रोजगार दिलाये जाने की बात कही गयी, साथ ही मौके पर 200 लोगों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाये जाने की बात भी कही गयी। जिसको लेकर युवक व युवतियों में खुशी का इजहार देखने को मिला है।

आपको बताते चलें कि बेरोजगारी को देखते हुए सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के लिए रोजगार मेले के तहत लोगों को रोजगार का लाभ दिया जा रहा है। शुक्रवार को विकास खण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार रोजगार दे रही है। जिसको लेकर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया। मेले के आयोजन में पहुंचे युवक और युवतियों को रोजगार दिलाये जाने की बात कही गयी। इस दौरान 200 लोगों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार भी मुहैया कराया गया। रोजगार पाकर युवक युवतियों के चेहरे खिल उठे। जिसके बाद सांसद सुब्रत पाठक ने

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि यह सरकार की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरकार की ओर से वृहद रोजगार दिलाये जाने के लिए आयोजन विकासखंड में कराया जा रहा है। जिसमें 200 वैकेंसिया विभिन्न क्षेत्रों में जो लोगों को रोजगार दिलाया जा रहा है। सरकार लगातार रोजगार देने के लिए कार्य कर रही है ताकि कोई भी बेरोजगार न रहे।