/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जारी की गयी एडवाईज़री* Bahraich1
*शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जारी की गयी एडवाईज़री*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, बहराइच द्वारा क्या करें और क्या न करें के सम्बन्ध में एडवाईज़री जारी की गयी है।

अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की ओर से जारी सुझावों में कहा गया है कि कोयले की अंगीठी/हीटर का प्रयोग करते समय सावधानी बरते तथा कमरे में शुद्ध हवा का आवागमन/वायु संचार बनाये रखें ताकि कमरे में विषाक्त/जहरीला धुआ एकत्र न हो। रात्रि में सोते समय बन्द कमरे में हीटर/अंगीठी का प्रयोग कदापि न करें।

बन्द कमरे में हीटर/अंगीठी के प्रयोग से ऑक्सीजन स्तर घट जाता है जिसके कारण दम घुटने की सम्भावना बन सकती है।

आमजन को सुझाव दिया गया है कि शीतदंश (फ्रासबाइट) के लक्षणों पर नजर रखे जैसे शरीर के अंगों का सुन्न पढ़ना, हाथों में पैरों की उंगलियों, कान, नाक आदि पर सफेद या पीले दाग उभर आने पर अपने नजदीकी अस्पताल में सम्पर्क करें। अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढकें। ठंड में फर्स तथा हरे घास पर नंगे पैर न चलें।

हाइपोथर्मिया के लक्षणों पर नजर रखें जैसे- असामान्य शरीर का तापमान, याददाश्त का कमजोर होना, बेहोशी असीमित ठिठुरन, थकान तुतलाना इत्यादि जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर नजदीकी अस्पताल में सम्पर्क करें।

अत्यधिक ठंड/कोहरा पड़ने पर वृद्धजनों तथा बच्चों का ध्यान रखने तथा अकेले रहने वाले पड़ोसियों का ख्याल रखने के साथ-साथ किसी भी आपात की स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करने का सुझाव दिया गया है। लोगों को अपने आप को सूखा रखने, फिटिंग वाले ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनने तथा स्वस्थ भोजन, विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं जाने की सलाह दी गयी है ताकि शरीर के तापमान का संतुलन बनाये रखें।

अपर जिलाधिकारी रंजन ने लोगों को यह भी सुझाव दिया है कि ठंड में जहां तक हो सके घर में ही रहें, खुले वाहन तथा ज्यादा दूरी वाली यात्रा करने से बचें। आपातकालीन आपूर्ति तैयार रखें, शरीर में ऊष्मा प्रवाह को बनाये रखने के लिए निरन्तर गर्म पेय पदार्थों का सेवन करते रहें। कई स्तरों वाले गर्म कपड़े जैसे ऊनी कपड़े, स्वेटर टोपी मफलर इत्यादि का प्रयोग करें जिससे ठंड से बचा जा सके।

इसके अलावा स्थानीय रेडियो सुने, समाचार पत्र पढ़े, टेलीविज़न एवं मोबाइल फोन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें तथा तद्नुसार दी गयी सलाह एवं सुझाव का पालन करें।

*डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला आयुष समिति की बैठक*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला आयुष समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आयुष विभाग के अर्न्तगत संचालित आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयो, हेल्थ वेलनेस सेन्टरों, आयुष मिशन के अन्तर्गत आवंटित वित्तीय धनराशि की प्रगति, विभागीय निर्माण कार्य, चिकित्सालयों हेतु भूमि की उपलब्धता, मूलभूत सुविधाओं का विकास इत्यादि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि औषधि वाटिका के निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार जाकर इन्हे समयसीमा में पूर्ण कराया जाय।

बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर औषधीय वाटिका का निर्माण कार्य कराया जा रहा है एवं अंशकालिक योग प्रशिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। चिकित्सालयों की दैनिक उपस्थिति आयुष अटेन्डेन्स एैप/जीपीएस फोटोग्राफ्स के माध्यम से प्राप्त की जा रही है।

वित्तीय प्रगति मानक से कम पाये जाने पर डीएम ने रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन व विभागीय दिशा निर्देशों के अन्तर्गत वित्तीय प्रगति में सुधार लाया जाय। डीएम ने निर्देश दिया भारत विकसित यात्रा में आयुष विभाग की सक्रियता को बढ़ाकर लोगों को आयुष पद्धति के लिए प्रेरित किया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया आयुष चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास कर चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय तथा सभी चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, क्षेत्रीय होम्यापैथिक अधिकारी डॉ. एस.डी. तिवारी, डॉ. पीयूष नायक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में काम कर रही महिलाओं ने समय से मानदेय ना मिलने पर किया प्रदर्शन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नारी शक्ति संकुल संघ समूह में काम कर रही कैडरो मानदेय समय से न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रदर्शन किया ।

इस दौरान मौजूद समूह सखियों ने कहा कि बीते 3 वर्षों से समय से मानदेय नहीं मिल रहा है और वह सभी ₹1000 महीने पर काम करते हैं एक तरफ जहां प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच वह सभी पहुंचाती हैं और महिलाओं को जागरूक करती हैं ।

समूह सखियों की ही देन है कि आज सरकार की कई योजना जमीनी स्तर पर दिखाई दे रही हैं और समूह सखियों के द्वारा लगातार समाज को जागरूक किया जा रहा है और गांव की गरीबी दूर करने और गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के कार्य किया जा रहे हैं लेकिन नारी शक्ति संकुल संघ समूह में काम कर रही महिला समूह सखियों को अभी तक समय से मानदेय नहीं मिल पा रहा है ।

जिससे समूह सखी काफी परेशान है उन्होंने जल्द से जल्द मानदेय की मांग की है इस दौरान समूह सखियों ने कहा अगर समय से उनका मानदेय नहीं प्राप्त होता है तो 10 जनवरी को वह सभी धरना प्रदर्शन करेंगे

इस दौरान रिंकी,मीना, सुनैना ,रीता ,पावती हुसबानो,मालती,सुधा ,शिवकुमारी, पमीता ,इन्दु, मालती ,आरती ,पूनम, हीरा, कस्तूरी, गीता आदि के साथ काफी संख्या में समूह सखी मौजूद रही

*बहराइच: चूल्हे की चिंगारी से फूस के मकान में लगी आग, किशोर की मौत*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के मकरंदपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के फूस के मकान में देर रात को आग लग गई। परिवार के लोग जब तक पहुंचते, तब तक एक किशोर की आग में जिंदा झुलसकर मौत हो गई। जबकि सगे भाई झुलसकर घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरंदपुर गांव निवासी दयाराम का फूस का मकान बना हुआ है। एक ही मकान में रहने के साथ खाना भी बनता है। गुरुवार रात को दयाराम की पत्नी ने खाना बनाया। बच्चों को खिलाने के बाद पति को खेत में खाना देने चली गई।

तभी चूल्हे की चिंगारी से मकान में आग लग गई। आग लगने से सुकेश (14) की झुलसकर मौत हो गई। जबकि उसका भाई शिवांश (6) और शिवम (4) घायल हो गए। आसपास के लोगों ने आग बुझाया। इसके बाद घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर महबूब आलम मौके पर पहुंचे।

जांच की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से आग रात 9.30 बजे लगी थी। तभी हादसा हुआ है।एसडीएम राकेश मौर्य ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंचकर घायल भाइयों का हाल जाना। मदद का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फसल की रखवाली को खेत में था पिता मकरंदपुर गांव निवासी दायराम के खेत में गेहूं की फसल लगी हुई है। उसकी रखवाली के लिए वह रात में खेत में ही रहता है।

गुरुवार रात को खेत में होने पर पत्नी खाना देने गई थी। तभी आग लग गई।

*बहराइच: गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्व होने पर मेले का आयोजन*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के विकास भवन में गांव की समस्या गांव का में समाधान के एक पूर्व होने पर भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ द्वारा दो दिवसीय मेले के आयोजन का शुभारंभ किया गया यह दो दिवसीय मेला 29 दिसंबर 32 दिसंबर को विकास भवन में लगेगा इस कार्यक्रम को शुभारंभ के दौरान भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़, जिलाधिकारी मोनिका रानी,सीडीओ राम्या आर व दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ ने कहा कि लगातार अमानत में खयानत करने वाले लोगों के ऊपर शिकंजा कसा जा रहा है और उनकी जांच हो रही है। इसी कारण लोगों के पास से जिन्होंने अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी थी उनके पास से बड़ी मात्रा में नोट बरामद हो रहे हैं।

*स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक 28 दिसम्बर को*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जनपद में संचालित महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा हेतु 28 दिसम्बर 2023 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी है।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 दिसम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रान्ट व 02 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क की उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष निकाय क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हेतु 29 दिसम्बर 2023 को अपरान्ह 05ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) बहराइच तथा जनपद के नगर निकायों के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई है।

एडीएम रंजन ने समस्त ईओ को निर्देशित किया है कि 02 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क एवं 15वें वित्त आयोग की टाइड ग्रान्ट की उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष शासन की गाइड लाइन के अनुसार निकाय क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना तैयार कराकर जियोटैग फोटोग्राफ के साथ नियमानुसार औचित्यपूर्ण प्रस्ताव 28 दिसम्बर तक उपलब्ध कराते हुए निर्धारित तिथि पर ससमय बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

*थाना समाधान दिवसों के लिए नामित किये गये राजपत्रित अधिकारी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक जिले के थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों को प्रभावी, सार्थक एवं जनोपयोगी बनाये जाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को नामित किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी रोस्टर के अनुसार नामित राजपत्रित अधिकारी माह जनवरी, फरवरी व मार्च 2024 के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान पंचायती तरीके से कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व नगर निकाय के क्षेत्रान्तर्गत थानांे में सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार कोतवाली नगर के लिए नायब तहसीलदार सदर बहराइच, कोतवाली देहात के लिए तहसीलदार न्यायिक, थाना दरगाह शरीफ के लिए तहसीलदार सदर, रानीपुर के लिए चकबन्दी अधिकारी सदर, रिसिया के लिए बी.डी.ओ. रिसिया, पयागपुर के लिए बी.डी.ओ. विशेश्वरगंज, विशेश्वरगंज के लिए तहसीलदार पयागपुर, फखरपुर के लिए बीडीओ हुज़ूरपुर, हुज़ूरपुर के लिए तहसीलदार कैसरगंज व थाना कैसरगंज के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है।

इसी प्रकार थाना जरवलरोड के लिए बी.डी.ओ जरवल, रामगॉव के लिए बी.डी.ओ. तेजवापुर, हरदी के लिए बी.डी.ओ. शिवपुर, बौण्डी के लिए नायब तहसीलदार महसी, खैरीघाट के लिए तहसीलदार महसी, कोतवाली नानपारा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा, रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा, नवाबगंज के लिए बी़.डी.ओ. नवाबगंज, मटेरा के लिए बी.डी.ओ बलहा, कोतवाली मूर्तिहा के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर), मोतीपुर के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा तथा थाना सुजौली के लिए बी.डी.ओ. मिहींपुरवा को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी नामित किया गया है।

*31 दिसम्बर को उद्यान विभाग में आयोजित होगा कृषि निवेश मेला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा अनु.जा./अनु.ज.जा. हेतु औद्यानिक विकास की योजना (एस.सी.पी.) के अन्तर्गत जिला उद्यान कार्यालय, बहराइच में 31 दिसम्बर को कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जा रहा है।

कृषि निवेश मेले में संकर शाकभाजी, मिर्च एवं गेंदा बीज हेतु हाफेड द्वारा इम्पैनल्ड संस्थाओं द्वारा आने वाले किसानों को प्रजातिवार अनुमोदित दरों पर बीज़ों की आपूर्ति की जायेगी।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा मेसर्स कलस सीड्स प्रा.लि., वापना सीड्स, नामधारी सीड्स प्रा.लि., इण्डो-अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स, एडवाण्टा इन्टरप्राइजेज लिमिटेड, नामदेव उमाजी एग्रीटेक (इण्डिया), प्रा.लि., अमित फ्लोरीटेक, नारायणी सेल्स कारपोरेशन व एडवांस बायो केयर इनपुट्स को निर्देशित किया है कि अपने प्रतिनिधि को कृषि निवेश मेला में भेजकर बीजों के स्टाल लगाना सुनिश्चित करायें।

जिससे कि कृषकों की मांग के अनुसार बीज की आपूर्ति की जा सके। चौधरी ने बताया कि कृषि निवेश मेले में किसानों द्वारा अपनी पसन्द के बीज आपूर्तिकर्ता फर्म से क्रय किया जायेगा तथा अपेक्षित कार्यवाही के पश्चात फर्म द्वारा अपना बीजक उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित का भुगतान किया जायेगा। श्री चौधरी ने कृषकों से अपील की है कि कृषि निवेश मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

*विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान योजनाओं का हुआ प्रचार प्रसार*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत विकास खण्ड कैसरगंज की ग्राम पंचायत झल्ला, चित्तौरा की ग्राम पंचायत भोगाजोत व रामपुर गोढ़वा, शिवपुर की ग्राम पंचायत झालाकला व मैनानेवरिया, रिसिया की ग्राम पंचायत पटना घुसियारी व रमवापुर, विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत शेखापुर व धुरी कुईयां, हुज़ूरपुर की ग्राम पंचायत शाहपुर बौव्वा, जरवल की ग्राम पंचायत हरनी औसेरी व हरना उनौरा, नवाबगंज की ग्राम पंचायत जमुनहा नौबस्ता, मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत बरदिया, फकीरपुरी, विशुनापुर व आम्बा, बलहा की ग्राम पंचायत सिलेटनगंज व गुलालपुरवा, पयागपुर की ग्राम पंचायत मनकापुर कला व पिपरा पदारथ में शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रतिभाग करने वाले लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया गया। शिविर के दौरान खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार, पंजीकरण एवं आधार सीडिंग, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समृद्धि दिवस आजीविका, आजीविका मेला, संसाधन मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, व्यापार/उद्यम विचार प्रतियोगिता, सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजीटल विपणन, वित्तीय साक्षरता, ई-कामर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला अग्रणी बैंक द्वारा जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में अभ्यर्थियों का पंजीकरण, स्टैण्डअप/स्टार्टअप तथा कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं, नवीनतम तकनीकी, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम. प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइज़र के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया।

शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण/जागरूकता, ए.एन.सी. क्लीनिक, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, पिकल सेल एनीमिया की जांच व उपचार, क्षय रोग स्क्रीनिंग, क्षय रोम विजेता रैली, टी.बी. चौम्पियन रैली, प्रधानमंत्री जन औषधि के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ युवक मंगल दल के सदस्यों को खेल किट के वितरण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सथानीय कलाकारों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया तथा माई भारत स्वयंसेवकों का पंजीकरण भी किया गया। शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।