/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz नालन्दा:- ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत, Nalanda
नालन्दा:- ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत,


नालंदा में गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। मामला हिलसा- फतुहा रेलखंड के रामभवन हाल्ट के समीप की है। मृतका की पहचान जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ठिकरोल गांव निवासी अनिल कुमार की (16) वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में किया गया है। वर्तमान में प्रिया अपने मौसी के यहां एकंगरसराय में रह रही थी। 

घटना के संबंध में किशोरी के परिजनों ने बताया कि प्रिया कुमारी शौच के लिए हिलसा- फतुहा रेलखंड के रामभवन हाल्ट के समीप गई थी। तभी मगध एक्सप्रेस के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

मृतका पिछले 2 साल से अपनी मौसी के यहां रहकर इंटर में पढ़ाई कर रही थी। दो भाइयों की वह एकलौती बहन थी। एवं पढ़ाई के लिए हिलसा स्तिथ कोचिंग जाया करती थी। वहीं मौत की पुष्टि के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों की चीत्कार गांव में गूंज रही है।

एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हुई है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

नालंदा- दो हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक हाईवा ट्रक में लगी आग, एक चालक की मौत,एक जख्मी

नगरनौसा थाना इलाके के उस्मानपुर पुल के समीप दो हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक हाईवा ट्रक में आग लग गई। जिसमें जिंदा जलकर एक चालक की मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया । घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला। 

जख्मी खलासी पटना जिला के बढनपुरा निवासी रामचंद्र दास का 40 वर्षीय पुत्र और शिव कुमार है । गंभीर हालत में उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया । मृतक चालक  सारे थाना इलाके सिरसिया गांव का बताया जा रहा है | 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गिट्टी लदी एक ट्रक जो कि पटना की ओर से आ रही थी वहीं दूसरी ट्रक पटना की ओर जा रही थी । उस्मानपुर पुल के समीप बाइक चालक को बचाने के चक्कर में दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई टक्कर के बाद हाईवा ट्रक में आग लग गई। 

नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक के परिवार को जानकारी दी गयी है | पहचान की जा रही है ।

नालंदा - पावापुरी मेडिकल कॉलेज छात्राओं ने एचओडी पर छेड़खानी का आरोप लगा किया हंगामा


पावापुरी मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने एचओडी पर छेड़खानी के आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाने का प्रयास किया |

एचओडी पर कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार को नालंदा के डीएम बैठक में भाग लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे | जहां छात्रों ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। डीएम ने कहा कि निगरानी समिति जांच करेगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद छात्र आवेदन देने के लिए पावापुरी ओपी गये। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। हालांकि, ओपी प्रभारी अनीता कुमारी ने आरोप को गलत बताया है। उनका कहना है कि आवेदन ले लिया गया है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके बाद दर्जन भर छात्र छात्राए महिला थाना पहुंच कर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया |

अकेली पाकर की छेड़खानी:

छात्रा का आरोप है कि चार चिकित्सकों ने उसे मिलने के लिए बुलाया। एकांत पाकर कहा कि तुम परीक्षा में फेल कर रही हो पास करना है तो हमको खुश करना होगा | इसके बाद उसके साथ गलत हरकत की। छात्रा का कहना है कि उसके साथ दो अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़खानी की गयी।

चुनावी रंजिश में जिप सदस्य और पति पर जानलेवा हमला

नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है तभी नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के तियारी गांव में बदमाशों ने जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी और उनके पति कमलेश चौहान पर जानलेवा हमला किया। दरअसल कमलेश चौहान अपनी पत्नी जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी के साथ छठीयारा समारोह में शिरकत करने के लिए तियारी गांव जा रही थी।

इसी दौरान तियारी गांव में ही 10 की संख्या में बदमाशों ने गाड़ी पार्क करने के मामूली से विवाद को लेकर कहासुनी और गाली गलौज शुरू हो गया। देखते ही देखते यह कहासुनी गोलीबारी और रोड़ेबाजी में तब्दील हो गई।

गोलीबारी और रोड़ेबाजी को देख जिला परिषद सदस्य और जिला परिषद प्रतिनिधि अपने सहयोगियों के साथ वहां से भागने में ही भलाई समझी,अन्यथा उनकी जान भी जा सकती थी। वही इस घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी ने कहा कि पूर्व के चुनावी रंजिश को लेकर ही आज हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।

वही अभी तक इस मामले को लेकर नूरसराय थाना में प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई गई है थानाध्यक्ष ने कहा आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

शॉर्ट सर्किट के बाद रसोई गैस सिलेंडर की आग से धू धू कर कमरे से निकलने लगी आग की लपटे, 5 लाख का सामान जलकर खाक

बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में आज दोपहर शॉर्ट सर्किट के बाद रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग से कमरे में आग लग गई ,जिससे कमरे में रखा करीब 5 लाख रुपए मूल्य के सामान जलकर खाक हो गया। 

पीड़ित बनारसी चौधरी की पत्नी मालती देवी ने बताया कि नीचे में श्रृंगार की दुकान चलती हैं दुकान पर बैठी हुई थी इसी दौरान पड़ोसियों ने ऊपर के कमरे से धुआं निकलने की बात बताई । इसके बाद दौड़कर अंदर गए तो कमरे का नजारा देख दंग रह गई धीरे-धीरे आग की लपट तेज हो गई । स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए जुगाड़ लगाकर आग पर काबू पाया ।

हालांकि सूचना पर दमकल की गाड़ी व बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया । तब तक कमरे में रखा करीब 5 लख रुपए मूल्य के सामान जलकर खाक हो गया ।

नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी पीड़ित द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है । शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है ।

बाबा साहब की पुण्यतिथि के मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च

नालंदा : संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर जनता दल यू के कार्यकर्ताओं के द्वारा पैदल मार्च का आयोजन किया गया। 

मार्च अस्पताल  चौराहा से चलकर देवीसराय चौक पहुंचा । जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। 

इस दौरान जनता दल यू के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन पटेल ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को अगर इस देश में कोई पूरा कर रहा है तो उसे व्यक्ति का नाम है नीतीश कुमार। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है।अनुसूचित जाति महादलित लोगो को पढ़ने आगे बढ़ने का अवसर नीतीश कुमार ने मुहैया कराया है। 

जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन पटेल ने जीतन राम मांझी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी राजनीति में सिर्फ अपने परिवार को आगे बढाने का काम किया। 

जीतन राम मांझी ने दलितों के साथ गद्दारी करने का काम किया। दलितों के नजर में अगर कोई सबसे बड़ा गद्दार है जिसे दलितो को बदनाम करने का काम किया हुआ है।उसका नाम है जीतन राम मांझी।

नालंदा से राज

नालन्दा - दहेज की खातिर महिला की गला दबाकर हत्या, घर छोड़ हुआ फरार हुआ ससुराली परिवार


परवलपुर थाना क्षेत्र के गजेनबीघा गांव में फोर व्हीलर की खातिर ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी । घटना के बाद आरोपी परिवार गांव छोड़कर फरार हो गया।

मृतका दिलीप कुमार की 24 वर्षीया पत्नी सपना कुमारी है।

मृतका के पिता अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबीबीघा गांव निवासी बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि अपनी पुत्री सपना कुमारी की शादी परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजेनबीघा गांव निवासी दिलीप कुमार से की थी। युवक ट्रैक्टर चलाने का काम करता है।

पिछले कुछ दिनों से फोर व्हीलर लेने की बात का पैसे के डिमांड उनका दामाद कर रहा था। 2 दिन पूर्व उनके दामाद ने फोन कर धमकी दिया था कि वह अपनी बेटी को मायके ले जाए नहीं तो उसकी हत्या कर देगा । मंगलवार को पुलिस ने सूचना दी कि ससुराली परिवार ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है।

परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव वाले पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की बात बता रहे हैं । शव का पोस्टमार्टम कराकर पर जनों के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

नालंदा - युवक के सिर में गोली मार हत्या, पत्नी से चल रहा था विवाद


नालंदा: नूरसराय थाना इलाके के प्रह्लादनगर गांव में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मार कर हत्या कर दिया । मृतक नरेश यादव का 28 वर्षीय पुत्र विक्की प्रसाद है । घटना की जनाकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है । 

मृतक की मौसी संजू देवी ने बताया कि 2 साल पहले बच्चे को छोड़ कर पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी । इस बाद को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। वह चेन्नई में रह कर मजदूरी करता था । 2 छोटे छोटे बच्चे हैं जिसके लालन पालन के लिए दूसरी शादी की बात चल रही थी दो दिन पहले इसका देखा देखी हुआ था । परिजनों को आशंका है कि इसी खुन्नस में हत्या की गई है।  

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है ।

रेलकर्मी के घर चोरी का हुआ खुलासा, 22 आपराधिक मामलों का आरोपी निकला चोर

नालंदा : 29 नवंबर को बिहार थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बैगनाबाद निवासी दीपक कुमार के यहां 28 की रात्रि में चोरी की घटना हुई। जिसमें भारी मात्रा में जेवरात की चोरी कर ली गई है। इस घटना के संबंध में बिहार थाना में 29 नवंबर को कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर घटना के उद्भेदन की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के उपरांत तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि इस घटना में एक व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधकर हाथ में लोहे का हथियार लिए हुए 28 नवंबर की रात्रि 10 से 11:00 बजे के बीच दिख रहा है। इसके उपरांत कुछ संदिग्ध के यहां छापेमारी की गई। 

छापेमारी के क्रम में बिहार थाना के छज्जू मोहल्ला स्थित पीपल अडान के पास से थवई सूफ़ीनगर निवासी मोहम्मद रियाज के (30) वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैयाज उर्फ झोझा को हिरासत में लिया गया। जिसकी तलाशी लेने के क्रम में कमर में खोसा हुआ लोडेड देशी कट्टा को बरामद किया गया। 

जिसे जप्त करते हुए युवक को थाने लाया गया। फुटेज से मिलता जुलता कदकाठी होने के कारण मोहम्मद फैयाज से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने रेल कर्मी के घर से चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार किया। 

जिसके निशानदेही पर चोरी किए गए। सामान की बरामदगी छज्जू मोहल्ला स्थित मोहम्मद जावेद अंसारी के किराए के मकान से बरामद किया गया। जहाँ वह किराए पर रहता है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। अवैध हथियार के मामलें में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

इन सामानों की हुई है बरामदगी

सोने जैसा मंगलसूत्र 02, सोने का हार 01, कान वाली 02, कान का झुमका 04, सोने का चैन 01, कान का छोटा वाली 02, कान का नथिया 02, कान का रिंग जिसमें हीरा जैसा पदार्थ सटा हुआ है 02, सोने का अंगूठी 03, सोने का टॉप्स 02, नाक का बेसर जिसमें सफेद नग लगा हुआ है 01, छोटा कान का टॉपर्स 02, छोटा नाक का बेसर 05, पायल चांदी का 10 जोड़ा, चांदी का सिक्का 12, सैमसंग कंपनी का की पैड मोबाइल 03, बिछिया चांदी का 08 जोड़ा, देसी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 01

छापेमारी टीम के सदस्य

छापेमारी टीम में बिहार थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, दरोगा इरफान खान, रोशन कुमार, कुणाल कुमार, निशि कुमार, रिजवान अहमद, लक्ष्मी भारती समेत बिहार थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

डीएसपी ने बताया कि मोहम्मद फैयाज उर्फ झोझा पर नालंदा के अलग-अलग थानों में 22 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में गृहभेदन का हथियार बनाने वाले अपराध में साथ देने वाले अपराधियों एवं अपराध का माल खपाने वाले सहयोगियों के संबंध में छानबीन एवं सत्यापन की जा रही है। 

क्या था मामला

गृह स्वामी दीपक कुमार अपने घर में ताला लगाकर 28 नबम्बर को ड्यूटी पर राजगीर चले गए थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर में भीषण चोरी घटना को अंजाम दिया गया था।

नालंदा से राज

घर में रहती थी प्रिंसिपल की मां की गला रेत हत्या, चोरी के दौरान हत्या का लग रहा आरोप

नालंदा : जिले में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रही महिला की गला रेत निर्मम हत्या कर दी। मामला बेन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है। मृतका की पहचान भगवानपुर गांव निवासी स्व. रामचन्द्र प्रसाद की (83) वर्षीया पत्नी फूल कुमारी के रूप में की गई है। 

घटना के संबंध में फूल कुमारी के पुत्र अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें शनिवार की सुबह पड़ोसियों के द्वारा पता चला कि उनकी मां की घर में गला रेत हत्या कर दी गई है। इसके बाद वे गांव पहुँचे। जहां देखा कि कान में बाली और हाथ का बलिया गायब है और घर के अंदर गला रेता हुआ है। दीपावली के बाद से उनकी मां बिहार शरीफ से भगवानपुर गांव आ गई थी और अकेले ही रह रही थी।

अरविंद प्रसाद सिंह सिलाव प्रखंड के नालंदा स्थित महाबोधि कॉलेज के प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। और बिहार शरीफ में अपने आवास पर रहते हैं। 

दरअसल पड़ोसी जब सुबह अपने-अपने कामों को लेकर घरों से निकले तो घर के आगे बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव देखा, इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी गई। 

वहीं घटना की जानकारी मिलने के उपरांत राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार बेन थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। 

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह बात सामने आई है कि उनके घर का दरवाजा कभी बंद नहीं होता था और यह घर के बाहर द्वार पर ही सोती थी। प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

फिलहाल डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंच गई है। वहीं एफएसएल की टीम पटना से रवाना हो गई है।

नालंदा से राज