/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png StreetBuzz लावारिस मिले मोबाइल फोन को आरक्षी ने युवक को किया वापस, पेश की ईमानदारी की मिसाल Ayaz Ahmad
लावारिस मिले मोबाइल फोन को आरक्षी ने युवक को किया वापस, पेश की ईमानदारी की मिसाल


अयाज़ अहमद

सीतापुर। रात में डयुटी कर वापस अपने कमरे पर जा रहे आरक्षी को जमीन पर लावारिस हालत में एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। अगले दिन सुबह आरक्षी ने मोबाइल स्वामी का पता लगाया और उसे उसका मोबाइल देकर ईमानदारी की मिसाल कायम की। मोबाइल फोन वापस मिलने पर युवक पर चेहरे पर खुशी झलक आई।


शुक्रवार की रात आरक्षी अंकुर सिंह पीएनओ 182663693 गोपनीय कार्यालय से ड्यूटी कर अपने कमरे पर वापस जा रहे थे। आगा काॅलोनी मोड़ के पास उन्हें एक मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी जे- 7 नेस्ट जमीन पर पड़ा मिला।

ऐसे में आरक्षी ने उस मोबाइल को सुरक्षित अपने पास रख लिया और अगले दिन शनिवार को सुबह पता लगाकर विनय कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी आगा काॅलोनी, सिविल लाइन को थाना कोतवाली नगर पर बुलाकर उसका मोबाइल फोन वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।


युवक ने खुशी जाहिर करते हुये आरक्षी को धन्यवाद दिया। वहीं आरक्षी अंकुर सिंह के लावारिस मोबाइल फोन को युवक को वापस करने के कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है।
ग्राम चौपाल का साल पूरा, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित


अयाज़ अहमद

सीतापुर। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने विकास भवन परिसर में ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव की समस्या गांव में समाधान का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम वर्षगांठ का आयोजन किया। जिसमें  मंत्री ने उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रशंसा भी की।


प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधानों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर  मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों व वंचितों की सरकार है जो गरीबों के लाभ के लिये निरन्तर कार्य रही है। दोनों सरकारें चाहती हैं कि अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।



जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि सरकार की नीति है कि सरकार जनता के द्वार तक पहुंचे ताकि जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि विकास भवन परिसर में एक कन्ट्रोल रूम भी स्थापित है जिन लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को एक रजिस्टर में अंकित किया जाता है और उसके निस्तारण का प्रयास किया जाता है।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापारी ने खुद को मारी मारी, मौक़े पर हुई मौत


अयाज़ अहमद


सीतापुर। शहर के प्रमुख व्यापारियों में शुमार किए जाने वाले विनय गुप्ता ने लाइसेंस राइफल से शुक्रवार की शाम खुद को गोली मार ली। जिससे मौक़े पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अचानक गोली की आवाज़ सुनकर जब लोग मौक़े पर पहुंचे तो खून से लथपथ विनय गुप्ता को देखकर उनके होश उड़ गए। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।



जहां चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि कर दी। अचानक हुई इस घटना से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है। हालांकि व्यापारी विनय गुप्ता के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।



शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकासनगर निवासी विनय गुप्ता की नवीन गल्ला मंडी में आढ़त थी। शुक्रवार को वह अपनी आढ़त पर बैठे थे। उसी बीच उन्होंने लाइसेंस राइफल से खुद को गोली मार ली। विनय गुप्ता महोली पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के चचेरे भाई हैं। विनय गुप्ता की मौत की ख़बर सुनकर हर कोई ज़िला अस्पताल की तरफ दौड़ा। उनके चचेरे भाई अनूप गुप्ता, संजीव गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी अस्पताल पहुंच गए। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि विनय गुप्ता अब उनके बीच नहीं रहे। उनकी आत्महत्या के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सभी को सरकारी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ: सांसद



अयाज़ अहमद

सीतापुर। आरएमपी इण्टर कालेज में बुधवार को प्रधानमंत्री और लाभार्थियों के मध्य संवाद का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलायी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं चलाई हैं, उसका लाभ सभी को देने का काम करेंगे।


हर घर में जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। कई घरों में पानी पहुंच भी गया है। उज्ज्वला गैस सिलेंडर में शीर्ष पर है। रेलवे ओवरब्रिज बन रहे हैं, वह चार बन रहे हैं एवं चार शुरू होने वाले हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने में अभियान चलाया जा रहा है। जन औषधि केंद्र पर दवाओं में बड़ी छूट दी जा रही है।


विकसित भारत क्विज विजेता ललित सिंह को प्रमाण-पत्र भी दिया। उज्जवला योजना के अन्तर्गत पूजा सिंह, मधु सिंह, साफिया खातून को चूल्हा वितरित किया गया। पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत विनोद, राम विलास, सर्वेश, अरूण कुमार, मनीष गुप्ता, प्रधानमंत्री आवास योजना नगरी की माया देवी, छोटी, सुशीला, सुषमा, विन्देश्वरी, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी सचिन कुमार, योगेन्द्र सिंह, रामेश्वरी, सीमा, मनीषा, श्यामकली, राजेन्द्र को भी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।


नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी ने कहा कि सरकार जो भी योजनाएं चला रही हैं, वो बिना भेदभाव के सभी को दी जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं आम जनमानस उपस्थित रहा।



कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए उपनिरीक्षकों को मिली नई तैनाती

अयाज़ अहमद

सीतापुर। एसपी चक्रेश मिश्र ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार द्विवेदी को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी मास्टरबाग, कृष्ण कुमार उपाध्याय को प्रभारी चौकी मास्टरबाग से रामकोट, दिनेश कुमार को पुलिस लाइंस से कमलापुर, संतराम को पुलिस लाइंस से हरगांव, गिरीश चंद्र मिश्र को
पुलिस लाइंस से खैराबाद, जितेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से हरगांव, श्रवण कुमार को पुलिस लाइंस से संदना, धनंजय शुक्ला को पुलिस लाइंस से पिसावां भेजा गया।

जबकि चंद्र कुमार तिवारी को पुलिस लाइंस से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, वंशलाल को पुलिस लाइंस से रामपुर कलां, अशोक कुमार को पुलिस लाइंस से सदरपुर, कपिल देव को पुलिस लाइंस से रामपुर मथुरा, कलीम अहमद को पुलिस लाइंस से मछरेहटा, सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइंस से रेउसा, सुंदर गुप्ता को पुलिस लाइंस से कोतवाली देहात व विनोद कुमार को कोतवाली बिसवां से मानपुर थाने भेजा गया।
पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य: अचिन


अयाज़ अहमद

सीतापुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ब्लॉक एलिया की ग्राम पंचायत मोहम्मदिनपुर  में कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा  ने किया। जिसमें एलईडी स्क्रीन पर ग्रामीण को देश-प्रदेश की मोदी योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।


अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हमें वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाना है। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि आज भी जो पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करा कर उनको त्वरित लाभ दिया जाए।


उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। मोदी की गारंटी वैन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान महेश वर्मा, अनूप पाण्डेय, भाजयुमो जिला कार्यालय मंत्री अंकुल तिवारी, शक्ति केंद्र संयोजक निर्मल मिश्रा, हरिद्वारी लाल, उत्तम पांडेय, जिला सहित भारी संख्या में ग्रामवासी एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही ।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने डीएम ने खुलवाए ईवीएम और वीवीपैट कक्ष


अयाज़ अहमद

सीतापुर। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष एवं वीवी पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिलाधिकारी अनुज सिंह ने किया।


डीएम ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन भण्डारण कक्ष में लगी सील को खुलवाते हुये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इस भण्डारण कक्ष में समस्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी हुयी हैं, इसके बचाव के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाता है आठ ही 24 घण्टे सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं।



वीवी पैट मशीन भण्डारण में कक्ष संख्या-1, 3, 4 व 5 के कमरों की सील को सभी के सामने खुलवाया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि फायर मशीन को निरन्तर चेक कराते रहें। निरीक्षण के ईवीएम भण्डारण कक्ष एवं वीवी पैट वेयर हाउस को पुनः सील करवाया गया।


इस अवसर पर एडीएम नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, बीजेपी के जितेन्द्र कुमार मेहरोत्रा, सपा के जय सिंह यादव, कांग्रेस के नीरज कुमार पाण्डेय, अपना दल के जहीर अहमद अंसारी, आम आदमी पार्टी के अरूण गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नौकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार


अयाज़ अहमद

सीतापुर। कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बेरोजगार नवयुवकों को सेना मे नौकरी दिलाने के नाम पर 44 लाख रुपये हड़प लेने वाले गैंग के मास्टर माइण्ड सहित गैर जनपद के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। जिनके पास से फर्जी परिचय पत्र, मोहर, नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज़ बरामद किए गए। 



शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्वालमंडी के रहने हर्ष पुत्र सुनील कुमार ने थाने पर तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि नौकरी के नाम पर आरोपियों ने सात लोगों धीरेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र, हर्ष पुत्र सुनील कुमार, दीक्षा श्रीवास्तव पुत्री सुनील कुमार, गौरव कुमार, राजीव आदि नवयुवकों से कुल 44 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसके बाद कोतवाली आरोपियों की तलाश कर रही थी।


सोमवार को पुलिस ने अजीम अहमद पुत्र खुश्बू अली निवासी ग्राम गुनारा व उसके सहयोगी रवी दिवाकर पुत्र जौहरी लाल दिवाकर ग्राम गौसनगर, जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को वैदेही वाटिका के पास से गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी मो. अजीम के पास BSF के IG का परिचय पत्र, लेफ्टीनेन्ट के पद का थल सेना के फर्ची परिचय पत्र व दो गोल मोहर जो (राजपूत रेजिमेन्ट सेन्टर फतेहगढ़, HQ रिक्रूटमेंट जोन पंजाब) व सात फर्जी नियुक्ति पत्र और रवि दिवाकर के पास से दो अदद चौकोर मोहर (मेजर लेफ्टीनेन्ट कर्नल कमान अधिकारी 170/65 मध्यम रेजिमेन्ट बटालियन सीडीआर 170/65 MED REG व कर्नल निदेशक भर्ती पूर्वोत्तर सैन्य DIR RTD E STATES शिलांग)  बरामद हुए। आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
पुलिस मुठभेड़ में ️25 हज़ार का इनामी गिरफ़्तार


अयाज़ अहमद

सीतापुर। शनिवार सुबह एक इनामी बदमाश की एसओजी एवं थाना रामकोट की संयुक्त पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस व हजारों की नकदी बरामद की गई। इनामी बदमाश को रामकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवगनपुर पुलिया से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। वह मु.अ.सं. 473/23 धारा 457/380 भादवि थाना पिसावां में वांछित था। उसकी जल्द गिरफ़्तारी के लिए 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। इनामिया अपराधी मन्टर उर्फ सियाराम पुत्र कंधई पासी निवासी ग्राम मुद्रासन थाना हरगांव का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस, चार हज़ार रुपए नगद व एक अदद मोबाइल चोरी का बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बदमाश शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
*घर बैठे ऑनलाइन तरीक़े से बनवा सकते हैं लर्निंग लाइसेंस*


अयाज़ अहमद

सीतापुर। मंगलवार को परिवहन विभाग  ने द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के पांचवें दिन वाहन चालकों की कार्यशाला में चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया समेत प्रमुख यातायात नियमों की जानकारी एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी ने दी। उन्होंने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा चुका है। लर्निंग लाइसेंस बिना एआरटीओ कार्यालय आये घर बैठे बनवाया जा सकता है।  एआरटीओ प्रतर्वन संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसों में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रदेश स्तर पर यह पुरस्कार राशि एक लाख रूपये है। कार्यशाला में यातायात चिन्ह युक्त पम्पलेट वितरित किये गये। कार्यशाला के अन्त में सभी को यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ दिलायी गयी।

कार्यशाला में ट्रक, बस, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी व वाहन चालक मौजूद रहे।
छठे दिन बुधवार को शहर के रोडवेज बस स्टॉप पर व्यावसायिक चालकों, परिचालकों स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन सुबह 10.बजे से किया जाएगा।