/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड गौ सेवा आयोग की बैठक : गौशालाओं में गाय की खुराकी दर 100 से बढ़ाकर 150 रुपये और नंदी के लिए 200 रुपए किया Ranchi
झारखंड गौ सेवा आयोग की बैठक : गौशालाओं में गाय की खुराकी दर 100 से बढ़ाकर 150 रुपये और नंदी के लिए 200 रुपए किया


झारखण्ड में अबतक गौ सेवा आयोग की पहचान एक अनुदान देनीवाली संस्था के तौर पर ही रही है। झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के नए सदस्यों ने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने और इसके व्यवस्था में सुधार के प्रयास तेज कर दिये हैं।

आयोग की बैठक में कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्णय किया गया है। यहां के गौ पालक को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने का निर्णय लिया गया ताकि इस राज्य की पहचान गौ संरक्षक और संवर्धन के रूप में हो। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गौशालाओं में रखे जाने वाले मवेशियों के लिए खुराकी 100 रुपये प्रति दर से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति दर कर दिया गया है। वहीं गौशालाओं के अंदर देसी नस्ल के गाय में वृद्धि के लिए नंदी के लिए भोजन आदि की व्यवस्था के लिए 200 रू प्रति दर से कर दिया गया है। आने वाले नव वर्ष में हमारी गौ माता हमारा दायित्व को ऑन लाइन किया जाएगा। जिससे गौपालकों को एक प्लेटफॉर्म दिलाने की कोशिश होगी। 

इस बैठक में रोशन कुमार ने कुछ नए तरीके का प्रोडक्ट लाकर दिखाया जो हमारी सोच से परे है। जी हां उन्होंने गाय के उपले यानी कि गोबर से बने कुछ नए तरीके के प्रोडक्ट लाकर सामने रखा। जिसे हम सजावट और पूजा में उपयोग कर सकते हैं। इसमें 1kg गोबर का उपयोग कर के 50 से 100 प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं।

आईएचएम राँची में क्रिसमस गैदरिंग 2023 बड़े हीं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


राँची: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बड़े हीं धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस गैदरिंग 2023 का आयोजन किया गया। 

क्रिसमस उत्सव की शुरुवात छात्रों के द्वारा रोड शो से किया गया। साथ ही ब्रांबे के स्थानीय लोगों को बधाई दी गई। इस आयोजन में सेंट पीटर चर्च के फादर प्रदीप मिंज, फादर इरन्यूस, मिशन हॉस्पिटल से फादर जॉर्ज, सिस्टर शैसी, कार्मेल स्कूल के सिस्टर मनिषा और सिस्टर रोजरीन द्वारा संस्थान में बनाए गए चरनी की पवित्रीकरण की गयी। इन लोगों के द्वारा सभी को क्रिसमस संदेश दिया गया। 

क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर यहां सभी के बीच केक एवं अन्य कुकीज वितृत किया गया। जिसका सभी ने काफी प्रसंशा भी की। इस दौरान ब्राम्बे चर्च के अध्यक्ष रौशन एमान्वेल तिग्गा, ब्राम्बे चर्च से रजनी तिग्गा, नीली मुंडा, मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, संस्थान के प्राचार्य, और छात्र उपस्थित रहें।सस्थान के छात्रों के द्वारा प्रार्थना एवं क्रिसमस गीत गाए गए। प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी और कहा यह पर्व ईश्वर के प्रेम, आनंद एवं उद्धार का संदेश देता है तथा जीवन में हमें जो भी प्राप्त है उनका आभार करना सिखाता है।

संसद में हो रही कार्रवाई के खिलाफ आज INDIA गठबंधन ने शहीद चौक से राजभवन तक निकाला आक्रोश मार्च

विपक्ष के 146 संसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर INDIA गठबंधन देशभर में आज सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रही है। जहां दिल्ली के जंतर-मतर पर भी आज प्रदर्शन हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत INDIA गठबंधन के नेता शामिल होंगे। तो वही आज राजधानी रांची में भी इसका विरोध देखने को मिल रहा है। 

I. N. D. I. A गठबंधन दल के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी रांची के शहीद चौक से लेकर राज भवन तक विरोध मार्च निकाला। देश भर में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर नकारात्मक रवैया को लेकर सड़कों पर उतरे हैं इंडिया गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता। सांसदों के निलंबन और संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए है। रांची में निकाले गए इस विरोध में महिला पुरुष कार्यकर्ता के साथ साथ नेता गण भी अपनी पार्टी के बैनर और तखती लिए पैदल मार्च कर राज्यभवन पहुंचे। 

आक्रोश मार्च में शामिल कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा की जिस प्रकार से केंद्रीय सदन में हिटलर शाही की नीति चला रही है और जन भावनाओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ऐसा हम कदापि नहीं होने देंगे और जन-जन तक इसको लेकर आवाज बुलंद करेंगे।

नक्सलियों द्वारा आहूत बंद के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाए


पश्चिमी सिंहभूम : हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के गोइलकेरा पोसैता सेक्शन अंतर्गत नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है. बता दें कि आज नक्सलियों का भारत बंद है. 

बंद शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने गोइलकेरा पोसैता सेक्शन अन्तर्गत कारो ब्रिज के समीप पोल संख्या 356/29ए के समीप तीसरी रेल खंड की पटरी को उड़ा दिया. पटरी के उड़ने से तीसरी लाइन के ओएचई, रेल के स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए. 

रेल ट्रेक करीब एक मीटर तक बैंड हो गए. चक्रधरपुर डिवीजन में रेलवे ट्रैक विस्फोट की खबर सुनते ही रेल के पहिये थम गए.

पथ निर्माण विभाग की ओर से निर्माणधीन फ्लाइओवर को लेकर पोल व तार शिफ्ट किये जाने से आज रांची में होगा पावर कट


राँची: पथ निर्माण विभाग की ओर से फ्लाइओवर निर्माण को लेकर पोल व तार शिफ्ट किये जा रहें हैं जिसके कारण कुसई सब स्टेशन के अनंतपुर फीडर से आज शुक्रवार के दिन 12 से 2:30 तक बिजली बंद रहेगी. 

इससे अनंतपुर, निवारणपुर, अरविंदो नगर व आसपास के अन्य इलाके प्रभावित रहेंगे.

आज सीएम हेमंत सोरेन रहंगे धनबाद में, इस दौरान जिले वासियों को देंगे 981 करोड़ की योजनाओं की सौगात

धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को धनबाद में रहेंगे. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम यहां जनता से सीधा संवाद करेंगे. श्री सोरेन धनबाद को 981 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

उपायुक्त वरुण रंजन ने गुरुवार को बताया कि सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. बलियापुर हवाई पट्टी पर हेलीपैड बनाया गया है. हवाई पट्टी मैदान में सीएम का कार्यक्रम आयोजित है.

 दोपहर लगभग एक बजे सीएम यहां पहुंचेंगे. वह पहले झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के समाधि स्थल पर जायेंगे. फिर कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल एवं हवाई पट्टी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र के सम्मान में आज झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट फेयरवेल


रांची. चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र के सम्मान में 22 दिसंबर को झारखंड हाइकोर्ट में फुलकोर्ट फेयरवेल कोर्ट नंबर-एक में दोपहर 2.15 बजे से होगा. यह सूचना हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से दी गयी है.

 उधर झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी धुर्वा में चीफ जस्टिस श्री मिश्र के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. वहीं महाधिवक्ता कार्यालय की ओर से भी हाइकोर्ट परिसर में समारोह हुआ. इसमें महाधिवक्ता राजीव रंजन ने चीफ जस्टिस को विदाई दी.

झारखंड के शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए स्कूलों को 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बंद करने का दिया आदेश


रांची: झारखंड में ठंड के प्रकोप को देखते हुए झारखंड के शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. झारखंड शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक स्कूलों के साथ निजी स्कूलों को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

 

इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है. सभी स्कूल 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे. उसके बाद ठंड की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग निर्णय लेगा कि छुट्टियां आगे बढ़ानी है स्कूल खोले जा सकते हैं. 

 

अधिसूचना सरकार के अपर सचिव कुमुद सहाय ने जारी कि और बताया कि अधिसूचना में कहा गया है कि माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकता अनुसार वर्ग-10 से वर्ग-12 तक की कक्षाओं का संचालन कर सकेंगे.

नक्सलियों द्वारा आहूत बंद के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाए


पश्चिमी सिंहभूम : हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के गोइलकेरा पोसैता सेक्शन अंतर्गत नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है. बता दें कि आज नक्सलियों का भारत बंद है. 

बंद शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने गोइलकेरा पोसैता सेक्शन अन्तर्गत कारो ब्रिज के समीप पोल संख्या 356/29ए के समीप तीसरी रेल खंड की पटरी को उड़ा दिया. पटरी के उड़ने से तीसरी लाइन के ओएचई, रेल के स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए. 

रेल ट्रेक करीब एक मीटर तक बैंड हो गए. चक्रधरपुर डिवीजन में रेलवे ट्रैक विस्फोट की खबर सुनते ही रेल के पहिये थम गए.

कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, झारखंड में छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति और विधवाओं की पेंशन में अनियमितता


झारखंड विधानसभा में गुरुवार को पेश की गई कैग की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने झारखंड में छात्रवृत्ति और पेंशन योजनाओं में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के ऑडिट में करोड़ों रुपये की भारी अनियमितताएं और अवैध हस्तांतरण का पता लगाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, छह में से चार जिलों में 14 स्कूलों या संस्थानों के 1482 फर्जी लाभार्थियों को 1.17 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति बांटी गई। ये संस्थान न तो राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकृत थे और न ही पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए पात्रता रखते थे।

सामाजिक सुरक्षा और छात्रवृत्ति योजनाओं में डीबीटी के महत्व को ध्यान में रखते हुए नवंबर, 2021 और मई, 2022 के बीच प्रत्यक्ष लाभ अंतरण का प्रदर्शन ऑडिट किया गया। यह ऑडिट झारखंड में उद्देश्यों और प्रभाव का पता लगाने के लिए 2017 और 2021 की अवधि के लिए था। ऑडिट में भारी वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं।

 इसके अलावा, जो लोग मर चुके हैं उन्हें पेंशन और पुरुष लाभार्थियों को विधवा पेंशन देने के मामले भी सामने आए हैं। विधवा पेंशन से जुड़े मामले की जांच में पाया गया कि पुरुषों को भी विधवा पेंशन दी गयी। ऑडिट के दौरान पाया गया कि पूर्वी सिंहभूम और गोड्डा के चार प्रखंडों पोटका, घाटशिला, पोड़ैयाहाट व गोड्डा सदर में कुल 16 पुरुषों को विधवा पेंशन दी गयी। इन पुरुषों को पेंशन मद में 9.54 लाख रुपये का भुगतान किया गया। पोड़ैयाहाट में एक, गोड्डा सदर में चार, पोटका में छह व घाटशिला में पांच पुरुषों को विधवा पेंशन का लाभ दिया गया। 

प्रदेश के महालेखाकार (ऑडिट) अनुप फ्रांसिस डुंगडुंग ने पत्रकारों से कहा, ऑडिट में भारी वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं। यह हाल तब है जब केवल छह जिलों (चतरा, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, पलामू और रांची) का ऑडिट किया गया। उन्होंने कहा कि यदि इसे पूरे राज्य में किया गया तो और भी अनियमितताएं सामने आ सकती हैं।