*माफिया अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क, 113 करोड़ से अधिक की संपत्ति हो चुकी कुर्क*
फर्रुखाबाद। बेनामी संपत्तियों को अपराध के जरिए अर्जित करने वाले माफिया अनुपम दुबे की सोमवार को 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जिला प्रशासन द्वारा कुर्क कर ली गई है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया इनके ऊपर लगभग 63 मुकदमे पंजीकृत हैं l
90 के दशक से लगातार अपराध करते आ रहे हैं और इसी अपराध से बहुत बड़ी संपत्ति अर्जन की गई है l फतेहगढ़ पुलिस ने अब तक लगातार कार्रवाई करके इसके 113 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है जो मार्केट वैल्यू में उससे कहीं ज्यादा होगा और इसी क्रम में आज जो प्रॉपर्टी कुर्क की गई है इसमें एक मकान और पांच प्लॉट है इसका क्रय मूल्य लगभग 6 करोड रुपए के आसपास है और जो संपत्ति कुर्क की गई है उसका आज का बाजार का मूल्य आंका गया है जो 10 करोड़ से भी ज्यादा है और यह कारवाई लगातार चल रही है और जहां तक याद कर पा रहे हैं इसकी लगभग 50 से ऊपर प्रॉपर्टी जप्त की जा चुकी है पुलिस और भी खगाल रही है कि इसके पास और कहा कहा बेनामी संपत्ति है।
जिसे भविष्य में कार्रवाई पूर्ण की जाएगी l पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी पूर्ण किया जाएगा आज फतेहगढ़ में कार्यवाही हो रही है मोहम्मदाबाद में होगी और पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्र में पूरे जनपद में इसकी संपत्तियां कुर्क की गई है l पता लग रहा है कि इस तरह से अपराध से जो भी संपत्ति अर्जित करेगा उसकी संपति गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क की जाएगी l
एसपी ने कहा कि अपराध मुक्त समाज देने का शासन का और सरकार का मंशा है l कुर्की के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह ,थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा अमोद कुमार, सदर तहसीलदार श्रीमती विश्व पांडे लेखपाल गौरव अग्निहोत्री, शहर कोतवाल भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा l
Nov 27 2023, 16:20