दुर्घटना में घायल दस माह की बच्ची की मौत के मामले में अज्ञात कार चालक पर रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी- फरधान थाना क्षेत्र में कार और ई रिक्शा की टक्कर में घायल हुए आठ सवारियों में से 10 माह की बच्ची जोया की इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत। पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार नंबर और अज्ञात चालक पर दर्ज किया मुकदमा।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव धौरहरा निवासी मुन्ना खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्यारह दिसंबर को उसकी पत्नी सहाना उसकी 10 माह की पुत्री जोया के साथ कैमहरा से ई रिक्शा में बैठकर लखीमपुर जा रही थी। गोला लखीमपुर मार्ग पर लालपुर के पास तेज सामने से आ रही तेज गति से अज्ञात कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर में ई रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और उसे पर सवार चालक समेत आठ सवारियां घायल हो गई थी।
चालक साबिर अंसारी गंभीर रूप से घायल होने के साथ उस पर बैठी उसकी पत्नी शहान और 10 माह की बच्ची जोया भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसे जिला अस्पताल ओयल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और वहीं उसका पोस्टमार्टम भी कराया गया था। एसओ बृजेश कुमार मौर्य ने बताया 10 माह की बच्ची की मौत इलाज के दौरान दो दिन पहले हो गई थी। पिता मुन्ना खान की तहरीर पर अज्ञात कर चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार को कब्जे में घटना वाले दिन ही ले लिया गया था। चालक का पता लगाया जा रहा है।
Dec 17 2023, 15:27