संसद के शून्य काल मे बोले सांसद, बिना बिलंब हो जनहित और जनसेवा एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार
पूर्णिया: सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान शून्यकाल में पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल की रेल सुविधा के मामले में हो रही उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए जनहित में कुछ मांगों को रखा और रेल मंत्री से तत्काल इन सुविधाओं को बहाल करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इन मांगों को वे सदन के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री से भी मिलकर कई बार रख चुके हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी हमेशा कहते हैं कि देश के पिछड़े इलाके को आगे लाना है।लेकिन, रेल के मामले में सीमांचल के पिछड़े इलाके पर ध्यान नही दिया जाना दुःखद है।कहा कि ,बिहार के विकास के लिए रेल मानचित्र पर सीमांचल की मजबूत उपस्थिति अनिवार्य है।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया देश के प्राचीनतम जिले में शामिल है।यह उत्तर बिहार की आर्थिक गतिविधि का सबसे बड़ा केंद्र है।लेकिन,पूर्णिया रेल कनेक्टिविटी के मामले में काफी पिछड़ा है और लगातार इस क्षेत्र की उपेक्षा हो रही है।सांसद ने रेल मंत्री से सदन के माध्यम से 13205/06 जनहित एक्सप्रेस और 14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तारित करने की मांग करते हुए कहा कि विस्तार का यह प्रपोजल रेलवे बोर्ड में लंबित है जिसे स्वीकृति प्रदान किया जाना चाहिए। वहीं सांसद ने पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में जानकी एक्सप्रेस और हाटे-बाजारे एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते हुए कहा कि इस मांग को लेकर उस इलाके में जनआंदोलन भी हो चुके हैं।रेल राजस्व और यात्री हित मे दोनों ट्रेन का ठहराव उक्त दोनों स्टेशन पर आवश्यक है।सांसद ने अंत मे पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि यह प्रपोजल भी वर्षों से रेल बोर्ड में लंबित है।इसके निर्माण से पूर्णिया-सहरसा के रास्ते लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन सम्भव हो सकेगा।गौरतलब है कि पूर्णिया कोर्ट में वर्ष 2018-19 से ही पीएच-42 के तहत वाशिंग पिट का निर्माण प्रस्तावित है।इसी मांग को सांसद श्री कुशवाहा लगातार बिभिन्न प्लेटफार्म पर उठाते रहे हैं।
Dec 13 2023, 16:58