एफएसडीए टीम ने लिए 21 नमूने जांच में फेल, मुकदमे की तैयारी
फरुर्खाबाद ।आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा जाँच के लिए लिए नमूनों की माह-अक्टूबर में प्राप्त जाँच रिपोर्टों में 21 नमूने नमूने प्रयोगशाला में फेल होने की रिपोर्ट आई है उन्होंने कहा कि इन सभी कारोबारी के खिलाफ अपर जिलाधिकारी न्यायालय में बाद दायर किया जाएगा ।
द सिखलाईट इन्फैन्ट्री रेजीमेन्ट सेन्टर, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स पिण्ड पंजाबी रेस्टोरेन्ट विक्रेता कुंज बिहारी पुत्र जगदीश प्रसाद व प्रदीप कुमार अग्रवाल पुत्र रामराज अग्रवाल से संग्रहित खाद्य पदार्थ खोया का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। निकट गनपति कोल्ड स्टोरेज, मोहम्मदाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान बनास कांठा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव लिमिटेड रोहन जयेश कुमार पुत्र जयेश कुमार राजगोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दुध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
मोहल्ला नोनियमगंज, कायमगंज पर मोटरसाइकिल खाद्य कारोबार कर्ता ठाकुर उर्फ उदयपाल पुत्र रामपाल सिंह से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
जोगराज स्ट्रीट,स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मिस्टर एण्ड मिसेज चॉप विक्रेता देवांश अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। सुदामानगर, नेहरू रोड, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मीनाक्षी फूड्स विक्रेता योगेश रस्तोगी पुत्र गणेश रस्तोगी से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
इटावा-बरेली हाइवे, अमेठी कोहना, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान टाउन टेबल विक्रेता अभिषेक शुक्ला पुत्र प्रमाद कुमार शुक्ला से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।मोहल्ला गाडीखाना, फतेहगढ़, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान न्यू ब्लू हैवन रेस्टोरेन्ट विक्रेता आमिर खान पुत्र इरशाद खान व खालिद खान पुत्र इरशाद खान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
सेन्ट्रल जेल चैराहा, फतेहगढ़ स्थित खाद्य र्प्रतिष्ठान अभय कैटर्स विक्रेता संजय गुप्ता पुत्र रामनरेश व सत्यम गुप्ता पुत्र रामनरेश से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।बेवर रोड, भोलेपुर स्थित खाद्य र्प्रतिष्ठान स्ट्रीट वॉक कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट (विक्रेता/मालिक-रिपुदमन सिंह चैहान पुत्र संजय सिंह चैहान) से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
पुलिस लाइन के सामने, नवदिया, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान नव्या रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल विक्रेता अवनीश मिश्रा पुत्र जगत नारायण मिश्रा व जगत नारायण मिश्रा पुत्र झाऊलाल मिश्रा से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।सेन्ट्रल जेल रोड पाल नगला, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स यश कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट विक्रेता सत्येन्द्र प्रताप सिंह पुत्र गिरीश चन्द्र से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
जाफरी, एल0आई0सी0 आफिस के पास, कचेहरी रोड, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स देव रेस्टोरेन्ट विक्रेता सुबोध कुमार पुत्र सियाराम व ममता सनेही पत्नी गौरव कुमार से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। निकट पॉलीटेक्निक कालेज बेवर रोड, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स होटल रामा पैलेस विक्रेताउमेश चन्द द्विवेदी पुत्र शिवलखन लाल द्विवेदी व रामा द्विवेदी पत्नी उमेश चन्द द्विवेदी से संग्रहित खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
बेवर रोड, किदवई नगर, मोहम्मदाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स जे0के0 किराना स्टोर विक्रेता सलीम खान पुत्र जमा खान से संग्रहित खाद्य पदार्थ काली मिर्च का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।चाचूपुर जटपुरा, तहसील अमृतपुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान विक्रेता महाराम पुत्र रामनिवास से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
नोनिमगंज, कायमगंज स्थित पर मोटरसाइकिल (विक्रेता/मालिक-सर्वेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
रेलवे रोड कायमगंज स्थित खाद्य र्प्रतिष्ठान कृष्णा ट्रेडर्स विक्रेता अनिल कुमार पुत्र जागेश्वर दयाल गुप्ता से संग्रहित खाद्य पदार्थ साबुत धनिया का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। बरेली हाइवे, निकट चाचूपुर मोड़,स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स कान्हा की रसोई एण्ड रेस्टोरेन्ट विक्रेता सूरज पुत्र सुनील व सौरभ चतुवेर्दी पुत्र अश्वीन कुमार चतुवेर्दी से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
कटिया रोड, कम्पिल, कायमगंज, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान नव्या ट्रेडर्स नीटू पाल पुत्र मुन्ना लाल व अनिल कुमार पुत्र मुन्ना लाल) से संग्रहित खाद्य पदार्थ गेंहूँ का आटा का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।गणपति कोल्ड स्टोरेज के कैम्पस में मोहम्मदाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स बनास कांठा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव मिल्क प्रोड्यूस यूनियन लि0 (विक्रेता/मालिक-रोहन जयेश कुमार पुत्र जयेश राजगोर व फर्म बनास कांठा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव मिल्क प्रोड्यूस यूनियन लि0) से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
किराना बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान गौरव दीक्षित पुत्र अशोक कुमार दीक्षित व अशोक कुमार दीक्षित पुत्र बुद्धसेन दीक्षित) से संग्रहित पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित खाद्य कारोबार को नोटिस प्रेषित की जा चुकी है। नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति दी जायेगी। वाद सम्बन्धित खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की कोर्ट में दायर किये जायेगें।
Nov 26 2023, 20:03