/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सिटी मजिस्ट्रेट को जिला अस्पताल में 11 डॉक्टर मिले अनुपस्थित, सीएमएस को कार्रवाई करने के दिए निर्देश Farrukhabad1
सिटी मजिस्ट्रेट को जिला अस्पताल में 11 डॉक्टर मिले अनुपस्थित, सीएमएस को कार्रवाई करने के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l जिला अस्पताल की पंगु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की शिकायत को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के मंगलवार को जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान 11 डॉक्टर अनुपस्थित मिलने पर सीएमएस को कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं l

जिला अस्पताल के डॉक्टरों समेंत कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है l जिला अस्पताल में तैनात 21 डॉक्टरों में से 11 डॉक्टर अनुपस्थित मिले हैं l डॉक्टरों के लगातार देरी से बैठने की शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट को जिला अस्पताल की जांच करने के लिए भेजा l

डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे l औचक निरीक्षण में मिली शिकायत को सिटी मजिस्ट्रेट ने सही पाया l सिटी मजिस्ट्रेट ने अनुपस्थित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने को सीएमएस को कड़े निर्देश दिए हैं l

किसान नेताओं से जिला अस्पताल की चर्चित स्टाफ नर्स ने की अभद्रता शिकायत डीएम से

फर्रुखाबाद l किसान यूनियन भानु गुट के जिला सचिव से जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है l जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स रीना चंद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है l

जिला अस्पताल लोहिया के इमरजेंसी वार्ड में किसान यूनियन की जिला सचिव के साथ स्टाफ नर्स रीना चंद ने अभद्रता की l किसान यूनियन भानू गुट की जिला सचिव विमल राजपूत ने स्टाफ नर्स रीना चंद पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है l

भाकियू जिला सचिव ने बताया कि मेरी मित्र व भाकियू टिकैत गुट की पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रजनी तिवारी के साथ मारपीट हुई थी l मारपीट में घायल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रजनी तिवारी जो कि क्रिश्चियन फील्ड के पास रहती हैं l उन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जिनकी देखरेख कर रहे हैं l

सुबह शराब के नशे में आया वार्ड बॉय बेडशीट बदल रहा था तभी उससे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी l इस पर पहुंची स्टाफ नर्स रीना चंद ने अभद्रता की और देख लेने की धमकी दी है l

मरीज की सही से देखरेख न होने और अभद्रता किए जाने के संबंध में फोन पर जिलाधिकारी से शिकायत की है जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे l उन्होंने शिकायतकर्ता भाकियू की जिला सचिव विमल राजपूत और भर्ती मरीज भाकियू पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रजनी तिवारी से बात करना तक मुनासिब नहीं समझा l

*गंगा नदी की बढ़ती जागरूकता पर हुई प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग*

फर्रुखाबाद l कहानी वाचन व चित्रों से गंगा नदी के प्रति बढ़ती जागरूकता विषय को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने सनबीम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कहानी—वाचन सत्र और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया l

लेखक नागेश पांडे ने काव्यात्मक शैली में रचित गंगा के उद्गम की एक छोटी—सी कहानी सुनाई, जिसका शीर्षक था— 'बड़ों की बात'। गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल, ज्ञान फोर्ट इनोवेटिव स्कूल, डीएसबीडी पब्लिक स्कूल, एस बी रोजी इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय से आए 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

नमामि गंगे की जिला परियोजना अधिकारी सुश्री निहारिका पटेल, गंगा विचार मंच के जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह, लेखक रजनीकांत शुक्ल की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने गंगा के आध्यात्मिक स्वरूप, गंगा का जीवन पर प्रभाव और उसके संरक्षण को अपने चित्रों में दर्शाया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी में एनबीटी, इंडिया की पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। एनबीटी, इंडिया द्वारा बच्चों व युवाओं के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित करना गंगा पुस्तक परिक्रमा का ही एक प्रयास है।

*विकलांग ने मंत्री से लगाई न्याय की गुहार निकली हवा हवाई*

फर्रुखाबाद। मां कर्मा बाई यात्रा में नगर विकास मंत्री राकेश राठौर (गुरु जी) जनपद आए और नव भारत सभा भवन में आयोजित समारोह में भाग लिया था। इस दौरान गरीब पीड़ित ग्याप्रसाद राठौर और विकलांग बाबू ने समस्या को लेकर शिकायती पत्र दिए थे और मंत्री ने निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया था मगर उनका यह आश्वासन हवा हवाई निकला l

विकलांग असहाय होकर समस्या के लिए भटक रहा है l पीड़ित विकलांग का कहना है कि इससे साफ जाहिर है कि जब मंत्री नहीं होते है तब जनता से लंबे लंबे वादे किए जाते है। सिर पर ताज आते ही जनता को कुचलने का काम किया जाता है। पीड़ित गरीब विकलांग ने कहा कि वह हरदोई से चलकर नगर विकास मंत्री को एप्लीकेशन देने के लिए फर्रुखाबाद आया था लेकिन उसकी एप्लीकेशन को मंत्री ने कूड़ा समझ कर फेंक दिया है, वह गरीब विकलांग विचारा किससे आस लगाए जिससे उसका निदान हो सके।

*निर्वाचन नामावलियों के कार्य में लापरवाही बरतने पर पांच बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l फोटो युक्त निर्वाचक नामाबलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत 25 व 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस पर बीएलओ को बूथ पर उपस्थित होकर फार्म 6,7,8 प्राप्त किए जाने थे। 26 नवंबर को जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार कर्मवीर सिंह द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया।

जिसमे जूनियर हाईस्कूल अमृतपुर के बूथ संख्या 45 की बीएलओ संगीता, बूथ संख्या 46 की बीएलओ सुनीता देवी, बूथ संख्या 47 की बीएलओ सुनीता राठौर, प्राइमरी पाठशाला अमृतपुर बूथ संख्या 48 की बीएलओ अनुपम राठौर, कन्या जूनियर हाईस्कूल अमृतपुर बूथ संख्या 49 की बीएलओ सरिता देवी अनुपस्थित पाई गई।

तहसीलदार द्वारा निरीक्षण आख्या संबंधित अधिकारी को प्रेषित की गई। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए।

*माफिया अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क, 113 करोड़ से अधिक की संपत्ति हो चुकी कुर्क*

फर्रुखाबाद। बेनामी संपत्तियों को अपराध के जरिए अर्जित करने वाले माफिया अनुपम दुबे की सोमवार को 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जिला प्रशासन द्वारा कुर्क कर ली गई है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया इनके ऊपर लगभग 63 मुकदमे पंजीकृत हैं l

90 के दशक से लगातार अपराध करते आ रहे हैं और इसी अपराध से बहुत बड़ी संपत्ति अर्जन की गई है l फतेहगढ़ पुलिस ने अब तक लगातार कार्रवाई करके इसके 113 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है जो मार्केट वैल्यू में उससे कहीं ज्यादा होगा और इसी क्रम में आज जो प्रॉपर्टी कुर्क की गई है इसमें एक मकान और पांच प्लॉट है इसका क्रय मूल्य लगभग 6 करोड रुपए के आसपास है और जो संपत्ति कुर्क की गई है उसका आज का बाजार का मूल्य आंका गया है जो 10 करोड़ से भी ज्यादा है और यह कारवाई लगातार चल रही है और जहां तक याद कर पा रहे हैं इसकी लगभग 50 से ऊपर प्रॉपर्टी जप्त की जा चुकी है पुलिस और भी खगाल रही है कि इसके पास और कहा कहा बेनामी संपत्ति है।

जिसे भविष्य में कार्रवाई पूर्ण की जाएगी l पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी पूर्ण किया जाएगा आज फतेहगढ़ में कार्यवाही हो रही है मोहम्मदाबाद में होगी और पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्र में पूरे जनपद में इसकी संपत्तियां कुर्क की गई है l पता लग रहा है कि इस तरह से अपराध से जो भी संपत्ति अर्जित करेगा उसकी संपति गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क की जाएगी l

एसपी ने कहा कि अपराध मुक्त समाज देने का शासन का और सरकार का मंशा है l कुर्की के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह ,थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा अमोद कुमार, सदर तहसीलदार श्रीमती विश्व पांडे लेखपाल गौरव अग्निहोत्री, शहर कोतवाल भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा l

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मौसम का मिजाज खराब के बाद भी गंगा स्नार्थियों की रही भीड़

फर्रुखाबाद । मां भागीरथी के तट पांचाल घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाकर मनौती मांगी । फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग बरेली मार्ग शाहजहांपुर मार्ग और इटावा मार्ग पर वाहनों के लंबे जाम लगने के बावजूद भी आस्था का सैलाब गंगा तट की ओर बढ़ता रहा । सुबह से ही आसमान पर धुंध और बादल छाए रहने से मौसम खराब रहा इसके बावजूद भी गंगा के स्नानर्थियों की किसी भी तरीके की कमी नहीं हुई बल्कि भीड़ गंगा की ओर आती रही भीड़ और वाहनों को रोकने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस और सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे ।

मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करवाया जिससे आने आने वाली वाहन आसानी से निकल सके और किसी भी तरीके का जाम न लग सके, यही नहीं पुल से लेकर दोनों साइड में यातायात पुलिस प्रभारी और सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग करते रहे इसके बावजूद भी कई बार जाम की स्थिति रही जिसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी ।

पांचाल घाट गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही । दक्षिणी घाट व उत्तरी गंगा घाट पर सुबह तीन बजे से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे थे । शाम से ही इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर सहित कई जनपदों के लोग पांचाल घाट पहुंचने लगे थे कहावत है कि इस दिन किए गंगा स्नान से पूरे वर्ष भर गंगा स्नान करने के समान फल प्राप्त होता है ।

सिविल पुलिस के साथ एक फ्लड पीएसी भी मुस्तैद की गई है जो चेतावनी झंडी के अंदर नहाने कि लोगों को हिदायत दी जा रही है । सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने सुबह तड़के गंगा तट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । फ्लड पी ए सी के साथ स्थानीय गोताखोर भी लगाए हैं जिससे गहरे पानी में लोग ना जाएं इसके लिए चेतावनी पोस्ट के साथ अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों, चोर उचक्कों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस पुलिस बल तैनात किया गया है । महिला पुलिस भी लगाई गई है । उन्होंने कहा कि रूट डायवर्जन का शतप्रतिशत पालन करवाया जा रहा है । जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह कोई दिक्कत न हो।

पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वाले सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

फर्रुखाबाद l नगर के कुमार पेट्रोल पंप पर कुछ अराजकतत्वों ने आकर पंप पर मेन्टीनेन्स का कार्य हो रहा था उसी समय रोक लगा दी जिसको लेकर विवाद होने लगा और मारपीट शुरू हो गई l

 मारपीट में घायल पंप मालिक रचना पत्नी अंकुर त्रिवेदी ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है l

 पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, तहरीर में lसुरेश कुमार वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, राजेन्द्र कुमार वर्मा, रवीन्द्र कुमार वर्मा, नरेश कुमार वर्मा पुत्रगण स्व जानेन्द्र कृष्ण वर्मा एवं अंकित सक्सेना पुत्र एव दस अज्ञात व्यक्तियों के साथ नि0 5/35 गढ़ी कोना पुरानी गढी थाना फर्रूखाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है l

मंडलआयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिए

फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में द्वितीय अभियान तिथि को रोल प्रेक्षक / आयुक्त कानुपर मण्डल द्वारा 194-फर्रुखाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-128, 129 व 130 राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगढ़, मतदेय स्थल संख्या-123, 124, 125 126 व 127-म्युनिरिपल इण्टर कालेज, फतेहगढ़ तथा 195-भोजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-245-प्रा०पा० कमालगंज, 246, 247, 248 व 249-जू० हाई स्कूल कमालगंज, 250 व 251-कन्या जूनियर हाई स्कूल कमालगंज तथा मतदेय स्थल संख्या-320 व 321-प्रा०पा० रजीपुर का भ्रमण किया गया।

आयुक्त द्वारा समस्त बी०एल०ओ० को निर्देशित किया गया कि ऐसे मतदाता जो 24 वर्ष से अधिक आयु के हैं उनका नाम प्रारूप-8, प्राप्त कर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाये।

किसी भी महिला / दिव्यांग एंव अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से अवशेष न रहे। निर्वाचक नामवली में जेण्डर रेशियो को मानक के अनुरूप लाये जाने हेतु 18-19 आयु वर्ग के समस्त मतदाता, महिला मतदाताओं के नाम अधिकाधिक सम्मिलित किये जाने, निर्वाचक नामावली में मार्ड इलेक्टर, दिव्यांग मतदाता, थर्ड जेण्डर इत्यादि का शत-प्रतिशत चिन्हांकन किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

आयुक्त द्वारा सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वह निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एंव लगन के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन कराते हुए प्रत्येक विशेष अभियान तिथियों में बी०एल०ओ० / सुपरवाइजरों / पदभिहित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।

झगड़ा करने से मना करने पर की मारपीट,पुलिस को दी तहरीर

नवाबगंज फर्रुखाबादl थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी आरती देवी पत्नी मुन्नालाल ने पुलिस को ले लिखित तहरीर दी ,जिस मे कहा है कि घर के सामने गांव के ही अभिषेक पुत्र सुग्रीव सिंह को गांव के ही जगपाल पुत्र रामवीर और राजपाल पुत्र रामवीर घर के सामने आपस में लड़ रहे थे।

तभी पीड़िता ने लोगों से कहा तो घर के सामने लड़ाई मत करो इतने में यह लोग घर की वालों को जगपाल पुत्र रामवीर एवं राजपाल पुत्र रामवीर सभी लोगों ने गंदी-गंदी गालियां देने लगे जब घर की महिलाओं ने मना किया।

तो सभी लोगों ने मुझे वा देवरानी भारती देवी पत्नी होशियार सिंह देवरानी ममता देवी पत्नी पूरे को लाठी डंडों पर टकोरा से मारा पीटा जिसमें भारती देवी पत्नी होशियार सिंह व ममता देवी पत्नी भूरे के शरीर में गंभीर चोटें और जाते-जाते जान से मारने की धमकी तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।