*सोशल मीडिया पर देंगे बधाई, मंदिरों में करेंगे पूजन*
भदोही। कैलेंडर के नव वर्ष का आगाज सोमवार को से हो रहा है। पुराने वर्षों की यादें,नतून वर्ष के स्वागत की तैयारियों में कालीन नगरी के जुट गए हैं।
हालांकि बधाई संदेशों को देने का तरीका तथा जश्न मनाने के फार्मूले अब पहले जैसे नहीं हैं। ग्रिटिंग कार्ड की दुकानों पर सियापा छाया हुआ है। जबकि सोशल मीडिया संदेशों से पटना शुरू हो गया है।
उधर होटल व ढाबा संचालकों को अच्छे कारोबार की उम्मीदें कई वर्षों बाद जगी है। वहीं कई लोगों ने मंदिरों में दर्शन पूजन कर नए साल के स्वागत की तैयारी की है। नए साल के जश्न को जिले में कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाता है।
गोपीगंज स्थित बाबा बड़े शिव धाम में एक कोचिंग सेंटर की ओर से सुंदरकांड का आयोजन होगा। जबकि मंदिर में बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे। इसी तरह सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में भी दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि कोविड का खतरा इन दिनों एक बार फिर कुछ देशों के साथ ही भारत के प्रांतों में नजर आ रहा है। ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करें।
साथ ही मास्क जरुर लगाएं। बताया कि 11 बजे से बाद जवानों को सड़कों पर चक्रमण करने का आदेश दिया है। कहीं नियमों की अनेदेखी करते हुए पाया तो कार्रवाई की जाएगी।
कोविड काल के बाद बदल गया है तरीका
वैश्विक महामारी कोरोना ने आम लेकर खास व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। यही कारण है कि नए साल के जश्न को लेकर लोगों की सोच बदली है। बुजुर्गों के साथ ही पहली बार इस साल युवा वर्ग भी देवताओं की शरण में देंगे।
Dec 31 2023, 17:40