/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।* sultanpur
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 23 नवम्बर/ जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उक्त बैठक में बिरसिंहपुर स्थित जिला पंचायत की दुकानों का बकाया किराया न देने की स्थिति में आर0सी0 की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में सभा को अवगत कराया गया कि मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि आर0सी0 की कार्यवाही अभी स्थगित रखी जाय। इस सम्बन्ध में मा0 विधायक द्वारा माह दिसम्बर, 2023 के प्रथम सप्ताह में बैठक हेतु समय निर्धारित किया गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध पार्किंग संचालित किये जाने एवं शहर के विभिन्न जगहों पर लोडिंग अनलोडिंग के नाम पर वसूली से सम्बन्धित विषय पर व्यापारियों द्वारा एक कमेटी गठित करने के लिये मांग की गयी। बैठक में व्यापारियों द्वारा गोपालदास पुल के बन्द हो जाने पर शहर में जाम व यातायात से होने वाली असुविधा के सम्बन्ध में यह मांग की गयी कि शहर में ई-रिक्शा अपने रूट पर ही चलें एवं चौक आदि क्षेत्रों में न घुसें। नगर पालिका एवं यातायात विभाग से सम्बन्धित इन सभी मामलों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदया द्वारा नगर पालिका, यातायात विभाग एवं व्यापारियों की एक संयुक्त कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में व्यापारियों द्वारा सभा को अवगत कराया गया कि कुछ व्यापारियों द्वारा बिजली का प्रयोग बहुत कम है, परन्तु फिर भी बिजली बिल अत्यधिक आ रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया था कि यथासम्भव बिजली की रीडिंग भवनस्वामी की उपस्थिति में ही नोट किया जाये एवं जिनके बिजली के बिल में रीडिंग गलत आने से बिजली बिल अत्यधिक आ रहा है, उनकी रीडिंग सही करायें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त राज्य कर, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सहायक अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, लीड बैंक प्रतिनिधि अवर अभियन्ता जिला पंचायत, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मण्डी पर्यवेक्षक मण्डी समिति, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
*भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित शुक्रवार को पार्टी के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा*
*काशी,अवध एवं गोरखपुर क्षेत्र के 100 नगर पंचायत अध्यक्ष लेंगे प्रशिक्षण*

सुल्तानपुर,शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी,प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा।बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी ताकत से जुट गई है.शुक्रवार 24 नवम्बर को पार्टी के पयागीपुर स्थित जिला कार्यालय पर काशी, गोरखपुर एवं अवध क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्षों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगेगा।गुरूवार को पार्टी जिला कार्यालय पर तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए व्यवस्था बैठक आयोजित हुई।काशी क्षेत्र के महामंत्री व प्रशिक्षण प्रमुख सुशील त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में काशी,गोरखपुर व अवध क्षेत्र के लगभग 100 भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 10:00 बजे उद्घाटन सत्र को भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा संबोधित करेगें।दूसरा सत्र 11:45 बजे राम प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री व तीसरे सत्र को त्रयम्बक त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष संबोधित करेंगे। समापन सत्र धर्मपाल सिंह प्रदेश महामंत्री संगठन संबोधित करेगें।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के संयोजकत्व में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हो रहा है।भाजपा कार्यकर्ता 9:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का अमहट चौराहे पर जोरदार स्वागत करेंगे।इसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत होगा।व्यवस्था को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,प्रवीन कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार आर्या,ज्ञान प्रकाश जायसवाल,संजय सिंह त्रिलोकचन्दी सहित जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है।
*उच्चाधिकारियों को गुमराह कर जन शिकायतों का निस्तारण कर रहे है अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुल्तानपुर*
*उच्चाधिकारियों को गुमराह कर जन शिकायतों का निस्तारण कर रहे है अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुल्तानपुर*

जनपद में जहाँ एक तरफ जिलाधिकारी सभी बिभागो को एक जगह बैठाकर एक नए तरीके से जनता की समस्या का समाधान करा रही है वहीँ जनपद के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शिकायत का समाधान करने में असफल नजर आ रहे है ब्लॉक पीपी कमैचा के ग्राम पंचायत घमहा को जोड़ने हेतु सन 2000 में सांसद निधि से सड़क निर्माण कराया गया था दुर्भाग्य उस सड़क का जिसे आज तक जिला पंचायत रिपेयर नही करा पाया जिस हेतु कई बार जिला पंचायत में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई जिसमें जिला पंचायत बिभाग बिभागीय नोटशीट उपलोड कर शिकायत का निस्तारण कर दिया ओ भी जब कमिश्नर का आदेश हुआ कि आदेश अपलोड करें उक्त नोटशीट में यह बताया गया कि उक्त मार्ग पुनर्निर्माण की श्रेणी में है इसलिए नही किया जा सकता जिसे मौखिक रूप से शिकायत करता और ग्रामीण अभियंत्र बिभाग को बता दिया गया है जबकि बर्तमान में ग्रामीण अभियन्त्रण बिभाग के सड़को को ठीक कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायत को दे दी गई है ।अब देखना ये है कि जनपद की तेज तर्रार जिलाधिकारी उक्त शिकायत का निस्तारण कैसे कराती है।
*सैकडों मरीजों को मिला निःशुल्क ईलाज उपचार,जांच,दवाएं और स्वास्थ संबधी परामर्श:डाॅ.ओपी चौधरी*
*एक ही स्थान पर बच्चें,बुढे़ और युवाओं को समस्त चिकित्सीय सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होने से मरीजों को आसानी होती है:डाॅ.एसके गोयल*

सुलतानपुर,शहर के गभडिया स्थित मार्डन पब्लिक स्कूल में एक मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने फीता काटा,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने उपस्थित गणमान्य व विद्यालय के बच्चों,शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहाकि सरकार आमलोगों के बेहतर स्वास्थ के लिए नित नई योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ देने के लिए स्वास्थ विभाग लगातार अभियान चलाकर पीएचसी/सीएचसी पर व ऐसे निःशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों की समस्त प्रकार की जांच, ईलाज तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है।

विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहाकि ऐसे शिविर के आयोजन से एक ही स्थान पर मरीजों को समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है।इससे कम समय में हम मरीजों की जांच,उपचार और परामर्श के साथ उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी करते है।डाॅ.गोयल ने कहाकि ऐसे शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.लालजी ने कहाकि सीएमओ डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी के निर्देश पर विभाग समस्त स्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनियां आदि की जांच व एंटी लार्वा की फांगिग अभियान चलाया जा रहा है।निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सुप्रसिद्व फीजीशियन डाॅ.मनीष यादव,बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ.एलके मिश्रा,फीजीशियन डाॅ.अमूल्य,डाॅ.शुभम ने सैकडों मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं व परामर्श दिया।

लैब टैक्निशियन द्वारा दर्जनों मरीजों की सैम्प्लिंग की,फार्माशिस्ट द्वारा मरीजों को दवाएं वितरित की गई।मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व शिक्षकों द्वारा सीएमओ,सीएमएस,डिप्टी सीएमओ व शिविर में शामिल सभी डाक्टरों का आभार जताया।
*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान*
*सुलतानपुर*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान फेज-4.0*

*समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत बाजारों, प्रमुख मार्गो, स्कूल/कॉलेजों आदि पर चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक* *थाना क्षेत्र में उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में किया गया जागरुक* जनपद के सभी थानों द्वारा उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं/बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत आज दिनांक-23.11.2023 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में विद्यालयों में जाकर उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेज,कोचिंग संस्थानों,मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
*मेनका गांधी 25 नवम्बर को पंत स्टेडियम में 212 दिव्यांगो को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल 1243 दिव्यांगों को 2361 कृत्रिम सहायक उपकरण करेंगी वितरण*
सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र दौरे पर शुक्रवार 24 नवम्बर को पहुंच रही है। श्रीमती गांधी 25 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे पंत स्टेडियम में 212 दिव्यांगो को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल सहित कुल 1243 दिव्यांगों को 2361 कृत्रिम सहायक उपकरण वितरित करेंगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पंत स्टेडियम परिसर में परियोजना निदेशक केके पांडेय,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता शशीकांत पाण्डे, सूचना अधिकारी धीरेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी आदि ने एलिम्कों टीम के साथ तैयारी का जायजा लिया।आपको बता दे सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एलिम्कों की विशेषज्ञ टीम ने 22 जून से 28 जून तक पांच तहसीलों व जिला पंचायत परिसर में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर लगाकर दिव्यांग लाभार्थी चयनित किये थे। इसी क्रम में 25 नवम्बर को सांसद श्रीमती गांधी 212 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, 533 ट्राई साइकिल,75 कान की मशीन,214 फोल्डिंग व्हील चेयर सहित कुल 1243 दिव्यांगों को 1 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत के 2361 सहायक उपकरण का वितरण करेंगी। श्रीमती गांधी तीन दिवसीय दौरे के दौरान संसदीय क्षेत्र में 26 नवम्बर को 2:30 बजे तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 25 एवं 26 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से 9:30 बजे तक जनता दरबार के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।
*करौंदीकला ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार गौतम के खिलाफ अविश्वास*
सुल्तानपुर,करौंदीकला ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार गौतम के खिलाफ अविश्वास, कुल 48 में से 36 बीडीसी सदस्य सामूहिक इस्तीफा देने पहुंचे ब्लाक। खंड विकास अधिकारी करौंदीकला ज्ञानेंद्र मिश्र की मौजूदगी में प्रमुख विनोद गौतम को सामूहिक इस्तीफा, प्रमुख मुर्दाबाद के लिए सदन में नारे। पंचायत भवन में महिला एवं पुरुष बीडीसी सदस्य कर रहे गुस्से का इजहार। प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र पर भष्टाचार, बीडीसी सदस्यों से गाली गलौज करने, असलहा लगाकर डराने धमकाने और निधि के दुरुपयोग का इल्जाम।
*मिशन -2024 में हर बूथ पर खिलाना होगा कमल : मीना चौबे*


*नये व छूटे मतदाता बनाने के लिए भाजपा चलाएगी घर-घर संपर्क अभियान*

सुल्तानपुर।मिशन- 2024 में हर बूथ पर कमल खिलाना होगा।इसके लिए कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुट जाए।पार्टी वोटर महाभियान के तहत नये व छूटे वोटर बनाने के लिए 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक घर - घर संपर्क अभियान चलायेगी।यह बाते भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे ने पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वोटर चेतना महाअभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा पार्टी ने हर बूथ पर 50 प्रतिशत से आधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है।इसके लिए हर बूथ पर जाकर जमीनी स्तर पर काम करना है।उन्होंने आगामी 26 तारीख को हर बूथ व सेक्टर पर मन की बात सुनने का आह्वान किया।मन की बात के क्षेत्रीय संयोजक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।जिले के सभी 26 मण्डल अध्यक्ष हर बूथ पर मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए रणनीति बना ले।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा ने बैठक की प्रस्तावना रखी और आये हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।उन्होंने जिला प्रभारी को आश्वस्त किया कि जनपद पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए हर अभियानों व कार्यक्रमों में हमेशा प्रथम स्थान पर रहेगा। इसके पहले नवनियुक्त जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री मीना चौबे के प्रथम जनपद आगमन पर एनएच - 56 ढाबा महानपुर में जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप सिंह,नपं अध्यक्ष आनन्द जायसवाल,आनन्द द्विवेदी,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, संजय त्रिलोकचन्दी, संजय सोमवंशी, सुनील वर्मा,शिवाकांत मिश्रा,प्रदीप शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, गोविन्द तिवारी टाड़ा, रामेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र द्विवेदी, जंग बहादुर सिंह, दिनेश चौरसिया आदि ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।वोटर चेतना कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,विधायक राजेश गौतम,सुमन सिंह, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,घनश्याम चौहान,कृपाशंकर मिश्रा,आलोक आर्या, धर्मेंद्र कुमार,आशीष सिंह,विवेक सिंह विपिन,सुभाष चंद्र, भावना सिंह,राम नारायन उपाध्याय, बबिता तिवारी, विनोद सिंह,राजित राम, जगदीश चौरसिया, राजेश सिंह,नरेंद्र सिंह,मनोज मौर्या डॉ राम जी गुप्ता, आज़ादर हुसैन,डावर खान सहित मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी आदि मौजूद रहे।
शादी की एक रात पहले खुशियों में लगे चार चांद, सत्यम ने आईइएस में 34 वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया सुल्तानपुर जिले का मान

सुलतानपुर । खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है । जहां सत्यम श्रीवास्तव का चयन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन में हुआ है,इनकी ऑल इंडिया रैंक 34 है। सत्यम की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर,स्टेला मैरिज कान्वेंट स्कूल सुल्तानपुर में हुई। इन्होंने एचबीटीआई कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की वर्तमान में सत्यम दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, सत्यम श्रीवास्तव अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं अपने शिक्षकों को दिया है। आपको बताते चलें कि शहर के शास्त्रीनगर निवासी सत्यम श्रीवास्तव, जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात कमल श्रीवास्तव के बड़े बेटे हैं। सत्यम श्रीवास्तव का 23 नवम्बर को विवाह भी सम्पन्न होना है। शादी की एक रात पहले IES, 34वीं रैंक हासिल कर लेने से परिवार की खुशियों में चार चांद लग गए हैं। सत्यम के निजी निवास व दूरभाष पर सगे संबंधियों व नगर के सम्मानित जनों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
जनप्रतिनिधि, नोडल अधिकारी, जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया शुभारम्भ

सुलतानपुर ।भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन व तैयारियों के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी/भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप महानिदेशक शैलेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह की संयुक्त अध्यक्षता व जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कटावॉ, विकास खण्ड दूबेपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद सुलतानुपर में विकास भारत संकल्प यात्राह्य का शुभारम्भ सूचना, शिक्षा, संचार (आईईसी) मोबाइल वैन को रवाना कर किया गया।

जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारी/भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का पुष्प गुच्छ व उद्यान विभाग द्वारा थाई अमरूद की डलिया भेंटकर किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व नोडल अधिकारी, डीएम, सीडीओ द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी स्टॉल का अवलोकन किया गया। इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया जा रहा था। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ह्यमेरी कहानी मेरी जुबानीह्य के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों जैसे- बीसी सखी रेखा देवी, बैंक सखी साक्षी देवी, विद्युत सखी किरन जायसवाल, एनआरएलएम से रेखा देवी, कुमकुम देवी व गीता देवी आदि द्वारा योजना के लाभ के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, नुक्कड़-नाटक, नृत्य, लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसी प्रकार धरती कहे पुकार, क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम के अन्तर्गत सेमफोर्ड स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा विकास योजनाओं से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर विधान परिषद सदस्य, नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों जैसे- एनआरएलएम से मशीन, प्रमाण पत्र व साड़ी, एलडीएम से स्वीकृत पत्र के.सी.सी. मुद्रा लोन, चिकित्सा विभाग से आयुष्मान कार्ड लाभार्थी, कृषि विभाग से पीएम किसान सम्मान निधि, महिला कल्याण, उद्यान विभाग, नेहरू युवा केन्द्र से पॉच-पॉच लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज (दिनांक 22.11.2023) से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों यथा- राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एनआरएलएम, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए संतृप्त/लाभांवित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, डीसी मनरेगा अनवर शेख सहित अन्य विभागों के सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रधान सहित आदि उपस्थित रहे।