*निघासन पुलिस ने चार अभियुक्तों को दो अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार मुकदमा दर्ज*
लखीमपुर खीरी। थाना निघासन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 02 अवैध तमंचे व कारतूस बरामद कर 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।
जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत आज थाना निघासन पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र 2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव 3. सर्वेश पुत्र स्व0 लालाराम 4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल सर्व निवासीगण नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी को ग्राम तारानगर चौराहे से पुलिस हिरासत में लिया गया है। अभियुक्त अवधेश उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त बब्लू उर्फ बल्लू की जामा तलाशी से एक अदद लोहे की राड, अभियुक्त सर्वेश उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं अभियुक्त पन्चू की जामा तलाशी एक अदद प्लास व पेंचकस की बरामदगी हुई है।
मु0अ0सं0 686/23 धारा 401 भा0दं0वि0 बनाम 1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र 2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव 3. सर्वेश पुत्र स्व0 लालाराम 4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल सर्व निवासीगण नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी , मु0अ0सं0 687/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम भा0दं0वि0 बनाम अवधेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी व मु0अ0सं0 688/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम सर्वेश पुत्र स्व. लालाराम निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी के विरूद्ध पंजीकृत किये गये। सभी अभियुक्तगण को जेल भेज दिया गया है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण -
1. अवधेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी
2. बब्लू उर्फ बल्लू पुत्र महादेव निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी
3. सर्वेश पुत्र स्व.लालाराम निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी
4. पन्चू पुत्र देवतादीन उर्फ घूरेलाल निवासी नयापुरवा हरदी थाना धौरहरा जिला खीरी
बरामदगी का विवरण -
एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
एक अदद लोहे की राड व एक अदद प्लास एक अदद पेंचकस
Dec 29 2023, 15:56