*डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला आयुष समिति की बैठक*
बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला आयुष समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आयुष विभाग के अर्न्तगत संचालित आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयो, हेल्थ वेलनेस सेन्टरों, आयुष मिशन के अन्तर्गत आवंटित वित्तीय धनराशि की प्रगति, विभागीय निर्माण कार्य, चिकित्सालयों हेतु भूमि की उपलब्धता, मूलभूत सुविधाओं का विकास इत्यादि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि औषधि वाटिका के निर्माण कार्य की प्रगति में सुधार जाकर इन्हे समयसीमा में पूर्ण कराया जाय।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर औषधीय वाटिका का निर्माण कार्य कराया जा रहा है एवं अंशकालिक योग प्रशिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। चिकित्सालयों की दैनिक उपस्थिति आयुष अटेन्डेन्स एैप/जीपीएस फोटोग्राफ्स के माध्यम से प्राप्त की जा रही है।
वित्तीय प्रगति मानक से कम पाये जाने पर डीएम ने रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन व विभागीय दिशा निर्देशों के अन्तर्गत वित्तीय प्रगति में सुधार लाया जाय। डीएम ने निर्देश दिया भारत विकसित यात्रा में आयुष विभाग की सक्रियता को बढ़ाकर लोगों को आयुष पद्धति के लिए प्रेरित किया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया आयुष चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास कर चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय तथा सभी चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, क्षेत्रीय होम्यापैथिक अधिकारी डॉ. एस.डी. तिवारी, डॉ. पीयूष नायक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Dec 29 2023, 19:57