/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz *पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज की बैठक हुई संपन्न,नई कार्य कारणी मे कोरांव तहसील अध्यक्ष बने धीरेंद्र शुक्ला* Prayagraj
*पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज की बैठक हुई संपन्न,नई कार्य कारणी मे कोरांव तहसील अध्यक्ष बने धीरेंद्र शुक्ला*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज ।  कोरांव तहसील इकाई की बैठक देईबाध मे उदित नारायण पब्लिक स्कूल में बैठक थी।  जिसमें नई कार्यकारणी को लेकर बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज उत्तर प्रदेश के नवांगतुक कोरांव तहसील ईकाई में जितने भी सदस्य हैं वो सब मीटिंग में समय का विशेष ध्यान दे और पहुंचने का प्रयास करें और कहा कि अगले नए साल 2024 जनवरी में तहसील इकाई की सदस्यों व पदाधिकारी की घोषणा की जाएगी और नया कार्ड जारी किया जाएगा।

संगठन की मजबूती के लिए हम सब मिलकर कोई भी ऐसा कार्य ना करें की हम परेशानी मे पड़ जाए सब लोग सच्चाई के साथ पत्रकारिता करे और अखबार,टीबी मे जो भी खबरें प्रकाशित करे सोच समझकर लिखे और सुझाव देते हुए कहा कि अब हर माह के पहले रविवार को तहसील इकाई की बैठक की जाएगी। जिससे संघ और विस्तारित हो और भूपेंद्र मिश्र ने कहा कि हम सभी पत्रकारों को नियमित रूप से हर बैठक मे जरूर पहुंचे अगर कोई बहुत जरूरी कार्य हो तो ग्रुप में लिख कर भेजे और हर बैठक में पहुंचने के लिए कहा।

जिसमें सभी पत्रकार सहमत रहे सभी पदाधिकारी को कहा गया कि किसी भी पत्रकार साथी को कोई दिक्कत या किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उसकी हर संभव मदद के लिए हमारा संगठन तैयार रहेगा। जिसमें मुख्य रूप से अरुण कुमार सिंह, संजय द्विवेदी, राहुल सिंह,अजय मिश्रा, भगवान दास केसरी, भूपेंद्र तिवारी, राकेश कुमार सिंह,बृज लाल चौधरी आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

*प्रकृति से करें प्रेम : सांसद केसरी देवी*

प्रयागराज। चंद्रशेखर आजाद पार्क राजकीय उद्यान प्रयागराज में दो दिवसीय कोलियस एवं गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन केसरी देवी पटेल सांसद फूलपुर द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद फूलपुर द्वारा उपस्थित जनमानस को प्रगति से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया गया। गुलदावदी की कासा ग्रांडा एवं हल्दीघाटी प्रजाति के फूलों को मनमोहक बताते हुए मुख्य अतिथि ने प्रगति से प्रेम करने की सलाह दी। उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज डॉक्टर कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा गत वर्षो की तुलना में इस वर्ष व्यक्तिगत प्रतिभागियों द्वारा अधिक संख्या में प्रतिभाग किए जाने का मुख्य कारण फूलों के प्रति लोगों की बढ़ रही रुचि का इसका प्रतीक माना।

डॉ विश्वनाथ विभाग अध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी, बीके सिंह आधुनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग प्रयागराज एवं श्रीमती उषा रानी गुप्ता पर्यावरण विशेषज्ञ द्वारा किया गया प्रदर्शनी को कुल 27 वर्गों में विभक्त किया गया। सभी वर्गों को मिलकर 106 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। सभी वर्गों को मिलाकर प्रदर्शनी का सर्वश्रेष्ठ पुष्प कासा ग्रांडा प्रजाति बैंड स्टैंड इकाई राष्ट्रीय उद्यान को चयनित किया गया तथा कुलदावरी का राजा स्नोवाल प्रजाति तथा रानी हल्दीघाटी प्रजाति का पुरस्कार भी बैंड स्टैंड इकाई को चुना गया। इसके अलावा रांची वर्गों में प्रथम पुरस्कार बैंड स्टैंड इकाई राष्ट्रीय उद्यान का रहा तथा व्यक्तिगत वर्ग में वंदना वोहरा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण उद्यान अधीक्षक उमेश चंद्र उत्तम द्वारा किया गया।