पूर्व सांसद वैशाली रामा सिंह ने मिलर स्कूल मे संकल्प सम्मेलन का किया आयोजन
पटना: बिहार में चुनाव को लेकर जातीय सम्मेलन करने का जोर पकड़ चुका है।कुछ दिन पहले जहा बीजेपी ने कई जातीय सम्मेलन किये थे तो जदयू ने भी भीम संसद कर दलितों को अपने पक्ष मे होने के संकेत दिये।
वही सवर्णो को लेकर भी सरगर्मी तेज है आनेवाले दिनों मे सवर्णो को लेकर भी जातीय सम्मेलन होने की उम्मीद है इसकी शुरुआत सोमवार को हो गयी जब पूर्व सांसद वैशाली रामा सिंह ने मिलर स्कूल मे संकल्प सम्मेलन कर समाज के लोगो को एकत्र किया और सभी दलों को अस्पस्ट संदेश दिया की वो अभी चुके नही है और ताकत का भी अहसास कराया।
मिलर स्कूल मे सांसद रामा सिंह ने कहा की मैं समाज को नहीं बेचूँगा और मैं सभी लोगों को साथ लेकर चलूँगा।पूर्व सांसद ने कहा की हमारे कार्यकर्ता ही हमारे लिए सबकुछ हैं और आने वाले समय में बिहार कि राजनीति में हमारे सभी कार्यकर्ताओं की हिस्सेदारी होगी।पूर्व सांसद ने कहा हमनें बिहार को विकसित बनाने के उदेश्य से यह मंच बनाया हैं।
वही रामा सिंह ने यह साफ किया की उनका सम्मेलन राजनितिक नही था और वैशाली सीट से चुनाव लड़ने की बात पर रामा सिंह ने सम्मेलन का वैशाली सीट पर चुनाव से कोई संबंध नही है।रामा सिंह ने कहा एक समरस समाज बनाना,समाज के सबसे निचले व्यक्ति को उसका अधिकार प्रदान करना है।
संकल्प महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को मुहैया करवाना हमारा राजनितिक धर्म है।
पूर्व सांसद ने कहा हमारा पहला प्रयास था और इसके बाद भी वो समाज को एकजुट करने का काम करते रहेंगे।दूसरे राजपूत नेताओं के द्वारा सम्मेलन करने पर कहा सभी को करना चाहिए समाज के लिए सबकी जिम्मेदारी है ।
पटना से मनीष









Dec 05 2023, 13:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k