/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz झारखंड कराटे एसोसिएशन द्वारा चौथा नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन Jamshedpur
झारखंड कराटे एसोसिएशन द्वारा चौथा नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन

जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो मून सिटी स्थित झारखंड कराटे एसोसिएशन द्वारा चौथा नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिसमें लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी विकास सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी महिला सशक्तिकरण पर काफी जोर दिए हुए हैं। जिसका परिणाम आज हमें यहां देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस चैंपियनशिप में लड़कों से ज्यादा लड़कियां भाग ले रही है। अब लड़कियां अबला नहीं सबला बन गई है और वह अपनी शक्ति को पहचान रही है।

 वहीं कराटे चैंपियनशिप के संयोजक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस चौथे नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उड़ीसा, बिहार, बंगाल और झारखंड के लड़के एवं लड़कियां भाग ले रहे हैं। यह आत्मरक्षा का एक सबसे बढ़िया साधन है और मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि इस चैंपियनशिप में लड़कियां काफी उत्साह पूर्वक भाग ले रही है। अपनी आत्मरक्षा कैसे की जाए, यह पूरे आत्मविश्वास से प्रदर्शित कर रही है।

 वहीं महिला प्रतिभागी के रूप में अनुष्का और सान्या बताती है कि हम काफी कम उम्र से कराटे सीख रहे हैं और यह सभी लड़कियों को सीखनी चाहिए। इसे सीखने के बाद हम कहीं भी आ जा सकते हैं और किसी भी खतरे से निपट सकते हैं।

महानगरों की तर्ज पर लौहनगरी जमशेदपुर में भी शनिवार को किया गया कैट शो का आयोजन

जमशेदपुर: महानगरों की तर्ज पर लौहनगरी जमशेदपुर में भी शनिवार को कैट शो का आयोजन किया गया. झारखंड में पहली बार आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी बिल्लियों के साथ हिस्सा लिया. 

फ्लाइंग वर्ल्ड के द्वारा आयोजित कैट शो में विभिन्न ब्रीड की बिल्लियां देखने को मिली, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही. यहां पर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न प्रजाति के बिल्लियों को देखने के लिए पहुंचे. बच्चे ही नहीं हर उम्रदराज लोग सजी-धजी बिल्लियों को देखने के लिए उत्सुक नजर आए.

इस आयोजन में 8 से 10 प्रकार के नस्ल की बिल्लियां शामिल हुई. जिसमें पर्शियन, साइबेरियन, हिमालय, इंडियन और मैंकून जैसे ब्रीड की बिल्लियों ने शो में भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन मानगो के एक होटल में किया गया, जिसमें राज्य भर से 120 बिल्लियों ने भाग लिया. फिल्म अभिनेत्रियों के नाम पर इनमें से कई बिल्लियों के नाम रखे गए थे. 

बिपाशा, दीपिका, एवं शिल्पा नाम की बिल्लियां कैट शो का हिस्सा थी, जिन्होंने रैंप पर वॉक कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. 

वैसे तो आपने सुना ही होगा की अगर बिल्ली रास्ता काट दे तो लोग अपनी दिशा ही बदल देते हैं, मगर अब बदलते जमाने के साथ लोगों की विचारधाराए भी बदल रही है. लोग अब बिल्लियों को कुत्ते की तरह ही पाल रहे है, और तो और बिल्लियां अब तो घर की अहम सदस्य बनी हुई है. इस कैट शो के जरिए आयोजक बिल्ली पालक को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसमें शामिल लोगों ने इस खूबसूरत दृश्य को अपने मोबाइल में भी कैद किया. इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए आयोजक समिति के सदस्य आसिफ खान ने बताया कि इसका उद्देश्य बिल्ली पालक को जागरूक करना है. दो दिवसीय इस आयोजन में बिल्लियों की बॉडी साइज, हेड साइज, पाश्चर और ब्यूटी के अलावा गतिविधि के दम पर जज किया जाएगा. जीतने वाले को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी और एक साल तक फ्लाइंग वर्ल्ड के द्वारा नि:शुल्क फूड दिया जाएगा. उसी के साथ हर एक कैट को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी.

जमशेदपुर: स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में 5 दिनों तक चलने वाला बाल मेला संपन्न

जमशेदपुर: स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में 5 दिनों तक चलने वाला बाल मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस बाल मेले में बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने, जीवन का लक्ष्य, जीवन में खेलकूद का महत्व, समाज को लीड करने समेत कई पहलुओं पर चर्चा हुई.

जमशेदपुर: पुलिस ने तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल छह अपराधियों कों किया गिरफ्तार,उनके पास से चोरी का सामान बरामद

जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर सफलता लगी है जहाँ पुलिस ने तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल छह अपराधियों कों गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने हथियार एवं चोरी के कई सामानो कों जब्त भी किया है.

जानकारी देते हुए जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया की विगत 23 नवम्बर को पुलिस कों गुप्त सुचना मिली थी की साकची थाना क्षेत्र स्थित साकची गौशाला मैदान के पास क्वार्टर मे कुछ अपराधी किसी बड़े अपराध कों अंजाम देने की योजना बना रहें हैं, पुलिस ने त्वरित रूप से टीम गठित कर वहां छापेमारी की जहाँ से पुलिस ने जितेश कुमार, रवी उपाध्याय एवं राहुल साहू नामक तीन अपराधी कों गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने तीन लोडेड पिस्टल एवं मैगजीन समेत भारी मात्रा मे गोली कों जब्त किया है, इन अपराधियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है.

वहीं 23 नवम्बर को ही परसुडीह थाना क्षेत्र मे घटित हुए मोबाइल छीनतई मामले मे अभिषेक मिंज नामक अपराधी कों गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, जबकि इस मामले मे एक अपराधी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, गिरफ्त मे आये अपराधी के पास से दो मोबाइल समेत घटना मे प्रयुक्त स्कूटी कों भी बरामद किया गया है, अपराधी का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है.

 वहीं बाग़बेड़ा थाना क्षेत्र मे विगत दिनों प्रमोद साव नामक व्यक्ति के घर हुए चोरी के मामले मे भी पुलिस ने दो अपराधी दीप शर्मा एवं राहुल राजभर कों गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है, इनके पास से पुलिस ने चोरी किये गए सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किये हैं, इन दोनों ही अपराधियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज का डायमंड जुबली समारोह का आयोजन 24 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक किया जा रहा है

1961 से पास आउट 700 डॉक्टर इस समारोह में लेंगे भाग ,एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां भी होगी शामिल

जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज का डायमंड जुबली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 24 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक यह समारोह आयोजित की जाएगी । इस समारोह में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले वैसे6 डॉक्टर जो झारखंड और दूसरे राज्यों में रह रहे हैं और जो विदेशों में जाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं । वैसे लगभग 700 डॉक्टर इस समारोह में भाग लेंगे ।

वहीं इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के डॉक्टर संतोष गुप्ता ने कहा इस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 5 की माँ भी इस समारोह में शामिल होगी। जहां सभी डॉक्टर एक दूसरे से अपनी एक्सत5पीरियंस शेयर करेंगे।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एसयूसीआई ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर गुरुवार को एसयूसीआई जमशेदपुर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा और उपायुक्त के नाम 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

इसमें जमशेदपुर शहरी के अलावा चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला पोटका और डुमरिया के भी कार्यकर्ता शामिल हुए. सौंपे गए मांगपात्र के जरिए इन्होंने शहर में दिन के वक्त भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले अनाज प्रतिमाह मुहैया कराने, मनरेगा के तहत प्रतिदिन ₹500 और साल में 200 दिन का रोजगार दिए जाने, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बहाली करने, धान का सरकारी दर ₹3000 प्रति क्विंटल करने एवं लैंपस के माध्यम से धान खरीद की प्रक्रिया76 को सुगम बनाने, अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों को स्टाइपेंड देने हाथियों के सुरक्षा के मद्देनजर एलिफेंट कॉरिडोर का निर्माण करने, आवारा पशुओं का आतंक रोकने और जमशेदपुर में पार्किंग के मनमानी शुल्क पर रोक लगाए जाने की मांग की है.

जमशेदपुर: ईस्ट प्लांट बस्ती में एक पार्टी के कथित नेता द्वारा खुलेआम युवक को गोली मारने को लेकर बस्ती वासी एकजूट,एसपी से लगाया न्याय की गुहार

जमशेदपुर के ईस्ट प्लांट बस्ती में एक पार्टी के कथित नेता द्वारा खुलेआम युवक को गोली मारने के बाद लोग दहशत में हैं। बस्तीवासी ने एससपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि इस मामले के तीन आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, एक और जल्द होगा सलाखों के पीछे,उसका बंदूक का लाइसेंस भी होगा रद्द।

गोली लगने से घायल युवक की स्थिति अब भी नाजुक है, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार।

जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ईस्ट प्लांट बस्ती में बीते 17 नवंबर को हुए गोली चालने की घटना में घायल युवक प्रवेश कुमार की स्थिति नाजुक बनी हूयी है। उसका इलाज कोलकाता के इंस्टिट्यूट ऑफ़ न्यूरोसाइंस अस्पताल में चल रहा है। इधर घटना के बाद बस्ती में वीडियो में दहशत का माहौल है । वहीं युवक के इलाज में हो रहे खर्च का वहन करने में परिजन सक्षम नहीं है। इन सभी मांगों को लेकर गुरुवार को बस्ती वासी एकजुट होकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और एसएसपी से मिलकर उक्त पार्टी के नेता सत्यनारायण गौड़, हरिकिशन गौड़, मोहित गौड़ और ऋषि राज सिंह के दहशत से मुक्ति दिलाने एवं परिजनों को आर्थिक मदद की मांग की है।

बता दें कि पार्किंग को लेकर मामूली कहा सुनी के बीच उक्त व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी बंदूक से प्रवेश कुमार को गोली मार दी थी। ।जिसमें हरिकिशन गौड़, मोहित गौड़ और ऋषिराज सिंह ने सहयोग किया था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। बस्ती वासियों ने बताया कि उक्त के द्वारा आए दिन लाइसेंसी हथियार का खौफ दिखाकर और एससी-एसटी के नाम पर केस करने की धमकी देकर बस्ती वासियों का भयादोहन किया जाता है। जिससे बस्ती वासी भयाक्रांत हैं. इस संबंध में एसपी कौशल किशोर ने बताया कि घटना के तीन आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं।

एक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं हथियार का लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा कर दी गई है. जल्द ही हथियार का लाइसेंस रद्द हो जाएगा । साथ ही उन्होंने बस्ती वासियों को भरोसा दिलाया, कि पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

बर्मामाइंस इस्प्लांट बस्ती फायरिंग में घायल प्रवेश कुमार के परिजनों से मिले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर: बर्मामाइंस इस्प्लांट बस्ती के फायरिंग में घायल प्रवेश कुमार के परिजनों से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की मुलाकात, एसएसपी किशोर कौशल से की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, कोलकाता न्यूरो साइंस के डॉक्टर से बेहतर ईलाज हेतु किया आग्रह।

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बर्मामाइंस क्षेत्र स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती में झामुमो नेता द्वारा फायरिंग में घायल प्रवेश कुमार के परिजनों से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुलाकात की। कुणाल षाड़ंगी ने घटना की पूरी जानकारी लेकर परिवारजनों का हौसला बढ़ाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने कोलकाता न्यूरो साइंस के डॉक्टर से फ़ोन पर बात करते हुए शीघ्र बेहतर इलाज करवाने का आग्रह किया।

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल से भी बात कर गोली चालन में संलिप्त फरार अभियुक्त के अविलंब गिरफ्तारी का आग्रह किया। उन्होंने युवा प्रवेश कुमार के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे स्वयं और भाजपा संगठन उनके साथ खड़ी है।

इस मामले में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर बिना किसी संकोच के उनसे संपर्क करें। उन्होंने परिवारजनों को इलाज में आर्थिक सहयोग हेतु जरूरी पहल करने की बात कही। कहा कि घटना में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे कि भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना घटित ना हो और क्षेत्र में भय का वातावरण पैदा ना हो।

ज्ञात हो कि 18 नवंबर को बस्तीवासियों के साथ हुए विवाद के बाद झामुमो नेता ने अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिससे गोली वहां मौजूद प्रवेश के सिर पर जा लगी। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल प्रवेश को बेहतर इलाज के लिए पिछले दिनों कोलकाता के न्यूरो साइंस अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

33000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के बाद हाथियों को हुआ पोस्टमार्टम


जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के ऊपर बांदा जंगल में 33000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के बाद आज पांचो हाथियों को पोस्टमार्टम किया गया।

 वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता अपनी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि बरसों पुरानी 33000 बोर्ड के तार खींचे गए हैं 50 साल पुराना होने के कारण 33000 वोल्ट तार के टावर की दूरी लंबी है जिससे तार झूल रहे हैं यह तार से hclआईसीसी कंपनी को बिजली जाती है इसकी देखरेख भी hcl आईसीसी करती है निरीक्षण में पाया गया कि टावर की दूरी कम है और इसे दुरुस्त किया जाएगा।

 पोस्टमार्टम के दौरान वन विभाग की डीएफओ ममता प्रियदर्शनी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है इससे पहले चाकुलिया में दो हाथी और फिर मुसाबनी पांच हाथी के मौत से वन विभाग गंभीर है और यह माफी लायक नहीं है।

 पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने सभी हाथियों को दफनाया जिसके बाद उसे पर पीपल का पौधा रोपण कर पूजा अर्चना कर सभी को नमन किया गया इस मौके पर घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक समेत अधिकारी मौजूद रहे।

मुसाबनी में पांच हाथियों की बिजली करंट से मौत पर बिफरे पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी

 कहा - डीएफओ की भूमिका केवल फ़ोटो खिचवाने और मुआवजे की घोषणा तक हो गयी सीमित, केंद्रीय वन मंत्री एवं सीएम से की हस्तक्षेप की माँग

पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत मुसाबनी में बिजली करंट की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत हो गई है. यह घटना वन विभाग और बिजली विभाग की लापरवाही और असंवेदनशीलता पर एकबार फ़िर सवाल खड़े कर रही है.

 झारखंड में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा भड़क गई है. क्षेत्र में लगातार ऐसे मामले सामने आने पर उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ दिया है. भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने हाथियों के मौत पर संवेदना व्यक्त किया है. 

भाजपा प्रवक्ता ने डीएफओ ममता प्रियदर्शी की कारीसंस्कृति पर गंभीर सवाल खड़ा किया. उन्होंने ऐसी घटनाओं के पीछे वन विभाग और विद्युत विभाग के मध्य समन्वय के घोर अभाव और फील्ड वर्क की नगण्य स्थिति को मुख्य कारक बताया है. 

पूर्व विधायक का आरोप है कि डीएफओ की भूमिका हाथियों की मृत्यु के बाद महज फ़ोटो सेशन करने और मुआवजा बाँटने तक सीमित है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा अश्विनी वैष्णव से मामले में संज्ञान लेकर जाँच कमिटी के गठन की माँग रखी है.

 कुणाल षाडंगी ने अपने इस आक्रामक ट्वीट में डीएफओ की भूमिका पर कई सवाल उठाये है. उन्होंने पूछा है कि इससे पहले भी हाल ही में चाकुलिया में दो हाथियों की बिजली करंट से मौत हुई थी. घटना के बाद से अबतक एलिफेन्ट कॉरिडोर में ऐसी वारदात पर अंकुश लगे इसके लिए जिला वन पदाधिकारी ने बिजली विभाग के संग समन्वय और संयुक्त निगरानी हेतु कौन से कार्य किये हैं इसकी जाँच जरूरी है. उन्होंने जिला उपायुक्त के स्तर से भी घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है. कुणाल की ट्वीट के बाद हड़कंप मच गई है.