/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz न्यूज़ अपडेट: सुबह अपराधी के गोली से घायल सज्जाद की मौत,टाइगर जवान का चल रहा इलाज़, एक अपराधी पकड़े गए Jamshedpur
न्यूज़ अपडेट: सुबह अपराधी के गोली से घायल सज्जाद की मौत,टाइगर जवान का चल रहा इलाज़, एक अपराधी पकड़े गए


जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नम्बर 16 जवाहारनगर के माधव कॉलोनी में दिनदहाड़े सज्जाद नामक व्यक्ति पर अपराधियों ने गोली मारी वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल भी मौके पर पहुंचे इस दरमियान अपराधियों को पकड़ने के दरमियान टाइगर मोबाइल को भी गोली लगी साथ साथ एक अपराधी को भी पकड़ लिया गया। 

वहीं बता दे अपराधियों द्वारा सुबह 7:00 बजे से ही रेकी किया जा रहा था। वहीं अपराधियों द्वारा 10:00 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद वहां के लोगों ने आनन्- फानन में जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहा था। जहां पर सज्जाद नामक युवक की मौत हो गई और टाइगर मोबाइल का अभी इलाज चल रहा है।

 वहीं जमशेदपुर के एसपी कौशल किशोर द्वारा बताया गया कि चार की संख्या में अपराधी आए थे जिन्होंने सज्जाद नामक युवक पर गोली चलाई , वहीं घटनास्थल पर तीन हथियार और कई गोली भी बरामद की गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की खोज जारी है.  

वहीं गोली चलाने का कारण अभी जांच का विषय बना हुआ है फिलहाल एक अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गई है और वही सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सरायकेला सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को मिली पेंशन की स्वीकृति,

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त लाभुकों निमाई पोद्दार, झुनपुकी महतो, कल्पना देवी, रुपबाला देवी,पूजा महतो ,अमीन महतो को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसहार्ता चांडिल, प्रमुख महोदय की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया जिसके तहत पेंशन स्वीकृति पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी।

 इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार पूर्व मे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब उन्हें योजना से मिलने वाले लाभ से उनके परिवार में काफी बदलाव आएगा।

ब्रेकिंग्: अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोग घायल,टीएमसीएच में चल रहा है इलाज़


जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 का रहने वाला टांडा नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली ।

घायल अवस्था में टीएमएच में कराया गया भर्ती जहां उसका इलाज शुरू हुआ। वहीं इस घटना में एक टाइगर मोबाइल के जवान को भी लगी गोली उसे भी टीएमएच लाया गया है.

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की मुलाकात

जमशेदपुर: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की मुलाकात, पुर्वी सिंहभूम जिले के सुरदा, चापड़ी और केंदाडीह खदान को खोलने की दिशा में पहल करने की मांग की, कहा- बंद हो चुके खदान के कारण क्षेत्र का विकास हुआ है ठप्प, हजारों लोग हुए हैं बेरोजगार।

जमशेदपुर। भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को माननीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से नई दिल्ली में मुलाकात की। 

इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने पड़े पुर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी में बंद पड़े सुरदा, चापड़ी और केंदाडीह खदानों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि कभी हिंदुस्तान कापर लिमिटेड (एचसीएल) की शान में शुमार झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के मउभंडार स्थित इंडियन कापर काम्पलेक्स (आइसीसी) युनिट आज वीरान है।

 आइसीसी क्षेत्र की तमाम कापर माइंस फिलहाल बंद हो गयी है। जिसमें एकमात्र चलने वाली सुरदा माइस में भी कार्य बंद है। एचसीएल की पूर्वी सिंहभूम जिले में चापड़ी, राखा, सुरदा, केंदाडीह, पाथरगोड़ा व धोबनी माइंस है। राखा-चापड़ी खदान दोबारा शुरू करने को लेकर भूमिपूजन हो चुका है। लेकिन कार्य अभी भी अधर में पड़ा है। इसके साथ ही, एक कॉनसन्ट्रेशन प्लांट टेंडर नही होने के कारण बंद पड़ी है। 

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने आग्रह करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार झारखंड सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर बंद पड़े खदानों को दोबारा खोलने की दिशा में शीघ्र पहल करें। जिस कारण से भी खदान नही खुले हैं, उन सभी पहलुओं पर केंद्र सरकार झारखंड सरकार के साथ मिलकर जरूरी समीक्षा कर इस दिशा में पहल करे। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के साथ क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। 

कुणाल षाड़ंगी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को बताया कि हाल में ही हिंदुस्तान कापर लिमिटेड ने अपना 57वां स्थापना दिवस मनाया। परंतु खदानों के वर्षों से बंद होने के कारण लोगों में उत्साह नही है। तो वहीं, इंडियन कापर काम्पलेक्स (आइसीसी) के भविष्य को लेकर भी लोग चिंतित हैं। खदान के बंद होने से स्थानीय स्तर पर सैंकड़ों परिवार तबाह और हज़ारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। इससे लोगों को प्रतिदिन कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि६ मुसाबनी में खदानों की बंदी के बाद लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट आ गया है। रोजगार जाने से बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन कर लिया। क्षेत्र का विकास कार्य ठप होने के साथ, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, स्वच्छता समेत सभी सुविधाएं प्रभावित हो गयीं है। वहीं, खदान बंद होने से क्षेत्र में माइंस मिडिल स्कूल, माइंस हाई स्कूल, सुरदा माइंस मिडिल एवं हाई स्कूल को एचसीएल ने बंद कर दिया। मुसाबनी माइंस मिडिल स्कूल में तेलगु, तमिल, ओडिया, बांग्ला, उर्दू, हिंदी, अग्रेजी समेत करीब आधा दर्जन से अधिक भाषाओं की पढ़ाई होती थी। सुरदा माइंस स्कूल अब खंडहर में तब्दील हो गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद इन मुद्दों पर समीक्षा और अध्ययन के बाद उचित पहल का आश्वासन दिया।

विधायक संजीव सरदार के प्रयास से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति हेतु ,फिल्टर पंप हाउस में नया मोटर सेटअप लगाने का कार्य हुआ प्रारंभ


जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के लगातार प्रयास से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में नया मोटर सेटअप लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ।

 इस दौरान एजेंसी के मजदूरों ने पुराने मोटर और फाउंडेशन, बेसमेंट को हटाने का कार्य लगा चुके हैं। इस तरह जिला योजना अनाबद्ध मद से 12,60,370 रुपए की लागत राशि से 10 दिनों के अंदर नया मोटर लगा दिया जाएगा।

 इस राशि से 75 एचपी का मोटर, 75 एचपी का पंप सेट एवं 75 एचपी का स्टार्टर नया लगाया जाएगा जो की एजेंसी 1 साल तक इसका पुरी तरीके से मेंटेनेंस करेगी। वर्तमान में रांची के संवेदक बलका कॉरपोरेशन को कुल राशि का 60% 7,56,222 रुपए स्वीकृत किया जा चुका है। शेष राशि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संवेदक को विभाग के द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा।

  इसके पूर्व पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा पंप हाउस का निरीक्षण किए । निरीक्षण करने के पश्चात विधायक संजीव सरदार को वस्तु स्थिति से अवगत करवाए। इस तरह पिछले 15 सालों में जो कार्य नहीं हुआ था विधायक संजीव सरदार के कार्यकाल मे उनके प्रयास से नया मोटर लगाने का काम संभव हो पाया है। 

इससे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 11 00 क्वार्टर के लोग लाभान्वित होंगे। पिछले कई बषो से लगातार मोटर जल जाने के कारण नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर बागबेड़ा कॉलोनी वासी के लोग परेशान सा हो चुके थे । अब नया मोटर लग जाने से बार-बार मोटर जलने की समस्या से स्थाई निजात मिल सकेगी।

   विदित हो कि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आवेदन पर विधायक संजीव सरदार ने अनुशंसा कर नया मोटर का प्राक्कलन राशि बनाने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिए थे। तत्पश्चात झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा के आवेदन पर नया मोटर लगाने हेतु 12,60,370 की राशि स्वीकृत की गई। इस राशि की स्वीकृति हेतु विधायक संजीव सरदार जिला उपयुक्त से वार्ता भी किए थे। तत्पश्चात 7,56,222 रुपए स्वीकृत कर एजेंसी को कार्य करने हेतु दी गई है।

   राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 7 दिसंबर को पोदका में आने के कारण विधायक संजीव सरदार बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का निरीक्षण नहीं करके अपने प्रतिनिधि मंडल को पंप हाउस में कार्य निष्पादन करने हेतु भेजे हैं। ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू होकर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को पानी मिलने लगे।

छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पर जश्न,कार्यकर्ता की आतिशबाजी, जमकर थिड़के लोग

भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई जीत की खुशी में जमशेदपुर भाजपा महानगर में बीजेपी कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की और मांडर के थाप पर जम कर थिरके।

 वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा कहा कि मोदी गारंटी है और देश की जनता ने तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के बहुमत दे यह साबित कर दिया कि आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाई गी और मोदी का सिक्का और चमक गया है।

 उधर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ रंग गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए जमकर थिरके।

ईवीएम मशीन पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी गणेश ने कहा कि मैं पहले भी जिला प्रशासन में रह चुका हूं इन सारी बातों का तजुर्बा है मुझे इसलिए यह एवं में छेड़खानी करना मुमकिन नहीं है।

लोयोला स्कूल टेल्को में 7 वें वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया


जमशेदपुर: लोयोला स्कूल टेल्को में 7 वें खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री पीयूष सिन्हा, एक आईएएस, एसडीओ धालभूम, जमशेदपुर और हमारे सम्माननीय अतिथि, हवलदार माणिक बरदा, एक कारगिल युद्ध नायक और श्री कुणाल सारंगी, पूर्व विधायक और युवा और जीवंत युवा सहित सम्मानित व्यक्तित्व शामिल थे। 

फादर केएम जोसेफ, रेक्टर, लोयोला स्कूल और फादर विनोद फर्नांडीस, प्राचार्य,श्री कालिया सेठी - आरएएफ पीटी प्रशिक्षक एवं हमारे लोयोला स्कूल की प्राचार्य श्रीमती चरणजीत ओसन  समन्वयक शिक्षिका जिन्नत मारिया सुंडी, स्कूल के प्रशासक फादर जैरी इस अवसर को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे।

लोयोला स्कूल के लिए शुभंकर को प्रमुखता से दर्शाया गया। स्कूल के चार दल का प्रतिनिधित्व करती है। मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज फहराया गया, खेल लौ जलाई गई, चार सदनों के रंगों के गुब्बारे छोड़े गए, कप्तानों द्वारा खेल शपथ ली गई और खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की गई।

उद्घाटन समारोह में छात्रों ने '(मार्चपास्ट )कदम से कदम मिलाया तत्पश्चात खेल दिवस के अवसर पर  नर्सरी के बच्चों द्वारा सैफ के रूप में यह बताना चाहा की हमारे जीवन में आहार और आहार बनाने वाले का कितना महत्व है।

एलकेजी, यूकेजी के बच्चों द्वारा हंम्मटी डंप्टीम्मटी की वेशभूषा ने तथा उनके प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया, चाय की केतली की प्रतिमा के लिए चाय की केतली के रूप में यह प्रदर्शित किया गया की जिस प्रकार हम चाय के बिना सुबह की कल्पना नहीं कर सकते उसी प्रकार इस आयोजन के बिना यह कार्यक्रम अधूरा था।

नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्राओं द्वारा कविता तथा कहानी के रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया

कक्षा 1,2,3 के छात्रों ने तितली तथा बगीचा के माध्यम से जीवन के रंगों को प्रतिनिधित्व करते हुए एक शानदार ड्रिल प्रदर्शन किया। 

कक्षा 4 और 5 के छात्रों ने भारत के अनेकता में एकता को समर्पित अपने ड्रिल प्रदर्शन से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कुल 28 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें फ्लैट दौड़, बाधा दौड़, रिले दौड़ आदि शामिल थीं।

समारोह में ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड दोनों आयोजनों में छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी गई और सम्मानित किया गया। विभिन्न श्रेणियों में विशेष ट्राफियाँ प्रदान की गईं।

 इंटरस्कूल हाउस बास्केटबॉल चैंपियन (लड़के): पैंथर हाउस

 बास्केटबॉल चैंपियन (लड़कियाँ ): पैंथर हाउस

 वॉलीबॉल चैंपियंस (लड़के और लड़कियाँ ): तेंदुआ हाउस

 फुटबॉल चैंपियन (लड़के): लेपर्ड हाउस

 किंग ऑफ ट्रैक (लड़के): 8सी, पैंथर हाउस के शुभंकर

 ट्रैक की रानी (लड़की): 8ए, चीता हाउस की जसप्रीत कौर

 मैदान का राजा (लड़का): 8ए, लेपर्ड हाउस का रोनित बाखला

 मैदान की रानी (लड़की): 7ए, जगुआर हाउस की अदिति राज

 सर्वश्रेष्ठ एथलीट (लड़का): 8ए, लेपर्ड हाउस के रोनित बाखला

 सर्वश्रेष्ठ एथलीट (लड़की): 7ए, जगुआर हाउस की अदिति राज

 सर्वोत्तम अनुशासन: चीता हाउस

 सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट: जगुआर हाउस

 ओवर ऑल चैंपियन: जगुआर हाउस

 प्रथम उपविजेता: पैंथर हाउस

 द्वितीय उपविजेता: तेंदुआ हाउस

 समापन समारोह में श्री आरिफ़ हुसैन द्वारा स्कूल का झंडा उतारा गया और प्रिंसिपल श्रीमती चरणजीत ओसन को स्कूल का झंडा सौंपा गया, जिन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से आभार व्यक्त किया।  

कार्यक्रम का समापन लोयोला स्कूल टेल्को के गौरव और सम्मान की गूंज वाले राष्ट्रगान के साथ हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 530 लाभुकों के बीच किया पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण


जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को अपने कदमा स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाया.इस दौरान वो लोगों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए.जनता दरबार में महिला और पुरुष भारी संख्या में मौजूद थे.यहां आए लोगों का मंत्री बन्ना गुप्ता ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी,बिष्टुपुर,साकची,मानगो के रहने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 530 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया.

अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा.मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी मां,बहन,बुजुर्ग को सरकारी कार्यालय में जाकर हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है.इसके लिए उनका बेटा बन्ना गुप्ता मौजूद है,वो उनके काम को करवाएगा.में ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में घूम-घूम कर बीच-बीच में आवश्यकता के अनुसार शिविर लगाकर लोगों को चिन्हित करके उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए.हमारी सरकार आम जनता की सरकार है, उनकी सभी समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता है.हमारी पूरी कोशिश है कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके,उन्हें कोई परेशानी न हो.

8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में एशियाई किड्स स्पोर्टस क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन

जमशेदपुर टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की मेजबानी में 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में एशियाई किड्स स्पोर्टस क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है। 

आयोजन से पहले आज इंडिया का पहला क्लाइंबिंग बोर्ड का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया। इस चैंपियनशिप में कल 11 देश भाग ले रहे हैं ।

जिसमें दक्षिण कोरिया थाईलैंड हांगकांग कज़ाख़िस्तान फिलिपींस सिंगापुर मलेशिया चीन भारत समेत 110 प्रतिभागी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप के लिए दो स्पीड दो लीड क्लाइंबिंग और एक गोल्ड रिंग वाला शामिल है। दो अलग-अलग ग्रुप में इवेंट होंगे यह दूसरा मौका है जब एशियाई किड्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का आयोजन भारत में और वह भी जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया जा रहा है। 

जहां भारतीय टीम में कल 30 खिलाड़ी है जिसमें 18 खिलाड़ी जमशेदपुर के हैं। भारतीय टीम के कोच राज वर्मा का कहना है कि हमारे बच्चों में काफी उत्साह है और हमें उम्मीद है कि हम चैंपियनशिप में जीत हासिल करेंगे। वहीं उन्होंने कहा की बोर्ड वर्ल्ड क्लास है। 

और भारत का पहला वर्ल्ड क्लास बोर्ड जो टाटा स्टील के द्वारा तैयार किया गया है।वही टाटा स्टील वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि हम लोग 2018 में क्लाइंबिंग की शुरुआत की थी पर आज हम एशियाई चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहे हैं। 

भारतीय टीम में जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्र के 18 बच्चे शामिल है। टाटा स्टील हर समय स्पोर्टस को सपोर्ट करता है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 530 लाभुकों के बीच किया पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को अपने कदमा स्थित कार्यालय में जनता दरबार लगाया.इस दौरान वो लोगों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए.जनता दरबार में महिला और पुरुष भारी संख्या में मौजूद थे.यहां आए लोगों का मंत्री बन्ना गुप्ता ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी,बिष्टुपुर,साकची,मानगो के रहने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 530 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया.

अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा.मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी मां,बहन,बुजुर्ग को सरकारी कार्यालय में जाकर हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है.इसके लिए उनका बेटा बन्ना गुप्ता मौजूद है,वो उनके काम को करवाएगा.में ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में घूम-घूम कर बीच-बीच में आवश्यकता के अनुसार शिविर लगाकर लोगों को चिन्हित करके उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए.हमारी सरकार आम जनता की सरकार है, उनकी सभी समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता है.हमारी पूरी कोशिश है कि आम जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके,उन्हें कोई परेशानी न हो.