*सांस्कृतिक धार्मिक प्रस्तुतियों को देखकर लोग हुए भाव विभोर*
![]()
अंबेडकर नगर अवध में राम कार्यक्रम के तहत खचाखच भरे पंडाल में लोग घंटों सांस्कृतिक धार्मिक प्रस्तुतियों से भाव विभोर होते रहे।भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी आदि ने जलालपुर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दीप जलाकर आरती उतार,कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा मौजूद थे।
सांस्कृतिक संध्या में गायक श्रवण सुल्तानपुरी एवं गायिका अंशु लहरी की प्रस्तुति से पंडाल में जहां एक तरफ भक्ति की रस धारा बह रही थी वहीं दूसरी तरफ श्री राम की जय जयकार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।डायरेक्टर सच्चिदानंद ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पूर्व पूरे जिले को सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से राममय किया जा रहा है।
उन्होंने इस कार्य में जलालपुर की जनता द्वारा जमकर उत्साह दिखाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.इस अवसर पर विधानसभा मीडिया संयोजक देवेश मिश्र, सहसंयोजक विकाश निषाद,संदीप अग्रहरि,मानिक चंद सोनी, रविकांत जायसवाल,मोहन जायसवाल,अनुभव पटेल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Dec 22 2023, 09:48