पूर्णिया में 18 वर्षीय किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
पूर्णिया : जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के सौतारी चौक के पास 18 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आर्यन कुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह सावत्री चौक मिश्री नगर वार्ड नंबर 7 के रूप में की गई।
मृतक के पिता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उसका पुत्र आर्यन बीते दो दिन पूर्व लगभग 3:00 बजे अपने घर में था की तभी घर के पास ही रहने वाले राहुल कुमार के द्वारा घर से बुलाकर यह कर कर ले जाया गया की थोड़ी देर में आ जाएंगे। 1 घंटे के बाद पुत्र के नहीं आने पर मृतक के पिता के द्वारा मृतक आर्यन के नंबर पर फोन किया गया तो मृतक आर्यन ने बताया कि राहुल के साथ है उसके घर में और थोड़ी देर बाद आएंगे वहीं।
मृतक के पिता ने बताया कि तभी राहुल से भी बात हुई तो उसने भी यही कहा।फिर आधा घंटा बीत जाने के बाद भी जब पुत्र नहीं लौटा तो पिता के द्वारा आर्यन के नंबर पर फोन किया गया तो उसका नंबर स्विच ऑफ आया। इस पर मृतक आर्यन के पिता के द्वारा नामजद आरोपी राहुल के नंबर पर कॉल किया तो उसका भी नंबर स्विच ऑफ आया। इस पर परिजनों को थोड़ी आशंका हुई और उन लोगों के द्वारा थाना जाकर इसकी सूचना दी गई। लेकिन परिजन थाना के द्वारा इस पर कोई गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया और कहां गया कि देखिए ढूंढिए आसपास ही होगा।
इस पर परिजनों के द्वारा घर जाकर आसपास में और राहुल के नंबर पर फोन कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो सब ने यही बताया कि राहुल के ही घर गया है तब तक संध्या में मृतक के पिता के द्वारा जब राहुल दिखा तो पूछा गया तो उसने बताया कि शाम में ही मेरे घर से आर्यन चला गया था। यह सुनकर परिजनों को डर सताने लगा और परिजन के द्वारा और ज्यादा खोजबीन की गई परंतु मृतक आर्यन का कहीं अता-पता नहीं चला काफी खोजबीन के बाद भी देर रात ठंड के कारण परिजन भी शांत हो गए।
अगले दिन थाने में आवेदन दिया गया। इसी बीच आवेदन देने के कुछ देर बाद ही मृतक आर्यन के पिता को स्थानीय लोगों ने फोन कर लिया बताया कि आर्यन का चप्पल हत्या के मुख्य आरोपी राहुल के घर के आंगन में पड़ा है तो सभी लोग वहां गए और खोजबीन करने लगे तो आरोपी राहुल के घर के दाहिनी तरफ पेपर के देर में छुपा कर सर से कमर तक बोरे में बंद करके ढक कर आर्यन की लाश पड़ी हुई थी।
लाश मिलते ही परिजनों रोने की चीत्कार सुरु हो गई। एक तरफ मृतक आर्यन के दादा विश्व पड़े थे तो वहीं दूसरी तरफ बूढी दादी की नाम आंखें मृतक आर्यन की एक झलक पाने को भी सूट पड़ी थी पिता का रो-रोकर बुरा हाल था।
वही इस बीच स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस के पहुंचने पर कुछ देर तक स्थानीय लोगों के कोप का शिकार भी बनना पड़ा। इसी बीच स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के पहल पर पुलिस अपने कार्य में जुड़ गई और शव को बोरे से निकला गया एवं आरोपी राहुल के घर जिसके पास लाश पड़ी थी का ताला तोड़कर छानबीन की गई।
मृतक आर्यन के शव को देखकर सभी की आंखें नम थी क्योंकि इतनी निर्मम हत्या को देखकर हर कोई यही कह रहा था की मरने वाला कितना बेरहम इंसान था कैसे गला रेतकर मारा ।
वहीं कुछ लोगों के द्वारा दबी जुबान से यह भी कहते सुना गया हो न हो यह मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। वही प्रेम प्रसंग के मामले में परिजनों से पूछने पर उन्होंने इस बात से पूरी तरह से अंनभिज्ञता जताई और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
वही गुमशुदगी के समय में इस मामले को लेकर चार लोगों के विरुद्ध नामजद लिए आवेदन दिया गया था। जिसके नाम 1 राहुल कुमार साह 2 प्रवेश कुमार साह 3 अमित कुमार4 रमेश कुमार बताया गया है। और घटना के अगली सुबह से ही सभी आरोपी घरों में ताला जड़कर फरार हैं।
जलालगढ़ थानाअध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पाते ही पुलिस के अधिकारियों के साथ में भी घटना स्थल पर पहुंचा था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तकनीकी साक्ष के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी गई है। परिजनों के द्वारा कुछ लोगो के नाम बताए गए है उसको आधार जांच एवम गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के लिए तुम भेजी गई है,और जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Dec 19 2023, 17:57