*जीरो टॉलरेंस को लेकर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई*
![]()
अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अनुपालन में जिला प्रशासन ने नवंबर माह में छह दर्जन से अधिक लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की है।
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध में संलिप्त होने के आधार पर कुल 73 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर किया गया है।
जिला बदर किए गए इन लोगों पर एक से छह माह तक के लिए जिले की सीमा में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया है। प्रशासन का दावा है कि इन सभी व्यक्तियों के खिलाफ जिले के थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिला बदर के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने और जनपद की सीमा में प्रवेश न करने दिए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है।

						








Dec 06 2023, 15:55