भाड़े के नाम पर 80 हजार ठगे,घर का सामान भी ले गए आरोपी,मुकदमा हुआ दर्ज
लखीमपुर खीरी। नोएडा से मुंबई सामान पहुंचाने के नाम पर मेसर्स अली मार्केट प्लेस टेक्नोलॉजीज कंपनी ने ऑफीसर कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह से भाड़े के नाम पर ₹80000 ठग लिए।
पीड़ित ने छह आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
ऑफीसर कॉलोनी में ब्लॉक सात में 28 नंबर फ्लैट में रहने वाले संजय सिंह ने बताया वह अपने भाई संदीप के साथ रहते हैं। प्रयागराज स्थानांतरण हो जाने और बच्चों के मुंबई में शिफ्ट होने की वजह से वह नोएडा में किराए के फ्लैट में रखे सामान को मुंबई बना भेजना चाहते थे।
ऑनलाइन मुंबई की मेसर्स अली मार्केट प्लेस टेक्नोलॉजीज कंपनी से 65000 रुपए में सामान पहुंचाने की बात तय हुई। 16200 भी कंपनी को भेज दिए। 17 नवंबर को कंपनी के कर्मचारी उनके नोएडा वाले फ्लैट पर पहुंचे और सामान पैक कर ट्रक में लोड कर लिया। डीजल भरने के नाम पर ₹15000 मांगे उन्होंने नोएडा में रहने वाले अपने भाई राजीव से रुपए दिला दिए।
कंपनी ने 5 दिन में समान मुंबई पहुंचने की बात कही। सामान को ट्रैक करने का कोई लिंक नहीं था। तो उन्होंने कंपनी की वेबसाइट से संदीप का नंबर निकाला और उन्हें कॉल की। प्रदीप ने फोन पर गाली गलौज की और एजाज अहमद का नंबर देकर बात करने को कहा।
एजाज अहमद ने पूरा भुगतान करने पर ही सामान देने की बात कही। परेशान होकर संजय सिंह ने 48800 का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इस तरह उन्होंने कंपनी को ₹80000 का भुगतान कर दिया। 5 दिन बाद भी समान नहीं पहुंचा तो उन्होंने वेबसाइट से शंकर प्रसाद चटर्जी का नंबर निकाला। पीड़ित ने सामान वापस पाने के लिए कई लोगों से बात की लेकिन 20 दिन बीतने के बाद भी उनका सामान वापस नहीं मिला आरोपियों ने सामान के बदले ₹100000 की मांग की। परेशान होकर पीड़ित ने सदर कोतवाली में तहरीर दी।
पुलिस ने शंकर प्रसाद चटर्जी, प्रमोद मेनन, एजाज अहमद, वीरेंद्र, सुनील और राज लांबा पर धोखाधड़ी आपराधिक षड्यंत्र व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
Dec 07 2023, 13:51