*हिस्ट्रीशीटर अशोक व उसका आरोपी बेटा मेडिकल कालेज से हुआ डिस्चार्ज, पुलिस द्वारा एनकाउंटर में 'भगा दिखाकर' मार देने की कही बात*
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज । हिस्ट्रीसीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव को पुलिस से अपनी जान का खतरा नजर आ रहा है । उसने यह बात मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होते समय मीडिया के कमरे पर बोला । उसने कहा कि मुझे भागा हुआ दिखाकर पुलिस हमको मार देगी, इस बीच उसने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार भी लगाई ।
बता चले कि हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव को बिशुननगढ़ और छिबरामऊ पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए इसके घर गई हुई थी आरोप है कि इसने और इसके नाबालिक बेटे अभय यादव और इसकी पत्नी श्याम यादव ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें एक सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 3 घंटे बाद अशोक उर्फ मुन्ना यादव व इसके नाबालिग बेटे अभय यादव को भागते वक्त पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया था । तभी से इलाज के लिए अशोक उर्फ मुन्ना यादव एवं उसका नाबालिक पुत्र अभय यादव मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे ।
पुलिस जब आज डिस्चार्ज कर कर उनको अपने साथ ले जा रही थी तब मीडिया के कैमरे देखकर अशोक उर्फ मुन्ना यादव मीडिया कर्मियों से गिड़गिड़ाते हुए बोला कि 'यह हमें जेल नहीं ले जाएंगे रास्ते में ही पार कर देंगे देख लीयो, भगो बौ दिखइये भगो बौ । इस बीच उसने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार भी लगे कि मुझे न्याय नहीं मिला मुझे न्याय दिया जाए ।बताते चले की इस हिस्ट्री सीटर पर मैनपुरी से कन्नौज जिले में करीब 20 मुकदमे दर्ज है और 25 दिसंबर को सिपाही सचिन राठी की हत्या का भी मुकदमा इस पर दर्ज हुआ है ।










पंकज कुमार श्रीवास्तव
Dec 31 2023, 20:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.0k