*पुलिस की पकड़ में आए मोबाइल लूटने वाले आठ बदमाश भेजा गया जेल*
सत्येंद्र सिंह
लखीमपुर खीरी। जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र की पुलिस और सर्विलांस टीम ने आठ अभियूक्तो को पकड़कर मोबाइल लूट और चोरी की चार घटनाओं का खुलासा किया है। पकड़े गए अभियुक्त झारखंड बिहार व पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। जबकि दो सदर कोतवाली लखीमपुर खीरी इलाके के हैं। अभियुक्तों के पास से 67 मोबाइल बाइक अवैध तमंचा और अन्य सामान बरामद हुआ है।
एसपी नेपाल सिंह ने बताया हैदराबाद थाना पुलिस ने सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम व मोबाइल लूट और चोरी करने वाले आठ अभियुक्तों को पकड़ा है। अभियुक्तों में झारखंड के जिला साहिबगंज के तालझारी थाने के गांव महाराजपुर निवासी शेख लाडला मोहम्मद हफीज, शेख मुजफ्फर व पश्चिम बंगाल के जिला मालदा के गांव कालियाचक निवासी हासिम, मुस्तफा, बिहार के कटिहार जिले के बेरिया नवाबी टोला निवासी शेख जिगर, शेख मुबारक शामिल हैं. इनके साथ कोल्हापुर माजरा छाउछ निवासी सैफ अली वह अबरार को भी पकड़ा गया है।
अभियुक्तों ने हैदराबाद थाने के बिलाव मोड पर रिजवान अली का मोबाइल छीन लिया था। सब्जी लेने गए मितौली निवासी नूर मोहम्मद का मोबाइल भी चोरी किया था। इसके अलावा खीरी के में लगुचा बाजार से अनिल कुमार व पढ़ुवा के ढकेरवा बाजार में सत्रोहन लाल का मोबाइल चोरी किया था।पीड़ितों की तहरीर पर संबंधित थानों में मोबाइल चोरी हुआ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से 67 मोबाइल एक बाइक स्कूटी अवैध असला व 1360 रुपए नगदी बरामद की है।
Dec 28 2023, 14:58