*हत्या के आरोपियों को सिंगाही पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
लखीमपुर खीरी। थाना सिंगाही पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। हत्या के आरोप दोनो को भेजा गया जेल।पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया अभियान। हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
थाना सिंगाही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सिंगाही पर पंजीकृत मु0अ0सं0 273/2023 धारा 302/201 भादवि0 का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो नफर नामित वांछित अभियुक्तगण 1.रामकिशोर पुत्र लक्षमन उम्र करीब 35 वर्ष, 2. नेकीराम पुत्र ओम प्रकाश उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए वास्ते प्राप्त करने रिमाण्ड न्यायालय सदर लखीमपुर खीरी हेतु भेजा गया ।
घटना का विवरण
आरोपियों ने 16 दिसंबर को पीड़िता भीखन देवी पत्नी स्व0 भीखू निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी ने लिखित सूचना दिया कि अभियुक्तगण रामकिशोर पुत्र लक्षमन व नेकीराम पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी द्वारा वादिनी के पति भीखू पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी को लाठी डन्डों से मार कर हत्या कर शव को जंगल किनारे तालाव में फेंक दिया था।
लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 273/2023 धारा 302/201 भादवि0 बनाम 1. रामकिशोर पुत्र लक्षमन, 2. नेकीराम पुत्र ओमप्रकाश, निवासीगण ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी पंजीकृत होकर विवेचना थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सम्पादित की गयी। दौराने विवेचना आज उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे वांछित अभियुक्तगण उपरोक्त को सिंगाही पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. रामकिशोर पुत्र लक्षमन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
2. नेकीराम पुत्र ओम प्रकाश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण
1. मु0अ0सं0 273/2023 धारा 302/201 भादवि0 थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
2. हे0का0 कौशल सिंह थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
3. का0 विकास कुमार थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
4. का0 मुकुल चौहान थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
5. म0का0 बबिता कुमारी थाना सिंगाही जनपद खीरी ।
Dec 22 2023, 13:07