/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची, एक्वा वर्ल्ड, मछली घर में नव वर्ष मेला कार्निवल 2024 का शुभारंभ Ranchi
रांची, एक्वा वर्ल्ड, मछली घर में नव वर्ष मेला कार्निवल 2024 का शुभारंभ


रांची: नव वर्ष की तैयारी में पूरी दुनिया छूट गई है। वर्ष 2024 आने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सभी लोग अपने अपने स्तर नव वर्ष के स्वागत की तयारी करने लगे है। 

आज एक्वा वर्ल्ड, मछली घर में भी सास्थान की ओर से नव वर्ष मेला कार्निवल 2024 का उद्घाटन संजय सेठ के द्वारा किया गया। 

 यह मेला 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगा और लोगों के लिए सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चालू रहेगा।

नव वर्ष में जहां लोग बड़े बड़े होटलों की ओर रुख करते है तो वही मध्यम वर्गो के लिए एक्वा वर्ल्ड, मछली घर एक सुनहरा अवसर ले कर आया है। 

इसमें बच्चो के साथ साथ पूरे परिवार के लोग आंनद का लुफ्त उठा सकते है। यहां रंगारंग कार्यक्रम के साथ फैशन शो एवं डांस का भी व्यवस्था किया गया है। यह मेला 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलने वाला है जिसमे विजेताओं को रांची के सांसद संजय सेठ की ओर से पुरस्कार भी वितरण किया जाएगा।

बिरसा मुंडा के विचारधारा पर आदिवासियों को एक मंच पर लाने का बंधु तिर्की का प्रयास

झारखंड में गोडसे और सावरकर का विचारधारा नही चलेगा, चलेगा - बंधु तिर्की

रांची : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तुर्की एक बार फिर आदिवासियों को एक मंच पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आगामी 4 फरवरी 2024 को आदिवासी एकता महारैली का ऐलान किया है। रांची में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में विखंडित हो रहे आदिवासियों को एकजुट करना बेहद जरूरी है। 

 बता दे कि पिछले दिनों जनजाति रक्षा मंच के बैनर तले उलगुलान डिलिस्टिंग रैली का आयोजन किया गया था। जिसे बंधु तिर्की ने सिरे से नकारते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर यहां के आदिवासियों मूलवासियों को भ्रमित करने का रैली था। इस रैली में सिर्फ जातिवाद ही मुख्य उद्देश्य रहा। उन्होंने आयोजकों से सवाल करते हुए कहा कि क्या धर्म और जाति के नाम पर ही आरक्षण मिलेगा, यह उन्हें जवाब देना चाहिए। बन्धु तिर्की ने कहा कि सरकार किसी एक जाति धर्म का नहीं, राज्य का मुखिया होता है और सभी उसके लिए बराबर । इसलिए ऐसे लोग जाति धर्म विशेष के नाम पर झारखंड के आदिवासी मूलवासियों को दिगभ्रमित करने का काम ना करें।

वन विभाग की ओर से रांची के मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में मिशन 2024, सेव अर्थ का आयोजन


रांची : वन विभाग के द्वारा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आगामी 30 दिसंबर को रांची के मोराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में मिशन 2024, सेव अर्थ का आयोजन किया जा रहा है। रांची के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन संध्या 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा।

श्रीकांत ने कहा कि आज के इस परिवेश में ला के बीच पर्यावरण संरक्षण के प्रति कमी है। ग्रामीण इलाकों से ज्यादा शहरी इलाकों के लोगों के बीच जागरूकता का अभाव पाया जा रहा है। जिसे हम इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताने का काम करेगे। जिसमे रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ सैंड आर्ट और कठपुतली डांस जैसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को ग्लोबल वार्मिंग, प्लास्टिक अवशिष्ट, और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉक्टर संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे।

देवघर: विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज सोनारायठाढ़ी प्रखंड पहुँचेगी ,सांसद-विधायक रहेंगे मौजूद

देवघर. विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ बुधवार को दिन के 11 बजे सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बिंझा और खिजुरिया पंचायत पहुंचेगा. रथ के एलइडी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में खिजुरिया पंचायत भवन के कार्यक्रम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे रहेंगे वहीं बिंझा पंचायत भवन के कार्यक्रम में देवघर विधायक नारायण दास और सारठ विधायक रणधीर सिंह शिरकत करेंगे.

 उक्त कार्यक्रमों में जिलेके सभी पदाधिकारियों, प्रदेश कार्य समिति व जिला कार्यसमिति सदस्य व मोर्चा के पदाधिकारियों को शामिल होना है.

31 जनवरी और ,एक फरवरी की महाजतरा के आयोजन को लेकर बैठक आज


रांची. झारखंडी महाजतरा केंद्रीय समिति द्वारा मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित 31 जनवरी और एक फरवरी की महाजतरा के आयोजन को लेकर बुधवार (27 दिसंबर) को केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक होगी. 

यह बैठक केंद्रीय धुमकुड़िया, करम टोली चौक में शाम चार बजे से होगी. यह जानकारी अध्यक्ष अंतु तिर्की ने दी.

हेमंत सरकार की चार साल की उपलब्धियों को लेकर मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम, तैयारी में जुटे जिला प्रशासन


राँची: हेमंत सरकार के चार साल पूरा होने और आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के समापन के मौके पर 29 दिसंबर को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं।

आज मंगलवार को कार्यक्रम की हो रही तैयारी का जायजा लेने रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा मोराबादी मैदान पहुंचे। उन्होंने तैयारियों का निरीक्षण कर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।

तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 29 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में राज्य भर के लाभुक मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे। उपायुक्त ने बताया कि भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसीलिए मैदान के चारों तरफ एलईडी लगा दिए गए हैं। जिससे कार्यक्रम में आए लोग आराम से कार्यक्रम को लाइव देख सकें। प्रशासन की ओर सुरक्षा के पुखता इंतजाम है।

सीपीआई अपनी 98वे स्थापना दिवस राज्य कार्यालय में धूमधाम से मनाया



भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फिरायालाल चौक रांची स्थित राज्य कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 98वे स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।

सर्वप्रथम झंडोत्तोलन कर शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समारोह की शुरुआत की गई। स्थापना दिवस समारोह में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में हुई थी। कार्यक्रम में अपनी 98 वर्ष की सफर को याद किया। पार्टी की संवैधानिक और राजनीतिक चुनौतियों पर परिचर्चा आयोजित हुई। जिसमें सभी प्रबुद्ध लोग इस विषय पर गहन विचार मंथन किया साथ ही इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर वर्तमान केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया। 

स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सीपीआई के राज्य पदाधिकारी ने कहा कि स्थापना दिवस पार्टी पूरे देश भर में मना रहा है। आज के परिपेक्ष में संप्रदायवाद एक प्रकार से चुनौती बनी हुई है और इसे पूरा देश प्रभावित होता दिख रहा है। देश में शासित सांप्रदायिक शक्तियां को सत्ता से किस प्रकार बेदखल किया जाए इस विषय पर भी हम सब मंथन कर रहे हैं।

वही सीपीआई के कार्यालय सचिव अजय सिंह ने बताया कि अब तक के राजनीतिक सफर पर कार्यक्रम के दौरान चर्चा की जा रही है और पार्टी के मूल उद्देश्य साम्राज्यवाद के खिलाफ पार्टी का स्थापना हुआ उसे उद्देश्य को किस प्रकार से आगे लेकर चलें इस विषय पर भी हम सब कटिबंध होंगे।

आज गोड्डा जेल में हुई छापेमारी, कैदियों से की गई पूछताछ

गोड्डा मंडल कारा में आज सघन छापामारी के साथ तलाशी अभियान चलायी गयी. इस दौरान जेल के प्रत्येक वार्ड की सघन जांच के साथ विभिन्न वार्डों में बंद विचाराधीन कैदियों से पूछताछ भी की गई है.

 गोड्डा डीसी के नेतृत्व में आज सुबह से हीं सदलबल सघन छापेमारी किया गया है. अभियान में SDM, SDPO और जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।इस दौरान जेल के अंदर क्या कुछ आपत्तिजनक कुछ पाया गया या नही इसकी आधिकारिक जानकारी नही दी गई। लेकिन इसे रूटीन जांच अभियान बताया गया.

लातेहार में नक्सलियों का तांडव जारी, पुल निर्माण में लगे मशीनों को किया आग के हवाले

लातेहार जिला में एक बार भाकपा माओवादियों ने तांडव मचाया. प्रखंड महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चुटिया गांव में माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया. 

इसके अलावा पुल निर्माण कार्य में लगे चार मिस्त्री और कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना सोमवार रात 8 बजे की है. मजदूरों ने बताया कि नक्सली पांच की संख्या में आये थे.

चतरा: आज सीएम सोरेन पहुचेंगे चतरा के सिमरिया,आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेकर, करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण


सिमरिया (चतरा)( डेस्क ). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंगलवार को सिमरिया आयेंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. 

करोड़ो की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. 

साथ ही करोड़ों की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड मुख्यालय के हर्षनाथपुर मैदान में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है. सभा स्थल की बैरिकेडिंग की गयी है. सभा स्थल में दर्जनों स्टॉल बनाये गये हैं, जहां अधिकारी लाभुकों की समस्याओं का निदान करेंगे.

 सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही रूट चार्ट, विधि व्यवस्था का जायजा लिया. पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक की सुरक्षा चाक चौबंद की गयी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.