मंडलआयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिए
फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में द्वितीय अभियान तिथि को रोल प्रेक्षक / आयुक्त कानुपर मण्डल द्वारा 194-फर्रुखाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-128, 129 व 130 राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगढ़, मतदेय स्थल संख्या-123, 124, 125 126 व 127-म्युनिरिपल इण्टर कालेज, फतेहगढ़ तथा 195-भोजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या-245-प्रा०पा० कमालगंज, 246, 247, 248 व 249-जू० हाई स्कूल कमालगंज, 250 व 251-कन्या जूनियर हाई स्कूल कमालगंज तथा मतदेय स्थल संख्या-320 व 321-प्रा०पा० रजीपुर का भ्रमण किया गया।
आयुक्त द्वारा समस्त बी०एल०ओ० को निर्देशित किया गया कि ऐसे मतदाता जो 24 वर्ष से अधिक आयु के हैं उनका नाम प्रारूप-8, प्राप्त कर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाये।
किसी भी महिला / दिव्यांग एंव अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से अवशेष न रहे। निर्वाचक नामवली में जेण्डर रेशियो को मानक के अनुरूप लाये जाने हेतु 18-19 आयु वर्ग के समस्त मतदाता, महिला मतदाताओं के नाम अधिकाधिक सम्मिलित किये जाने, निर्वाचक नामावली में मार्ड इलेक्टर, दिव्यांग मतदाता, थर्ड जेण्डर इत्यादि का शत-प्रतिशत चिन्हांकन किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
आयुक्त द्वारा सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वह निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एंव लगन के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन कराते हुए प्रत्येक विशेष अभियान तिथियों में बी०एल०ओ० / सुपरवाइजरों / पदभिहित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
Nov 27 2023, 13:16