कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मौसम का मिजाज खराब के बाद भी गंगा स्नार्थियों की रही भीड़
फर्रुखाबाद । मां भागीरथी के तट पांचाल घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाकर मनौती मांगी । फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग बरेली मार्ग शाहजहांपुर मार्ग और इटावा मार्ग पर वाहनों के लंबे जाम लगने के बावजूद भी आस्था का सैलाब गंगा तट की ओर बढ़ता रहा । सुबह से ही आसमान पर धुंध और बादल छाए रहने से मौसम खराब रहा इसके बावजूद भी गंगा के स्नानर्थियों की किसी भी तरीके की कमी नहीं हुई बल्कि भीड़ गंगा की ओर आती रही भीड़ और वाहनों को रोकने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस और सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे ।
मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करवाया जिससे आने आने वाली वाहन आसानी से निकल सके और किसी भी तरीके का जाम न लग सके, यही नहीं पुल से लेकर दोनों साइड में यातायात पुलिस प्रभारी और सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग करते रहे इसके बावजूद भी कई बार जाम की स्थिति रही जिसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी ।
पांचाल घाट गंगा तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही । दक्षिणी घाट व उत्तरी गंगा घाट पर सुबह तीन बजे से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे थे । शाम से ही इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर सहित कई जनपदों के लोग पांचाल घाट पहुंचने लगे थे कहावत है कि इस दिन किए गंगा स्नान से पूरे वर्ष भर गंगा स्नान करने के समान फल प्राप्त होता है ।
सिविल पुलिस के साथ एक फ्लड पीएसी भी मुस्तैद की गई है जो चेतावनी झंडी के अंदर नहाने कि लोगों को हिदायत दी जा रही है । सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने सुबह तड़के गंगा तट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । फ्लड पी ए सी के साथ स्थानीय गोताखोर भी लगाए हैं जिससे गहरे पानी में लोग ना जाएं इसके लिए चेतावनी पोस्ट के साथ अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों, चोर उचक्कों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस पुलिस बल तैनात किया गया है । महिला पुलिस भी लगाई गई है । उन्होंने कहा कि रूट डायवर्जन का शतप्रतिशत पालन करवाया जा रहा है । जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह कोई दिक्कत न हो।
Nov 27 2023, 16:09